कॉन्टेंट टैब में आंकड़ों के बारे में सलाह

अगर आपको अपने YouTube चैनल को आगे बढ़ाना है, तो यह जानना ज़रूरी है कि आपके दर्शक किस तरह के वीडियो सबसे ज़्यादा देखते हैं. YouTube Studio के Analytics सेक्शन में, कॉन्टेंट टैब पर आपको 'वीडियो' चिप दिखेगा. इसमें वीडियो की परफ़ॉर्मेंस बताने वाली रिपोर्ट शामिल होती हैं.

Analytics में मौजूद कॉन्टेंट टैब (वीडियो, शॉर्ट वीडियो, लाइव स्ट्रीम या पोस्ट के हिसाब से चैनल की परफ़ॉर्मेंस देखना)

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.
 

खास मेट्रिक

शॉर्ट वीडियो की परफ़ॉर्मेंस दिखाने वाली दो नई मेट्रिक! 📊🤳

आपको सबसे पहली रिपोर्ट के तौर पर खास मेट्रिक कार्ड दिखेगा. इसमें समय के साथ, अहम मेट्रिक में हुए बदलावों की जानकारी मिलती है. इसमें आपके वीडियो के पब्लिश होने की तारीखें दिखती हैं. कंप्यूटर से डेटा देखने पर ही आपको ये तारीखें दिखेंगी. एक कार्ड से दूसरे कार्ड पर जाकर, आपको पता चलेगा कि वीडियो पब्लिश होने की तारीख से लेकर अब तक उन वीडियो की परफ़ॉर्मेंस कैसी रही.

व्यू

इंप्रेशन

परिभाषा: आपके वीडियो को कितनी बार देखा गया. इसकी तुलना, आपके अन्य वीडियो पर आम तौर पर मिलने वाले व्यू से की जाती है.

परिभाषा: आपके वीडियो के थंबनेल, दर्शकों को कितनी बार दिखाए गए. इसमें सिर्फ़ YouTube से मिले इंप्रेशन शामिल किए जाते हैं, बाहरी साइटों या ऐप्लिकेशन से मिले इंप्रेशन नहीं.

अहम जानकारी: इस मेट्रिक से आपको समय के साथ सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाली लाइव स्ट्रीम के बारे में जानकारी मिलती है. सीज़न के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस में होने वाले बदलावों का अनुमान लगाने और नई लाइव स्ट्रीम करने का सही समय चुनने में भी, यह मेट्रिक आपकी मदद कर सकती है.

अहम जानकारी: इस मेट्रिक से, आपके वीडियो की पहुंच का पता चल सकता है.

इंप्रेशन पर क्लिक मिलने की दर (सीटीआर)

 

देखने में बिताया गया औसत समय

परिभाषा: थंबनेल देखने के बाद दर्शकों ने वीडियो कितनी बार देखा.

परिभाषा: चुने गए कॉन्टेंट, तारीख की सीमा, देश/इलाके, और दूसरे फ़िल्टर के हिसाब से, हर बार वीडियो औसतन कितने मिनट देखा गया.

अहम जानकारी: इस मेट्रिक से पता चलता है कि दर्शकों को वीडियो का थंबनेल, टाइटल, और कॉन्टेंट कितना पसंद आया.

अहम जानकारी: इस मेट्रिक से पता चलता है कि दर्शकों ने आपके वीडियो कितनी देर तक देखे. इससे आपको समय के साथ दर्शकों की दिलचस्पी में हुए बदलावों का पता चल पाएगा.

अलग-अलग वीडियो फ़ॉर्मैट के दर्शकों की संख्या

परिभाषा: इस रिपोर्ट से, आपके चैनल पर वापस आने वाले दर्शकों की जानकारी मिलती है. साथ ही, यह पता चलता है कि वे आपके पब्लिश किए गए कॉन्टेंट को किस फ़ॉर्मैट में देख रहे हैं. जैसे- वीडियो, शॉर्ट वीडियो और लाइव स्ट्रीम.

अहम जानकारी: इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आपके चैनल पर वापस आने वाले दर्शक, नए फ़ॉर्मैट में पब्लिश किया गया आपका वीडियो देख रहे हैं या नहीं और यह भी कि क्या वे अलग-अलग कई फ़ॉर्मैट में वीडियो देख रहे हैं. इस रिपोर्ट से, आपको यह जानने में मदद मिल सकती है कि किस फ़ॉर्मैट के वीडियो बनाए जाएं.

दर्शक बनाए रखने वाले खास पल

क्या आपने कभी सोचा है कि दर्शक कैसे तय करते हैं कि उन्हें आपका कौनसा वीडियो देखना है? क्या वे वीडियो का सिर्फ़ शुरुआती हिस्सा देखते हैं या उसे आखिर तक देखते हैं?

दर्शक बनाए रखने से जुड़ी मेट्रिक में, इन सवालों के जवाब मिल सकते हैं. इससे पता चलता है कि दर्शकों ने आपका वीडियो कितनी देर तक देखा या वह कितने समय तक दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रहा.

वीडियो का शुरुआती हिस्सा

आम तौर पर, वीडियो का शुरुआती हिस्सा 30 सेकंड का होता है. इस कार्ड में आपके दूसरे वीडियो से, हर वीडियो के शुरुआती हिस्से की परफ़ॉर्मेंस की तुलना की जाएगी. जिन वीडियो पर 30 सेकंड के बाद भी 50 प्रतिशत या इससे ज़्यादा दर्शक बने रहते हैं वे ‘शुरुआती हिस्सों में बेहतर परफ़ॉर्मेंस करने वाले वीडियो’ की सूची में दिखेंगे.

किसी वीडियो का ग्राफ़ देखने के लिए, उस पर क्लिक करें. चार्ट पर दिखने वाले ग्रे सेक्शन से, दर्शक बनाए रखने की औसत दर का पता चलता है. इस दर का मतलब होता है कि मिलती-जुलती अवधि वाले आपके पिछले 10 वीडियो में, कितने लोगों की दिलचस्पी बनी रही. दर्शक बनाए रखने की औसत दर के साथ तुलना करने से पता चलेगा कि आपके वीडियो की परफ़ॉर्मेंस औसत से बेहतर है या नहीं.

वीडियो के शुरुआती हिस्से की परफ़ॉर्मेंस बेहतर होने की वजहें ये हो सकती हैं:

  • वीडियो का शुरुआती हिस्सा देखने के बाद, उसमें दर्शकों की दिलचस्पी बनी रही.
  • दर्शकों को वीडियो वैसा ही लगा जैसा उन्होंने उसके टाइटल या थंबनेल को देखकर सोचा था.
सलाह

वीडियो के शुरुआती हिस्से की परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनाने के लिए, ये कुछ सुझाव हैं:

  • टाइटल और थंबनेल में वीडियो के बारे में बेहतर तरीके से बताएं.
  • वीडियो के शुरुआती 30 सेकंड में बदलाव करें. अलग-अलग तरीके आज़माकर, दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखने का सबसे सही तरीका खोजें.

सबसे लोकप्रिय पल

सबसे लोकप्रिय पल, आपके वीडियो के वे खास हिस्से होते हैं जिन्हें वीडियो देखते समय आम तौर पर किसी भी दर्शक ने न छोड़ा हो. इन पलों को खोजें और इनका जश्न मनाएं!

सलाह

वीडियो के सबसे लोकप्रिय पलों में बढ़ोतरी करने के लिए, ये कुछ सुझाव हैं:

  • अगर आपके वीडियो में सबसे लोकप्रिय पल बाद के हिस्से में आते हैं, तो उन्हें वीडियो के शुरुआती हिस्से में शामिल करें. वीडियो में आगे बढ़ने के साथ-साथ दर्शकों की संख्या घटती जाती है. इसलिए, शुरुआती हिस्से से ही उनका ध्यान खींचने की कोशिश करें.
  • क्या आपको वीडियो के सबसे लोकप्रिय पलों को लेकर किसी खास तरह का पैटर्न नज़र आ रहा है? अपने सबसे लोकप्रिय पलों के हिसाब से नए वीडियो बनाएं.

बढ़ोतरी

इससे वीडियो के उन खास पलों का पता चलता है जिन्हें दर्शकों ने दोबारा देखा या शेयर किया हो. इसके ये मतलब हो सकते हैं:

  • दर्शकों ने वीडियो के उस हिस्से को बाकी हिस्सों के मुकाबले ज़्यादा देखा, क्योंकि वीडियो का वह हिस्सा उन्हें दिलचस्प लगा.
  • दर्शकों को वीडियो का कोई हिस्सा समझ नहीं आया और उन्होंने उस हिस्से को दोबारा देखा.

गिरावट

इससे वीडियो के उन खास पलों का पता चलता है जिन्हें दर्शकों ने स्किप कर दिया या जहां पहुंचने के बाद उन्होंने वीडियो देखना बंद कर दिया. गिरावट का मतलब यह हो सकता है कि दर्शकों ने वीडियो के उस हिस्से को बाकी हिस्सों के मुकाबले कम देखा हो.

सलाह
सुझाव:
अपने वीडियो में गिरावट वाले पलों की समीक्षा करें और दर्शकों की दिलचस्पी कम होने की वजहों को समझें.

दर्शक आपके वीडियो कैसे ढूंढते हैं

इस रिपोर्ट से पता चलता है कि दर्शकों को आपके वीडियो कहां से मिल रहे हैं और वे आपके चैनल पर कैसे आ रहे हैं.

वीडियो पर ट्रैफ़िक के सभी सोर्स

ट्रैफ़िक के बाहरी सोर्स

सभी सोर्स में से, सबसे ज़्यादा ट्रैफ़िक लाने वाले सोर्स की सूची यहां दिखती है. इसमें YouTube और अन्य प्लैटफ़ॉर्म, दोनों का डेटा शामिल होता है.

ऐसा हो सकता है कि दर्शक आपके कॉन्टेंट को YouTube के अलावा इंटरनेट, दूसरी साइटों पर एम्बेड किए गए कॉन्टेंट वगैरह से ढूंढ रहे हों.

YouTube Search

सुझाए गए वीडियो

इसमें वे सभी लोकप्रिय विषय या शब्द शामिल होते हैं जिनका इस्तेमाल करके, दर्शक आपके कॉन्टेंट तक पहुंचते हैं.

यह ट्रैफ़िक, सुझाव के तौर पर दिखने वाले उन वीडियो से मिलता है जो वीडियो देखे जाने के दौरान पेज पर दाईं तरफ़ दिखते हैं या वीडियो खत्म होने के बाद दिखते हैं. वीडियो के ब्यौरे में मौजूद लिंक से आने वाला ट्रैफ़िक भी इसमें शामिल होता है.

प्लेलिस्ट

इसमें ऐसी किसी भी प्लेलिस्ट से आने वाले ट्रैफ़िक की जानकारी होती है जिसमें आपका वीडियो शामिल होता है. ये प्लेलिस्ट, आपकी या किसी दूसरे क्रिएटर की हो सकती हैं. आपके वीडियो पर ट्रैफ़िक लाने वाली खास प्लेलिस्ट देखने के लिए, 'पहुंच' टैब में “ट्रैफ़िक सोर्स: प्लेलिस्ट” कार्ड पर जाएं.

सलाह

ट्रैफ़िक की जानकारी से, आपको अपने चैनल को आगे बढ़ाने में मदद मिल सकती है:

  • खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्दों से आपको नए वीडियो बनाने के आइडिया मिलते हैं.
  • आपके चैनल के वीडियो पर सबसे ज़्यादा व्यू किन सोर्स से मिले हैं और इनसे आपके दर्शकों के बारे में क्या पता चलता है? उदाहरण के लिए: अगर YouTube पर दिखने वाले खोज नतीजों से सबसे ज़्यादा व्यू मिले हैं, तो इसका मतलब है कि YouTube पर दर्शक आपके वीडियो या उनसे मिलते-जुलते वीडियो खोज रहे हैं. ऐसे में, बाहरी सोर्स जैसे अन्य तरीकों से आने वाले ट्रैफ़िक को बढ़ाने के लिए क्या करें?

सबसे ज़्यादा देखे गए वीडियो

इस सूची में, व्यू की संख्या के हिसाब से वीडियो दिखाए जाते हैं.

सलाह
  • क्या आपको अपने सबसे ज़्यादा देखे गए वीडियो के बीच कोई पैटर्न दिख रहा है?
  • क्या साल के अलग-अलग समय में, सबसे ज़्यादा देखे गए वीडियो अलग-अलग हैं?

यहां दिखाई गई रिपोर्ट, Studio में दिखने वाली रिपोर्ट से अलग हो सकती हैं. ऐसा इसलिए है, क्योंकि Studio आपके चैनल पर मौजूद कॉन्टेंट के हिसाब से रिपोर्ट बनाता है.

अगला लेख: वीडियो बनाने के बारे में सलाह देखें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11999610893080503600
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false