Premium के ऑफ़र ढूंढना और उन्हें रिडीम करना

YouTube Premium की सदस्यता के तहत, आपको चुनिंदा मर्चंडाइज़ (प्रमोशन के लिए बेची जाने वाली चीज़ें) और पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताओं के लिए, खास ऑफ़र रिडीम करने का विकल्प मिल सकता है. हमारे Premium से जुड़े अपडेट लेख में, नए प्रमोशन की जानकारी दी जाती है. इसलिए, समय-समय पर अपडेट देखते रहें!

ऑफ़र पाने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

  • कुछ ऑफ़र सभी देशों/इलाकों में उपलब्ध नहीं होते.
  • छात्र-छात्राओं के लिए बनाए गए प्लान पर Premium के ऑफ़र नहीं मिलते.
  • कुछ ऑफ़र, सिर्फ़ कंप्यूटर या ब्राउज़र से रिडीम किए जा सकते हैं. अगर किसी ऑफ़र को YouTube ऐप्लिकेशन से रिडीम करने में समस्या आ रही है, तो youtube.com से रिडीम करने की कोशिश करें.
  • अगर कोई ऑफ़र रिडीम नहीं हो पा रहा है, तो पक्का करें कि आपने Premium खाते में साइन इन किया है. अगर आपको अब भी समस्या आ रही है, तो सहायता टीम से संपर्क करें.

नए ऑफ़र देखना

आपके लिए उपलब्ध Premium के ऑफ़र देखने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.
  1. youtube.com खोलकर, अपने YouTube Premium खाते में लॉग इन करें.
  2. मुफ़्त में आज़माई जा सकने वाली सेवाओं और प्रमोशन के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, होम पेजपर जाकर आपके ऑफ़र ब्राउज़ करें.

ऑफ़र रिडीम करना

  1. वह ऑफ़र खोलें जो आपको रिडीम करना है.
  2. ऑफ़र की जानकारी वाले पेज से ऑफ़र कोड कॉपी करें.
  3. दावा करें पर क्लिक करें. आपको ऑफ़र के स्टोरफ़्रंट पर ले जाया जाएगा.
  4. चेकआउट करते समय, Premium के ऑफ़र पेज से कॉपी किया गया ऑफ़र कोड डालें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6802482253524188069
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false