किसी देश में कॉन्टेंट दिखाने और उससे कमाई करने की लागत चुकाने के लिए, रेवेन्यू से कटौती करना

YouTube का साल 2023 में, किसी देश में कॉन्टेंट दिखाने और उससे कमाई करने की लागत चुकाने के लिए, रेवेन्यू से कटौती करने का कोई प्लान नहीं है.

कुछ देशों में, YouTube पर वीडियो दिखाने में कुछ खर्च आ सकता है. इसमें तीसरे पक्ष के अधिकारों के लिए लाइसेंस फ़ीस, स्थानीय नियम-कानूनों के हिसाब से शुल्क, और प्लैटफ़ॉर्म टैक्स शामिल हैं. YouTube लगातार काम करता रहे, यह पक्का करने के लिए ऐसा हो सकता है कि हम किसी देश में कॉन्टेंट दिखाने और उससे कमाई करने की लागत चुकाने के लिए, पार्टनर के रेवेन्यू से कटौती करें.

फ़िलहाल, 2023 से ही यह कटौती करने का हमारा कोई प्लान नहीं है. अगर हम आने वाले समय में ऐसा करने का प्लान बनाएंगे, तो हम कम से कम 45 दिन पहले, आपके देश के हिसाब से आपकी कमाई से की जाने वाली कटौती की जानकारी देंगे. हम आपको यह भी बताएंगे कि इसका हिसाब कैसे लगाया जाएगा. क्रिएटर्स को मिलने वाले रेवेन्यू से यह कटौती कुछ ही देशों में की जाती है. इसलिए, किसी देश में यह कटौती उस देश में आपके रेवेन्यू के आधार पर की जाएगी.

ध्यान दें: किसी देश में कॉन्टेंट दिखाने और उससे कमाई करने की लागत चुकाने के लिए रेवेन्यू से कटौती करके, तीसरे पक्ष को जो लाइसेंस फ़ीस चुकाई जाती है वह संगीत इस्तेमाल करने के अधिकार हासिल करने में हुए खर्च के अडजस्टमेंट के तहत की जाने वाली कटौतियों से अलग होती है. एक जैसे अधिकारों की लाइसेंस फ़ीस चुकाने के लिए, ऐसा नहीं होगा कि हम किसी देश में कॉन्टेंट दिखाने और उससे कमाई करने की लागत के साथ ही, संगीत इस्तेमाल करने के अधिकार हासिल करने में हुए खर्च के अडजस्टमेंट दोनों का शुल्क चुकाने लिए, आपके रेवेन्यू में से कटौती करें.

यह प्रोसेस कैसे काम करती है

किसी देश में कॉन्टेंट दिखाने और उससे कमाई करने की लागत, देश के हिसाब से तय होती है और कमाई करने वाले सभी प्लैटफ़ॉर्म पर लागू होती है. यहां एक सामान्य काल्पनिक उदाहरण दिया गया है, जिसमें सिर्फ़ लंबी अवधि के वीडियो अपलोड करने वाले क्रिएटर को फ़ोकस में रखा गया है:

काल्पनिक उदाहरण

X देश ने प्लैटफ़ॉर्म टैक्स लागू किया है, जो उस देश में YouTube की विज्ञापन सेवा से होने वाले रेवेन्यू पर लागू होता है. 

  • X देश में पार्टनर के लंबी अवधि वाले वीडियो में दिखाए गए विज्ञापनों से होने वाली कमाई के आधार पर, उस देश में वीडियो दिखाने और उससे कमाई करने की लागत 1 डॉलर तय की गई है. 
  • रेवेन्यू का बंटवारा करने के बाद, पार्टनर को 0.55 डॉलर चुकाने होंगे और बाकी बचे 0.45 डॉलर, YouTube चुकाएगा.
  • रेवेन्यू के बंटवारे का हिसाब लगाने से पहले, किसी देश में कॉन्टेंट दिखाने और उससे कमाई करने की लागत में कटौती करके, YouTube और पार्टनर इन लागत को रेवेन्यू के बंटवारे के हिसाब से शेयर करते हैं.

ऊपर दिया गया उदाहरण एक देश में कॉन्टेंट दिखाने और उससे कमाई करने की लागत को दिखाता है. हालांकि, अगर पार्टनर कई देशों में कॉन्टेंट दिखाकर कमाई करते हैं और उन देशों में इस लागत के लिए रेवेन्यू से कटौती की जाती है, तो पार्टनर को उन सभी देशों के लिए शुल्क देना पड़ सकता है.

YouTube से सूचना मिलना

जब YouTube इस कटौती की शुरुआत करेगा, तब हम कम से कम 45 दिन पहले, आपके देश के हिसाब से आपके रेवेन्यू से की जाने वाली कटौती की जानकारी देंगे. हम आपको यह भी बताएंगे कि इसका हिसाब कैसे लगाया जाएगा. किसी देश में कॉन्टेंट दिखाने और उससे कमाई करने की लागत चुकाने के लिए की गई किसी भी कटौती की सूचना भी हर महीने दी जाएगी.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या संगीत के कॉपीराइट से जुड़े शुल्क, किसी देश में कॉन्टेंट दिखाने और उससे कमाई करने की लागत के तहत आते हैं?

नहीं. किसी देश में कॉन्टेंट दिखाने और उससे कमाई करने की लागत चुकाने के लिए रेवेन्यू से कटौती करके, तीसरे पक्ष को जो लाइसेंस फ़ीस चुकाई जाती है वह संगीत इस्तेमाल करने के अधिकार हासिल करने में हुए खर्च के अडजस्टमेंट के तहत की जाने वाली कटौतियों से अलग होती है. एक जैसे अधिकारों की लाइसेंस फ़ीस चुकाने के लिए, ऐसा नहीं होगा कि हम किसी देश में कॉन्टेंट दिखाने और उससे कमाई करने की लागत के साथ ही, संगीत इस्तेमाल करने के अधिकार हासिल करने में हुए खर्च के अडजस्टमेंट दोनों का शुल्क चुकाने लिए, आपके रेवेन्यू में से कटौती करें.

संगीत का इस्तेमाल करके अपने वीडियो से कमाई करने पर, अब भी उस वीडियो के फ़ॉर्मैट से जुड़ी कमाई करने की नीतियां लागू होंगी. लंबी अवधि के वीडियो के लिए Creator Music का इस्तेमाल करने और संगीत वाले शॉर्ट वीडियो से कमाई करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या कॉन्टेंट दिखाने और उससे कमाई करने की लागत चुकाने के लिए की जाने वाली कटौती, मेरी जगह की जानकारी के आधार पर लागू होती है?

नहीं. इस लागत के लिए रेवेन्यू से कटौती कुछ देशों में की जाती है, जहां YouTube पर वीडियो दिखाने में कुछ खर्च आ सकता है. इसमें तीसरे पक्ष के अधिकारों के लिए लाइसेंस फ़ीस, स्थानीय नियम-कानूनों के हिसाब से शुल्क, और प्लैटफ़ॉर्म टैक्स शामिल हैं. इसका मतलब है कि यह कटौती, सिर्फ़ उस देश में होने वाले रेवेन्यू से होगी जहां कॉन्टेंट दिखाने और उससे कमाई करने की लागत तय की गई है.

मुझे कैसे पता चलेगा कि कॉन्टेंट दिखाने और उससे कमाई करने की लागत चुकाने के लिए, किस देश में मेरी कमाई से कटौती की जाएगी?

साल 2023 में, किसी देश में कॉन्टेंट दिखाने और उससे कमाई करने की लागत चुकाने के लिए, क्रिएटर की कमाई से कटौती करने का हमारा कोई प्लान नहीं है. अगर हम आने वाले समय में ऐसा करने का प्लान बनाएंगे, तो हम कम से कम 45 दिन पहले, आपके देश के हिसाब से आपकी कमाई से की जाने वाली कटौती की जानकारी देंगे. हम आपको यह भी बताएंगे कि इसका हिसाब कैसे लगाया जाएगा. किसी देश में कॉन्टेंट दिखाने और उससे कमाई करने की लागत चुकाने के लिए की गई किसी भी कटौती की सूचना भी हर महीने दी जाएगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11888250882913247873
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false