YouTube Premium और YouTube Music Premium में साइन-अप करते समय होने वाली गड़बड़ियां ठीक करना

अगर आपको YouTube Premium या YouTube Music Premium पर साइन-अप करते समय गड़बड़ी का कोई मैसेज मिलता है, तो यहां देखें कि आपको गड़बड़ी का कौनसा मैसेज मिला था और उस गड़बड़ी को ठीक करने के लिए यहां बताया गया तरीका अपनाएं.

“हम आपके देश की पुष्टि नहीं कर सके”

आपके देश में उपलब्ध प्लान और ऑफ़र दिखाने के लिए, YouTube को आपके देश की पुष्टि करनी होगी. अगर आपको यह मैसेज मिलता है कि “हम आपके देश की पुष्टि नहीं कर सके”, तो इस गड़बड़ी को ठीक करने के लिए यहां दिया गया तरीका अपनाएं.

  • किसी दूसरे नेटवर्क से कनेक्ट करें.
  • किसी दूसरे डिवाइस का इस्तेमाल करें.
  • मोबाइल ऐप्लिकेशन पर YouTube Premium की सदस्यता खरीदें. इसके लिए, यह तरीका अपनाएं:
  1. अपने फ़ोन या टैबलेट पर, YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. उस Google खाते में साइन इन करें जिससे आपको सदस्यता लेनी है.
  3. प्रोफ़ाइल फ़ोटो  > YouTube Premium की सदस्यता लें या Music Premium की सदस्यता लें को चुनें.
  4. अगर आपने ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं, तो मुफ़्त में आज़माना शुरू करें. इसके अलावा, पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता शुरू करने के लिए, यह तरीका अपनाएं.
अगर वीपीएन या प्रॉक्सी सेवा का अक्सर इस्तेमाल किया जाता है, तो इसे बंद करने का तरीका जानने के लिए, कृपया उस सेवा के सहायता केंद्र या वेबसाइट पर जाएं. इसके बंद होने के बाद, youtube.com/premium या youtube.com/musicpremium पर जाकर, सदस्यता लेने के लिए साइन अप करें.

Workspace खाते

  • अगर आपके पास Workspace पर निजी खाता नहीं है, तो YouTube Premium की निजी या परिवार के लिए सदस्यता का इस्तेमाल Workspace खाते से साइन अप करके नहीं किया जा सकता.
  • किसी भी Workspace खाते से YouTube Premium की छात्र-छात्राओं वाली सदस्यता के लिए, साइन अप किया जा सकता है.
  • अगर आपने मुफ़्त में आज़माने की सुविधा से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी कर ली हैं, लेकिन मुफ़्त में आज़माने का विकल्प नहीं दिख रहा है, तो अपने निजी खाते पर स्विच करें और youtube.com/premium पर साइन अप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17874184003344784483
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false