ऐसे विज्ञापन और ब्रैंड चैनल जिनमें तीसरे पक्ष की साइटों या ऐप्लिकेशन का सोशल मीडिया कॉन्टेंट शामिल होता है उनमें सिर्फ़ ऐसा कॉन्टेंट हो सकता है जिसका मालिकाना हक और नियंत्रण, विज्ञापन देने वाले के पास हो.
ऊपर बताई गई पाबंदियों के अलावा, जब विज्ञापनों या ब्रैंड चैनलों में तीसरे पक्ष या Google के मालिकाना हक वाले ऐप्लिकेशन या एपीआई शामिल होते हैं, तो सभी विज्ञापनों को नीचे दी गई ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी:
- विज्ञापन देने वाले को तीसरे पक्ष की शर्तों का पूरी तरह से पालन करना होगा या जहां लागू हो, उसके पास तीसरे पक्ष की मंज़ूरी होनी चाहिए.
- विज्ञापन देने वाले को एपीआई या ऐप्लिकेशन के मंज़ूरी वाले या आधिकारिक वर्शन का इस्तेमाल करना चाहिए.
- विज्ञापन देने वाला, तीसरे पक्ष की कोई भी जानकारी YouTube के सर्वर पर या उसके ज़रिए किसी को नहीं भेज सकता.
इसके अलावा, कुछ एपीआई YouTube पर इस्तेमाल नहीं किए जा सकते. ज़्यादा जानकारी के लिए अपनी सेल्स टीम से बात करें.