अपने वीडियो में फ़िल्टर, इफ़ेक्ट, और रंग में बदलाव करने की सुविधा का इस्तेमाल करना

प्रोजेक्ट बनाने के बाद, YouTube Create के एडिटिंग टूल इस्तेमाल करके अपने वीडियो को और शानदार बनाएं. रंग में बदलाव करने की सुविधा, इफ़ेक्ट, और फ़िल्टर की मदद से, अपने वीडियो के विज़ुअल एलिमेंट को शानदार लुक दें.

YouTube Create ऐप्लिकेशन, उन Android फ़ोन पर उपलब्ध है जिनमें कम से कम 4 जीबी रैम मौजूद हो. आने वाले समय में यह ऐप्लिकेशन, दूसरे डिवाइसों पर भी उपलब्ध कराया जा सकता है.

अपने वीडियो पर फ़िल्टर लगाना

  1. कोई प्रोजेक्ट खोलें और उस वीडियो क्लिप पर टैप करें जिसे आपको एडिट करना है.
  2. टूलबार में जाकर, फ़िल्टर  पर टैप करें.
  3. दिए गए विकल्पों में से, कोई प्रीसेट फ़िल्टर चुनें. स्लाइडर का इस्तेमाल करके, फ़िल्टर की इंटेंसिटी में बदलाव किया जा सकता है.
  4. चुने गए फ़िल्टर को वीडियो में लागू करने के लिए, हो गया पर टैप करें.

अपने वीडियो में इफ़ेक्ट जोड़ना

  1. कोई प्रोजेक्ट खोलें और उस वीडियो क्लिप पर टैप करें जिसे आपको एडिट करना है.
  2. टूलबार में जाकर, इफ़ेक्ट  पर टैप करें.
  3. दिए गए विकल्पों में से, कोई इफ़ेक्ट चुनें.
  4. चुने गए इफ़ेक्ट को वीडियो में लागू करने के लिए, हो गया पर टैप करें.

अपने वीडियो के रंग में बदलाव करना

  1. कोई प्रोजेक्ट खोलें और उस वीडियो क्लिप पर टैप करें जिसे आपको एडिट करना है.
  2. टूलबार में जाकर, बदलाव करें  पर टैप करें.
  3. वीडियो का कंट्रास्ट बदलने, उसके रंग को गहरा या फीका करने, और रंगत बदलने के लिए, रंग में बदलाव करने की सुविधा का इस्तेमाल करें. हर विकल्प में स्लाइडर का इस्तेमाल करके, इंटेंसिटी में बदलाव किया जा सकता है.
  4. अपने वीडियो में किए गए बदलाव लागू करने के लिए, हो गया पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16816227872346152562
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false