तीसरे पक्ष को ट्रैफ़िक एट्रिब्यूशन की अनुमति देना

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इनका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.

कुछ उद्योगों और देशों/इलाकों में ऐसे संगठन काम करते हैं जो कॉन्टेंट और विज्ञापनों की ऑडियंस रीच के बारे में रिपोर्ट बनाती हैं. इन तीसरे पक्ष की एजेंसियों की रिपोर्ट से, दूसरे मीडिया आउटलेट को आपकी ऑडियंस रीच की जानकारी मिलती है. साथ ही, विज्ञापन देने वालों को सही बजट सेट करने में मदद मिलती है.

एट्रिब्यूशन के नियम सेट करना

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, सेटिंग चुनें.
  3. खास जानकारी वाले सेक्शन में, स्क्रोल करके तीसरे पक्ष के एट्रिब्यूशन पर जाएं.
  4. वीडियो व्यू एट्रिब्यूशन के बगल में मौजूद विकल्प से यह चुनें कि आपको अपने कॉन्टेंट मैनेजर से जुड़े वीडियो के व्यू की संख्या, तीसरे पक्ष की एजेंसियों के साथ शेयर करनी है या नहीं:
    • चालू करें: यह डिफ़ॉल्ट विकल्प होता है. इससे तीसरा पक्ष अपनी मेज़रमेंट रिपोर्ट में, आपके वीडियो के व्यू की संख्या दिखा सकता है. वह नाम बताएं जिसे आपको रिपोर्ट के एट्रिब्यूशन का डिसप्ले नाम वाले बॉक्स में दिखाना है.
    • बंद करें: इससे तीसरा पक्ष अपनी मेज़रमेंट रिपोर्ट में, आपके वीडियो के व्यू की संख्या नहीं दिखा सकता.
  5. अगर आपने वीडियो व्यू एट्रिब्यूशन के लिए चालू करें का विकल्प चुना है, तो चैनल लेवल एट्रिब्यूशन पर नीचे की ओर जाएं और इनमें से किसी एक विकल्प को चुनें:
    • चालू करें: इससे, हर चैनल के हिसाब से ट्रैफ़िक को अलग-अलग दिखाया जाता है.
    • बंद करें: यह डिफ़ॉल्ट विकल्प होता है. इससे हर चैनल के हिसाब से ट्रैफ़िक को अलग-अलग नहीं दिखाया जाता.
  1. सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5264345551073560235
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false