Content ID पाने के लिए ज़रूरी शर्तें

Content ID का मिलना कई शर्तों पर निर्भर करता है. जैसे, क्या कॉपीराइट के मालिक के कॉन्टेंट पर Content ID के ज़रिए दावा किया जा सकता है और उसे Content ID की ज़रूरत क्यों है. कॉपीराइट के मालिकों को अपने कॉपीराइट वाले उस कॉन्टेंट की जानकारी देनी होगी जिसका मालिकाना हक खास तौर पर उनके पास है.

Content ID, रेफ़रंस के तौर पर दिए गए आपके कॉन्टेंट को YouTube पर मौजूद हर वीडियो से मैच करता है. कॉपीराइट के मालिकों के पास उन वीडियो के खास अधिकार होने चाहिए जिनकी जांच की जा रही है. कुछ ऐसी सामग्री भी होती हैं जिन पर सिर्फ़ एक व्यक्ति का अधिकार नहीं हो सकता, जैसे:

  • ​मैशअप (कई गानों को मिलाकर बनाए गए गाने), “कलाकारों के सबसे अच्छे गानों का संग्रह”, कई ऑडियो या वीडियो को जोड़कर एक फ़ाइल बनाना (कंपाइलेशन), और दूसरों के गानों के रीमिक्स
  • वीडियो गेमप्ले, सॉफ़्टवेयर ग्राफ़िक्स, ट्रेलर
  • बिना लाइसेंस वाले संगीत और वीडियो
  • ऐसे लाइसेंस वाला संगीत या वीडियो जिस पर किसी खास व्यक्ति का अधिकार न हो
  • परफ़ॉर्मेंस की रिकॉर्डिंग (संगीत के लाइव शो, इवेंट, भाषण, शो)

अगर कॉपीराइट के मालिक Content ID पाने की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं, तो उन्हें एक कानूनी समझौता करना होगा. इस कानूनी समझौते में साफ़ तौर पर लिखा होगा कि सिर्फ़ उसी कॉन्टेंट पर दावा किया जा सकेगा जिस पर सिर्फ़ उनका अधिकार है. अगर कॉपीराइट के मालिक के पास पूरी दुनिया में कॉन्टेंट का अधिकार नहीं है, तो उसे यह बताना होगा कि किन देशों/इलाकों में उसके पास कॉन्टेंट का मालिकाना हक है.

कॉपीराइट के मालिक की ज़रूरत के हिसाब से उसे Content ID के अलावा, हम अन्य कॉपीराइट मैनेजमेंट टूल उपलब्ध कराते हैं.

इन टूल में शामिल हैं:

  • कॉपीराइट की शिकायत वाले वेबफ़ॉर्म
  • Content Verification Program (CVP)
  • Copyright Match Tool

इन विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानकारी यहां मिल सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12939629827233196721
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false