अपने वीडियो में टेक्स्ट जोड़ना

प्रोजेक्ट बनाने के बाद, YouTube Create के एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करके अपने वीडियो को और शानदार बनाएं. कई भाषाओं में उपलब्ध सैकड़ों Google Fonts इस्तेमाल करके, अपने हिसाब से वीडियो बनाएं.

YouTube Create ऐप्लिकेशन, उन Android फ़ोन पर उपलब्ध है जिनमें कम से कम 4 जीबी रैम मौजूद हो. आने वाले समय में यह ऐप्लिकेशन, दूसरे डिवाइसों पर भी उपलब्ध कराया जा सकता है.

अपने वीडियो में टेक्स्ट जोड़ना

  1. मौजूदा प्रोजेक्ट के टूलबार में टेक्स्ट पर टैप करें.
  2. प्लेन टेक्स्ट या टेक्स्ट इफ़ेक्ट को चुनें.
  3. टेक्स्ट जोड़ने के लिए टाइप करें. टेक्स्ट को फ़ॉर्मैट करने का तरीका यहां जानें.
  4. पूरा होने पर हो गया पर टैप करें.

टेक्स्ट फ़ॉर्मैट करना

  1. अपने प्रोजेक्ट में वह टेक्स्ट लेयर चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है. 
  2. टेक्स्ट में बदलाव करने के लिए, टूलबार में से इन विकल्पों का इस्तेमाल करें:
    • बांटें : टेक्स्ट के दिखने का समय कम करें.
    • एडिट करें : वीडियो में दिखे रहे टेक्स्ट में बदलाव करने के लिए टाइप करें
    • स्टाइल : टेक्स्ट का साइज़, फ़ॉन्ट, कलर, बैकग्राउंड, फ़ॉर्मैट, आउटलाइन या गहरा हिस्सा बदलने के लिए टैब पर टैप करें.
    • ऐनिमेशन : इफ़ेक्ट के दिखने का समय सेट करने के लिए, कोई ऐनिमेशन चुनें और स्लाइडर इस्तेमाल करें. 
  3. टेक्स्ट अपडेट करने के लिए, हो गया पर टैप करें.

वीडियो में किसी टेक्स्ट लेयर की जगह बदलने के लिए, उस पर टैप करके उसे खींचें और वीडियो में अपनी पसंदीदा जगह पर छोड़ें.

टेक्स्ट मिटाना

  1. जिस टेक्स्ट लेयर को मिटाना है उस पर टैप करें.
  2. ट्रैश पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5205038772808354913
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false