एम्बेड किए गए वीडियो पर विज्ञापन दिखाना

हमने वीडियो के पहले या बाद में दिखने वाले विज्ञापन फ़ॉर्मैट के लिए विकल्प चुनने का तरीका आसान बना दिया है, ताकि क्रिएटर्स को मिलने वाले रेवेन्यू में बढ़ोतरी हो. हमने अलग-अलग विज्ञापन के लिए दिए जाने वाले विकल्प हटा दिए हैं. इसमें वीडियो शुरू होने से पहले, वीडियो खत्म होने के बाद, स्किप किए जा सकने वाले, और स्किप न किए जा सकने वाले विज्ञापन शामिल हैं. अब, लंबी अवधि के नए वीडियो पर विज्ञापन दिखाने का विकल्प चालू करने पर, जब भी सही समय होगा, तब हम आपके दर्शकों को वीडियो शुरू होने से पहले, वीडियो खत्म होने के बाद, स्किप किए जा सकने वाले या स्किप न किए जा सकने वाले विज्ञापन दिखाएंगे. इस बदलाव के बाद, आप सबके लिए हमारा सुझाव है कि हर फ़ॉर्मैट के विज्ञापनों को दिखाने का विकल्प सभी के लिए चालू रखें. यही सबसे सही तरीका है. वीडियो के बीच में दिखने वाले विज्ञापनों के विकल्पों में, कोई बदलाव नहीं हुआ है. हमने लंबी अवधि वाले आपके मौजूदा वीडियो के लिए भी विज्ञापन के विकल्पों को बरकरार रखा है. ऐसा सिर्फ़ कमाई करने की सेटिंग में कोई बदलाव न होने तक रहेगा.

एम्बेड किए गए वीडियो पर, स्किप किए जा सकने वाले या स्किप न किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. अपने कॉन्टेंट में वीडियो एम्बेड करने वाली कोई भी वेबसाइट या मोबाइल ऐप्लिकेशन, आपकी कमाई करने में मदद कर सकता है. इसमें खुद की वेबसाइट या ऐप्लिकेशन भी शामिल है. YouTube विज्ञापन के फ़ॉर्मैट के बारे में ज़्यादा जानें.

एम्बेड किए गए वीडियो पर विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू या बंद करना

अपने चैनल पर विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू करके, दूसरी वेबसाइटों या ऐप्लिकेशन पर एम्बेड किए गए YouTube वीडियो प्लेयर पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से कमाई की जा सकती है. ध्यान दें कि एम्बेड किए गए वीडियो पर, विज्ञापन चालू करने से जुड़ी वही सेटिंग लागू होंगी जो youtube.com के वीडियो पर लागू होती हैं.

अगर आपने अपने YouTube और AdSense for YouTube खातों को जोड़ दिया है और वीडियो को एम्बेड करने की सुविधा चालू कर दी है, तो एम्बेड किए गए वीडियो पर विज्ञापन अपने-आप दिखने शुरू हो जाएंगे. ध्यान दें कि एम्बेड किए गए वीडियो पर, विज्ञापन चालू करने से जुड़ी वही सेटिंग लागू होंगी जो youtube.com के वीडियो पर लागू होती हैं.

अगर आपको एम्बेड किए गए वीडियो पर विज्ञापन नहीं दिखाने हैं, तो सिर्फ़ एम्बेड किए गए वीडियो पर विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद नहीं की जा सकती. हालांकि, वीडियो को एम्बेड करने की सुविधा को पूरी तरह बंद करने का विकल्प होता है.

एम्बेड किए गए वीडियो पर विज्ञापन दिखाने के लिए ज़रूरी शर्तें

विज्ञापन, ब्रैंड के हिसाब से सुरक्षित साइटों पर दिखाए जाते हैं: YouTube इस बात का पूरा ध्यान रखता है कि विज्ञापन देने वालों के ब्रैंड, उन साइटों पर दिखाए जाएं जो हमारे मूल सिद्धांतों से मेल खाती हैं. हमारे सिस्टम, YouTube से एम्बेड किए गए वीडियो पर इन-स्ट्रीम विज्ञापन दिखाना चालू करने से पहले, वेबसाइटों और उन पर उपलब्ध कॉन्टेंट को कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांचते हैं. इनमें अश्लील तस्वीरों, हिंसा, आपत्तिजनक और नफ़रत फ़ैलाने वाली भाषा और नीतियों के उल्लंघन को बढ़ावा देने वाली साइटों को सख्त दिशा-निर्देशों के आधार पर जांचना शामिल है.

वीडियो प्लेयर की जानकारी: हम चाहते हैं कि वीडियो प्लेयर बड़े साइज़ का लगे, ताकि लोगों को बेहतरीन अनुभव मिले. इसके लिए, हम 200x200 पिक्सल या इससे बड़े वीडियो प्लेयर इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं. साथ ही, वीडियो को क्लिक-टू-प्ले एम्बेड का इस्तेमाल करके एम्बेड किया जाना चाहिए, न कि स्क्रिप्टेड एम्बेड का इस्तेमाल करके.

एम्बेड किए गए वीडियो के लिए रेवेन्यू का बंटवारा

एम्बेड किए गए वीडियो पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से, सिर्फ़ YouTube और वीडियो के मालिक को रेवेन्यू मिलेगा. जिस साइट पर वीडियो एम्बेड किया गया है उसके मालिक को विज्ञापन से मिलने वाले रेवेन्यू में कोई हिस्सा नहीं मिलेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8262431693761789975
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false