YouTube Create से वीडियो अपलोड करने में आने वाली समस्याएं हल करना

अगर आपको YouTube Create से वीडियो एक्सपोर्ट या अपलोड करने में समस्याएं आ रही हैं, तो उन्हें हल करने के लिए ये तरीके आज़माएं.

YouTube Create ऐप्लिकेशन, उन Android फ़ोन पर उपलब्ध है जिनमें कम से कम 4 जीबी रैम मौजूद हो. आने वाले समय में यह ऐप्लिकेशन, दूसरे डिवाइसों पर भी उपलब्ध कराया जा सकता है.

वीडियो एक्सपोर्ट करने और लोड होने से जुड़ी समस्याएं

YouTube Create से वीडियो एक्सपोर्ट न होना

कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट को मैनेज करने के लिए, अलग-अलग डिवाइसों में अलग तरह की सुविधाएं होती हैं. इसलिए, अगर आपके डिवाइस में एक्सपोर्ट करने की क्षमता कम है, तो हो सकता है कि आपको वीडियो एक्सपोर्ट करने में समस्याएं आएं.

इन्हें हटाकर देखें:

  • वीडियो लेयर, खास तौर पर वे लेयर जो ओवरलैप कर रही हों. उदाहरण के लिए, अगर प्रोजेक्ट में किसी जगह पर कई लेयर को एक-दूसरे के ऊपर रखा गया हो
  • स्टिकर
  • इफ़ेक्ट
  • ट्रांज़िशन

वीडियो को कम क्वालिटी में एक्सपोर्ट करें:

  • वीडियो को 1080 पिक्सल के बजाय, 720 पिक्सल में एक्सपोर्ट करें

वीडियो एक्सपोर्ट न होना एक आम समस्या है. इसे समय के साथ ठीक कर लिया जाएगा.

सुझाव/राय देने या शिकायत करने और स्क्रीनशॉट सबमिट करने के लिए:

  1. YouTube Create ऐप्लिकेशन पर सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. सुझाव/राय दें या शिकायत करें पर टैप करें.

संगीत या स्टिकर लोड न होने से जुड़ी समस्याएं

खराब इंटरनेट की वजह से, संगीत और स्टिकर लोड होने में ज़्यादा समय लग सकता है. इंटरनेट की स्पीड अच्छी होने पर, इन्हें फिर से लोड करने की कोशिश करें.

वीडियो पब्लिश करने से जुड़ी समस्याएं

YouTube Create से YouTube पर वीडियो अपलोड न कर पाना

सबसे पहले, देखें कि इंटरनेट की स्पीड अच्छी हो.

पुष्टि करें कि आपने YouTube ऐप्लिकेशन डाउनलोड किया हो. YouTube ऐप्लिकेशन को उसी Android “प्रोफ़ाइल” से डाउनलोड किया गया हो जिससे YouTube Create ऐप्लिकेशन डाउनलोड किया गया है. ऐसा न करने पर, वीडियो पब्लिश करने की प्रोसेस पूरी नहीं हो पाएगी.

पक्का करें कि आपने YouTube Create और YouTube ऐप्लिकेशन में एक ही खाते से लॉग इन किया हो.

YouTube Create में एडिट किए गए वीडियो को किसी दूसरे चैनल पर पब्लिश करना

YouTube Create ऐप्लिकेशन में एडिट किया गया वीडियो उस चैनल से अपने-आप जुड़ जाएगा जिसके ज़रिए आपने ऐप्लिकेशन में साइन इन किया है. वीडियो को पब्लिश करने की प्रोसेस शुरू करने के बाद, चैनल बदले नहीं जा सकते.

दूसरे चैनल पर वीडियो पब्लिश करने के लिए:

  1. YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बनाएं उसके बाद वीडियो अपलोड करें पर टैप करें.
  3. YouTube Create में एडिट किए गए उस वीडियो को चुनें जो आपके डिवाइस में सेव है.

या

  1. अपने चैनल से जुड़े खाते में साइन इन करें. अब वहां अपना प्रोजेक्ट बनाएं (YouTube Create में बनाए गए प्रोजेक्ट, आपके खाते से जुड़े होते हैं).

ऐप्लिकेशन मिटाने से जुड़ी समस्याएं

ऐप्लिकेशन मिटाने की वजह से वीडियो हटना

YouTube Create ऐप्लिकेशन को मिटाने या किसी नए डिवाइस पर स्विच करने से पहले, इसमें मौजूद वीडियो को अपने डिवाइस की फ़ोटो गैलरी में एक्सपोर्ट कर लें.

अगर फ़ोन से ऐप्लिकेशन को मिटाया जाता है या कोई नया फ़ोन इस्तेमाल किया जाता है, तो ऐप्लिकेशन में मौजूद सभी प्रोजेक्ट भी मिट जाते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14286905958400194998
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false