दूसरे लोगों के साथ YouTube वीडियो देखने के लिए SharePlay का इस्तेमाल करना

FaceTime कॉल के दौरान, दूसरे लोगों के साथ YouTube वीडियो देखने के लिए SharePlay का इस्तेमाल किया जा सकता है. सबसे पहले, YouTube Premium के किसी सदस्य को लाइव शेयरिंग सेशन शुरू करना होगा. शेयरिंग सेशन शुरू होने के बाद, दूसरे लोग Premium की सदस्यता के बिना भी कॉल में शामिल हो सकते हैं.

ध्यान दें:

  • फ़िलहाल, यह सुविधा सिर्फ़ iPhone और iPad डिवाइसों पर उपलब्ध है.
  • आपको YouTube में अपने निजी Google खाते से साइन इन करना होगा.

SharePlay

शेयरिंग सेशन शुरू करने के लिए:

  1. YouTube Premium के सदस्य: सबसे पहले अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. इसके बाद, FaceTime कॉल शुरू करें.
  3. FaceTime कॉल पर होने के दौरान, कॉन्टेंट शेयर करें बटन को टैप करें और YouTube को चुनें. FaceTime कॉल के दौरान YouTube ऐप्लिकेशन भी खोला जा सकता है.
  4. वह वीडियो चलाएं जिसे आपको सबके साथ देखना है. आपसे यह पुष्टि करने के लिए कहा जाएगा कि क्या आपको कॉल में शामिल सभी लोगों के साथ वीडियो देखना है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12984294939160251630
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false