किसी खास उम्र के लोगों को विज्ञापन दिखाना

YouTube में उम्र से जुड़ी पाबंदी:

विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियों की पसंद के हिसाब से या कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होने पर, वीडियो या ब्रैंड चैनल पर उम्र से जुड़ी पाबंदियां लगाई जाती हैं. इस कॉन्टेंट को सिर्फ़ "सही उम्र" वाले दर्शक ही YouTube में साइन इन होने पर देख सकते हैं. कुछ मामलों में, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां किसी वीडियो को विज्ञापन में तभी दिखा सकते हैं, जब उस पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगी हो. जैसे, शराब के कैंपेन के लिए प्रमोट किया गया वीडियो विज्ञापन. उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाने का अनुरोध करने के लिए, उम्र से जुड़ी पाबंदी की YouTube की सुविधा ही एक विकल्प है. यह सुविधा वीडियो के वॉच पेज पर उपलब्ध है.

विज्ञापनों के लिए उम्र के हिसाब से दर्शक तय करना:

हमारी नीतियों के मुताबिक या विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियां के अनुरोध पर, कभी-कभी किसी विज्ञापन को एक खास उम्र के दर्शकों को दिखाने के लिए टारगेट किया जाता है. विज्ञापन दिखाने की हमारी टेक्नोलॉजी, इन विज्ञापनों को YouTube में साइन-इन करने वाले लोगों के जन्म की तारीख के हिसाब से टारगेट कर सकती है. उदाहरण के लिए, अगर कोई विज्ञापन हमारी नीतियों के हिसाब से आम दर्शकों के लिए सही नहीं है, तो डेमो के तौर पर उसे 18 साल से ज़्यादा उम्र के दर्शकों के लिए टारगेट किया जाएगा. इसका मतलब है कि साइन-इन करने वाले सिर्फ़ वे दर्शक हमारी साइट पर यह विज्ञापन देख पाएंगे जिनकी उम्र कम से कम 18 साल हो. साइन आउट करने वाले दर्शकों को अलग विज्ञापन दिखेगा.

पसंद के मुताबिक तय की गई, उम्र से जुड़ी पाबंदियां:

शराब, गेमिंग, और फ़िल्मों के विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, होम पेज के विज्ञापनों पर पसंद के मुताबिक उम्र की पाबंदियां लगा सकते हैं. हम इसकी मंज़ूरी देते हैं, क्योंकि इन उद्योगों पर कई नियम लागू होते हैं और शायद उम्र से जुड़ी YouTube की पाबंदियां इन उद्योगों के नियमों के हिसाब से सही न हों. उदाहरण के लिए, वीडियो गेम के विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियों के लिए, हो सकता है कि वयस्क रेटिंग वाले गेम के लिए ईएसआरबी के दिशा-निर्देशों का पालन करना ज़रूरी हो. जब विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, अपनी पसंद के मुताबिक उम्र की पाबंदी लगाने का अनुरोध करती हैं, तो इन अनुरोधों को YouTube की विज्ञापन नीति टीम को सबमिट करना ज़रूरी है, ताकि इन्हें पहले से मंज़ूरी मिल सके. बाकी सभी वर्टिकल के विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को, ब्रैंड चैनल और वीडियो के वॉच पेज पर उपलब्ध, उम्र से जुड़ी पाबंदियों की YouTube की सुविधा ही इस्तेमाल करनी होगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11389790582595812329
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false