YouTube पर 5.1 सराउंड साउंड ऑडियो स्ट्रीम करना

YouTube के साथ काम करने वाले डिवाइसों पर, YouTube पर 5.1 सराउंड साउंड की लाइव स्ट्रीम की जा सकती है. 5.1 सराउंड साउंड, ज़्यादा फ़्रीक्वेंसी वाले पांच चैनलों का इस्तेमाल करता है. इनमें ये शामिल हैं:

  • आगे बाईं ओर
  • बीच में
  • आगे दाईं ओर
  • पीछे बाईं ओर
  • पीछे दाईं ओर

इन पांच चैनलों के अलावा, सबवूफ़र के लिए कम फ़्रीक्वेंसी इफ़ेक्ट वाला एक चैनल होता है.

YouTube लाइव पर 5.1 सराउंड साउंड ऑडियो स्ट्रीम करने के लिए, आपको उसके साथ चलने वाला 5.1 सराउंड साउंड ऑडियो कॉन्टेंट बनाना होगा और उसके साथ काम करने वाला एन्कोडर इस्तेमाल करना होगा.

ध्यान दें कि मोनो, स्टीरियो, और 5.1 सराउंड साउंड वाले ऑडियो का ही इस्तेमाल किया जा सकता है. अन्य ऑडियो चैनल कॉन्फ़िगरेशन की वजह से, स्टीरियो में गैर-भरोसेमंद कन्वर्ज़न हो सकता है.

YouTube लाइव कंट्रोल रूम में 5.1 सराउंड साउंड की स्ट्रीमिंग सेट अप करना

5.1 ऑडियो में स्ट्रीमिंग भेजने के लिए, RTMP और HLS डेटा डालने के प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जा सकता है. आपको लाइव कंट्रोल रूम में चुनी नहीं गई “मैन्युअल रिज़ॉल्यूशन चालू करें” सेटिंग में जाकर, स्ट्रीम कुंजियां बनानी होंगी, ताकि सिस्टम, 5.1 सराउंड साउंड इनपुट का अपने-आप पता लगा सके और उसे स्ट्रीम कर सके.

  1. YouTube Studio में लाइव कंट्रोल रूम पर जाएं. इसके बाद, बनाएं उसके बाद लाइव जाएं पर क्लिक करें.
  2. स्ट्रीम कुंजी में मौजूद ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें और 'नई स्ट्रीम कुंजी बनाएं' चुनें.
  3. स्ट्रीम कुंजी, स्ट्रीमिंग प्रोटोकॉल का नाम डालें और स्ट्रीम रिज़ॉल्यूशन की सेटिंग में “मैन्युअल सेटिंग को चालू करें” बॉक्स से सही का निशान हटाएं.
  4. सेव करने के लिए, 'बनाएं' पर क्लिक करें.

एन्कोडर की सेटिंग

एन्कोडर की सामान्य सेटिंग के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करें. 5.1 सराउंड साउंड से जुड़ी कुछ खास सेटिंग यहां दी गई हैं:

  • ऑडियो कोडेक: RTMP डेटा डालने के प्रोटोकॉल में 5.1 सराउंड साउंड ऑडियो, सिर्फ़ AAC के लिए काम करता है. HLS डेटा डालने के प्रोटोकॉल में, 5.1 सराउंड साउंड के लिए AAC, AC3, और EAC3 काम करते हैं.
  • ऑडियो सैंपल रेट: 5.1 सराउंड साउंड के लिए 48 KHz.
  • ऑडियो बिटरेट: 5.1 सराउंड साउंड के लिए 384 केबीपीएस.

काम करने वाले एन्कोडर

YouTube लाइव पर 5.1 सराउंड साउंड स्ट्रीम करने के लिए, ये एन्कोडर काम करते हैं. जैसे-जैसे और एन्कोडर की जांच होती जाएगी, वैसे-वैसे उन्हें जोड़ा जाएगा.

सॉफ़्टवेयर एन्कोडर

हार्डवेयर एन्कोडर

5.1 सराउंड साउंड की लाइव स्ट्रीम देखना

दर्शक अपने डिवाइसों पर YouTube वीडियो को 5.1 सराउंड साउंड के साथ कैसे देखें, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारे सहायता केंद्र पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2388163941522216180
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false