विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जानकारी

YouTube को अपने सबसे अच्छे पार्टनर का कॉन्टेंट लाइव स्ट्रीम करने की खुशी है. हालांकि, इस दौरान पार्टनर का जवाबदेह होना भी ज़रूरी है. यहां आपको हमारी साइट पर कॉन्टेंट लाइव स्ट्रीम करने के सबसे सही तरीकों के बारे में बताया गया है. हमें उम्मीद है कि हमारे पार्टनर इन दिशा-निर्देशों का पालन करने की पूरी कोशिश करेंगे:

  • यह ज़िम्मेदारी विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी, प्रमोशन करने वाले या प्रोडक्शन कंपनी की है कि उसके पास YouTube पर लाइव स्ट्रीम करने के लिए सभी ज़रूरी अधिकार हैं. यहां इन अधिकारों के कुछ उदाहरण दिए गए हैं:
    • सार्वजनिक रूप से दिखाना
    • संगीत का लाइसेंस
    • प्रमोशन करने से जुड़े अन्य अधिकार
  • होम पेज के मास्टहेड पर लाइव स्ट्रीम में सिर्फ़ 30 सेकंड तक ऐनिमेशन दिखाने की अनुमति है. दर्शक, विज्ञापन पर क्लिक करके बड़े मास्टहेड पर पूरी लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. वे विज्ञापन पर क्लिक करके ब्रैंड के चैनल या किसी बाहरी साइट पर भी जा सकते हैं. YouTube की नीति टीम को 30 सेकंड से ज़्यादा अवधि वाले किसी विज्ञापन को अपवाद के तौर पर मंज़ूरी देनी चाहिए.
  • मास्टहेड की लाइव स्ट्रीम का ऑडियो तभी चालू होता है, जब उपयोगकर्ता लाइव स्ट्रीम में दिलचस्पी दिखाता है.
  • लाइव स्ट्रीम का कॉन्टेंट हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक होना चाहिए.
  • प्रमोशन करने वाले और प्रोड्यूसर को हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के हिसाब से, लाइव स्ट्रीम पर निगरानी रखने की पूरी कोशिश करनी चाहिए.

ऊपर बताए गए किसी भी बिंदु को लेकर, अगर आपकी स्ट्रीम में समस्या आती है, तो हो सकता है कि हमें स्ट्रीम को मंज़ूरी देने से पहले उसकी समीक्षा करनी पड़े.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10258915103662903486
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false