वीडियो में ऐनिमेट किए गए एलिमेंट जोड़ना

कोई प्रोजेक्ट बनाने के बाद, YouTube Create के एडिटिंग टूल इस्तेमाल करके अपने वीडियो को और शानदार बनाएं. YouTube Create की लाइब्रेरी में मौजूद स्टिकर, GIF, और इमोजी की मदद से, अपनी स्टोरीज़ मज़ेदार बनाएं.

YouTube Create ऐप्लिकेशन, उन Android फ़ोन पर उपलब्ध है जिनमें कम से कम 4 जीबी रैम मौजूद हो. आने वाले समय में यह ऐप्लिकेशन, दूसरे डिवाइसों पर भी उपलब्ध कराया जा सकता है.

स्टिकर, GIFs, और इमोजी जोड़ना

  1. मौजूदा प्रोजेक्ट के टूलबार में स्टिकर पर टैप करें.
  2. एलिमेंट खोजने या ब्राउज़ करने के लिए, स्टिकर, GIFs, और इमोजी टैब का इस्तेमाल करें.
  3. अपने वीडियो में कोई ग्राफ़िक जोड़ने के लिए उसे चुनें.
इमेज या .gif का साइज़ बदलने के लिए, उसे पिंच या ज़ूम इन करें. इमेज या .gif को फ़्रेम में अपनी पसंदीदा जगह पर लगाने के लिए, उस पर टैप करके खींचें और सही जगह पर छोड़ें.

कॉपीराइट से जुड़ी समस्याओं की शिकायत करना

YouTube Create की .gif लाइब्रेरी में मौजूद .gifs, आपकी खोज के आधार पर या Tenor पर मौजूद पोस्ट से लिए गए हैं.

YouTube Create में कुछ .gifs, Tenor की मीडिया लाइब्रेरी से ली गई हैं. अगर आपको YouTube Create की .gif लाइब्रेरी में कॉपीराइट वाला ऐसा कॉन्टेंट मिलता है जिस पर आपका मालिकाना हक है, तो dmca@tenor.com पर ईमेल भेजकर उसकी शिकायत करें.

ट्रांज़िशन जोड़ना

अगर आपके वीडियो में, वीडियो ओवरले, एलिमेंट या टेक्स्ट जैसे कई एलिमेंट मौजूद हैं, तो वीडियो में दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए, हर एलिमेंट के बीच में ट्रांज़िशन जोड़े जा सकते हैं.

वीडियो में एलिमेंट को ऐनिमेट करने के लिए,

  1. रिकॉर्डिंग में वीडियो ओवरले, ग्राफ़िक या टेक्स्ट लेयर चुनने के लिए, उस पर टैप करें.
  2. टूलबार में ऐनिमेशन पर टैप करें.
  3. ट्रांज़िशन के विकल्प ब्राउज़ करें और ऐनिमेशन की झलक देखने के लिए, उस पर टैप करें.
  4. ऐनिमेशन दिखने की समयावधि सेट करने के लिए, स्लाइडर का इस्तेमाल करें.
    • ध्यान दें: हर ग्राफ़िक के शुरुआती और आखिरी हिस्से को ऐनिमेट किया जा सकता है. अपने ग्राफ़िक के आखिर में ऐनिमेशन जोड़ने के लिए, प्रोसेस पूरी करें टैब का इस्तेमाल करें.
  5. बदलावों को सेव करने के लिए, हो गया पर टैप करें.

ट्रांज़िशन हटाना

  1. सीक्वेंसर में जाकर, जिस ट्रांज़िशन को मिटाना है उसे चुनने के लिए, पर टैप करें.
  2. ट्रांज़िशन हटाने के लिए, रीसेट करें पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16862599147181062375
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false