YouTube Create पर वीडियो की झलक देखना, उसे अपलोड करना या सेव करना

वीडियो को पूरी तरह से तैयार हो जाने के बाद, सीधे YouTube Create ऐप्लिकेशन से YouTube पर अपलोड किया जा सकता है. एडिट किए गए वीडियो की झलक देखने, उसे सेव करने या अपलोड करने के लिए यहां बताया गया तरीका अपनाएं.

YouTube Create ऐप्लिकेशन, उन Android फ़ोन पर उपलब्ध है जिनमें कम से कम 4 जीबी रैम मौजूद हो. आने वाले समय में यह ऐप्लिकेशन, दूसरे डिवाइसों पर भी उपलब्ध कराया जा सकता है.

YouTube Create पर एडिट किए गए वीडियो की झलक देखना

  1. YouTube Create खोलें और अपने YouTube खाते में साइन इन करें.
  2. अपना पसंदीदा प्रोजेक्ट खोलने के लिए, हाल ही में खोले गए प्रोजेक्ट पेज पर जाकर, प्रोजेक्ट के थंबनेल या नाम पर टैप करें.
  3. प्रोजेक्ट एडिट करने के दौरान, उसकी झलक देखने के लिए स्क्रीन पर मौजूद, चलाएं पर टैप करें.

YouTube Create में एडिट किया गया वीडियो सेव करना

  1. मौजूदा प्रोजेक्ट के दाएं कोने में, ज़्यादा  पर टैप करें.
  2. एक्सपोर्ट करें पर टैप करें.
  3. पसंद के हिसाब से वीडियो क्वालिटी चुनने के लिए, डाउन ऐरो पर टैप करें.
  4. मोबाइल डिवाइस पर अपना प्रोजेक्ट सेव करने के लिए, एक्सपोर्ट करें पर टैप करें.

YouTube Create में एडिट किया गया कोई वीडियो अपने चैनल पर अपलोड करना

  1. YouTube Create में प्रोजेक्ट एडिट करने के दौरान स्क्रीन के दाएं कोने में मौजूद, ज़्यादा  पर टैप करें.
  2. एक्सपोर्ट करें पर टैप करें.
  3. पसंद के हिसाब से वीडियो क्वालिटी चुनने के लिए, डाउन ऐरो और फिर एक्सपोर्ट करें  पर टैप करें.
  4. YouTube पर अपलोड करें पर टैप करें.
  5. वीडियो के टाइटल, ब्यौरा, और थंबनेल जैसी जानकारी जोड़ें.
  6. अपने वीडियो के लिए निजता की सेटिंग चुनें. आपके पास वीडियो में जगह की जानकारी जोड़ने या उस वीडियो को किसी प्लेलिस्ट में शामिल करने का विकल्प भी होता है.
  7. दर्शकों की कैटगरी चुनने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  8. वीडियो अपलोड करें पर टैप करें.
    • ध्यान दें: YouTube Create से, लंबी अवधि के वीडियो और शॉर्ट वीडियो, दोनों अपलोड किए जा सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12065214538185462932
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false