दोस्त को बताएं

आप वायरल कैंपेन के लिए दूसरों को रेफ़रल ईमेल या विज्ञापन यूनिट की मदद से वॉइसमेल भेज सकते हैं. ऐसे सभी विज्ञापन के लिए नीचे बताई गई बातों का पालन करना ज़रूरी है:

  • विज्ञापन शेयर करने के अलावा किसी और मकसद से ईमेल पते और फ़ोन नंबर इस्तेमाल नहीं किए जाने चाहिए.
  • विज्ञापन में एक बार ही इस्तेमाल किए जाने से जुड़ी सूचना दी गई होनी चाहिए:
    • आप खंंडन भी शामिल कर सकते हैं जैसे, "आपके ईमेल पते को सिर्फ़ इस सुविधा के लिए इस्तेमाल किया जाता है.” 
    • या विज्ञापन देने वाले का लैंडिंग पेज कोई निजता नीति से जुड़ा होना चाहिए. इसमें वे जिन सेवाओं (जैसे कि दोस्त को बताएं या डेटा कैप्चर सेवाएं) का इस्तेमाल कर रहें हैं उनकी जानकारी हो. साथ ही, सेवाओं से जुड़े संग्रह और डेटा इस्तेमाल के बारे में भी जानकारी दी गई हो.
  • विज्ञापन में "पाने वाले" और "भेजने वाले" दोनों ही फ़ील्ड ज़रूर होने चाहिए.
  • 'दोस्त को बताएं' सुविधा उस विज्ञापन में इस्तेमाल नहीं की जानी चाहिए जिसमें दोस्तों के साथ शेयर करने के बदले प्रोत्साहन यानी इन्सेंटिव (जैसे कूपन, फ़िल्मों की टिकटें, नकद) मिलता हो.
  • किसी विज्ञापन से ईमेल पते या फ़ोन नंबर भेजे जाने वाले रेफ़रल की संख्या विज्ञापन बैकएंड में तय होनी चाहिए. यह तय संख्या हर कैंपेन के हिसाब से होनी चाहिए.

इसके अलावा, 'दोस्त को बताएं' ईमेल के लिए:

  • ईमेल मैसेज में विज्ञापन और/या प्रचार किए जा रहे उत्पाद/सेवा से जुड़ा लिंक या जानकारी होनी चाहिए.
  • ईमेल में विज्ञापन देने वाले और विज्ञापन भेजने वाले उपयोगकर्ता के बारे में जानकारी साफ़-साफ़ लिखी होनी चाहिए. उदाहरण के लिए, "पाने वाले" और "भेजने वाले" का मतलब है, 'राम, सीमा ने आपको एक मैसेज भेजा है."
  • ईमेल मैसेज में विज्ञापन देने वाले का डाक (पोस्टल) पता होना ज़रूरी है.
  • वे सभी मैसेज जो विज्ञापन देने वाले के बैकएंड की मदद से भेजे जाते हैं, उनमें ईमेल पाने वाले के लिए आसानी से ऑप्ट-आउट करने का तरीका या विकल्प होना चाहिए. ये ईमेल CAN-SPAM नियमों के हिसाब से होने चाहिए.
  • किसी भी एक ईमेल पर हर विज्ञापन के ज़्यादा से ज़्यादा तीन रेफ़रल ईमेल भेजे जा सकते हैं.

इसके अलावा, ऑफ़लाइन मैसेज सेवा के लिए:

  • आप आईवीआर (इंटरैक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स) की सुविधा देने वाली कंपनी की मदद से दूसरोंं को वॉइसमेल भेज सकते हैं.
  • वॉइसमेल में, विज्ञापन देने वाले और विज्ञापन भेजने वाले दोनों के बारे में जानकारी होनी चाहिए.
  • किसी भी एक फ़ोन नंबर पर हर विज्ञापन के लिए ज़्यादा से ज़्यादा एक रेफ़रल वॉइसमेल भेजा जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18356006627185834715
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false