YouTube की वेबसाइट पर मौजूद एलिमेंट की नकल करना

विज्ञापनों में किसी भी तरीके से YouTube की वेबसाइट पर मौजूद एलिमेंट की नकल नहीं की जा सकती. जैसे- किसी एलिमेंट के आकार या रूप की नकल करना. यहां दी गई चीज़ों की अनुमति नहीं है (यह पूरी सूची नहीं है):

  • विज्ञापनों को देखकर ऐसा नहीं लगना चाहिए कि वे YouTube होम पेज का हिस्सा हैं या उन्हें ऐसा दिखाने की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए.
  • विज्ञापन ऐसे नहीं होने चाहिए जिनसे ऐसा लगे कि वे YouTube के नाम पर कोई मैसेज दे रहे हैं या मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं.
  • स्ट्रीम के दौरान चलाए जाने वाले विज्ञापनों (जिन्हें इन-स्ट्रीम वीडियो विज्ञापन भी कहा जाता है) को 'विज्ञापन छोड़ें' बटन की नकल नहीं करनी चाहिए. यह बात TrueView पर भी लागू होती है.
  • अगर किसी विज्ञापन में YouTube का थंबनेल दिखता है, तो यह ज़रूरी है कि दर्शकों के पास उसे क्लिक करके वीडियो देखने का विकल्प हो. ऐसा वे मास्टहेड या YouTube के वॉच पेज पर कर सकते हों. उदाहरण के लिए, अगर थंबनेल का ऐनिमेशन कुछ सेकंड तक चलने के बाद खत्म हो जाए, तो इससे दर्शकों को वीडियो पर क्लिक करने और उसे देखने का मौका नहीं मिलता. साथ ही, वीडियो के थंबनेल से जुड़ा मेटाडेटा सटीक होना चाहिए.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9778596048420587797
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false