चैप्टर और वीडियो पर आगे/पीछे जाने की सुविधा का इस्तेमाल करना

मोबाइल पर YouTube कॉन्टेंट एक्सप्लोर करने के लिए, नेविगेशन के बारे में सलाह

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

 

YouTube पर चैप्टर और वीडियो पर आगे/पीछे जाने की सुविधा से, वीडियो में तुरंत और आसानी से नेविगेट किया जा सकता है. इस सुविधा का इस्तेमाल करके प्रोग्रेस बार में मौजूद स्क्रबर या लाल बिंदु के ज़रिए, वीडियो के किसी भी हिस्से पर जाया जा सकता है.

चैप्टर के हिसाब से वीडियो देखना

अगर क्रिएटर ने अपने वीडियो में चैप्टर जोड़े हैं, तो अलग-अलग चैप्टर चुनकर वीडियो का कोई भी हिस्सा देखा जा सकता है. ये चैप्टर, वीडियो को अलग-अलग हिस्सों में बांटते हैं.

किसी खास चैप्टर पर जाने के लिए:

  1. प्रोग्रेस बार खोलने के लिए, वीडियो पर क्लिक करें. 
  2. स्क्रबर (लाल बिंदु) को एक चैप्टर से दूसरे चैप्टर में ले जाएं. प्रोग्रेस बार में, चैप्टर पर वर्टिकल लाइन का निशान बना होता है. चैप्टर का टाइटल, एक सेक्शन से दूसरे सेक्शन में जाने पर दिखेगा. 
  3. उस चैप्टर से वीडियो शुरू करने के लिए, चलाएं  पर क्लिक करें. 

वीडियो के ब्यौरे में सबसे नीचे तक स्क्रोल करके भी चैप्टर देखे जा सकते हैं.

वीडियो के सबसे ज़्यादा बार चलाए गए हिस्सों पर जाएं

वीडियो में आगे/पीछे जाने पर, प्रोग्रेस बार के ऊपर एक ग्राफ़ दिखता है. ग्राफ़ की मदद से यह पता चलता है कि वीडियो के किन हिस्सों को सबसे ज़्यादा बार देखा गया. अगर ग्राफ़ ऊपर की तरफ़ दिखता है, तो इसका मतलब है कि वीडियो के उस हिस्से को कई बार देखा गया है.

वीडियो में प्रोग्रेस बार के ऊपर, शायद इन मामलों में ग्राफ़ न दिखे:
  • जब चैनल पर कोई स्ट्राइक भेजी गई हो.
  • जब वीडियो का कॉन्टेंट आपत्तिजनक हो.
  • जब हमारे सिस्टम ने किसी अन्य वजह से ग्राफ़ न दिखाया हो. जैसे, अगर वीडियो बहुत नया है या वीडियो पर बहुत कम व्यू मिले हैं.

वीडियो के किसी भी हिस्से पर जाने की सुविधा

वीडियो के किसी भी हिस्से पर जाने की सुविधा से, वीडियो में खास पल वाले हिस्से पर जाना आसान हो जाता है.

Use precise seeking to find a specific moment in a video ft. Lyanna Kea 📌 📺

वीडियो के किसी भी हिस्से पर जाने की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए:

  1. स्क्रीन पर प्रोग्रेस बार देखने के लिए, स्क्रीन पर टैप करें.
  2. स्क्रबर (लाल बिंदु) से ऊपर की ओर स्लाइड करें.
  3. आपको प्रोग्रेस बार के नीचे, एक लाइन में बहुत से थंबनेल दिखेंगे.

वीडियो में आगे/पीछे कैसे जाना है, यह चुनना:

  1. वीडियो को अपने हिसाब से कहीं से भी चलाया जा सकता है. आपको बस पोज़िशन अडजस्ट करने के लिए, लाइन में दिख रहे किसी भी थंबनेल या स्क्रबर पर स्वाइप करना होगा.
  2. चुनी गई जगह से वीडियो चलाने के लिए, 'चलाएं' बटन पर या थंबनेल के ऊपर कहीं भी टैप करें.
  3. वीडियो में आगे/पीछे जाने की सुविधा को बंद करने के लिए, 'X' बटन पर टैप करें.

वीडियो में आगे/पीछे जाने की सुविधा रद्द करने के लिए, स्क्रीन से उंगली हटाएं

वीडियो में आगे/पीछे जाने के दौरान, आप चाहें, तो इस कार्रवाई को रोक दें और वापस उस जगह पर जाएं जहां आपने वीडियो देखना छोड़ा था. वीडियो में आगे/पीछे जाने की कार्रवाई रद्द करने के लिए:

  1. स्क्रबर (लाल बिंदु) को प्रोग्रेस बार में उस जगह की ओर ले जाएं जहां आपने वीडियो देखना छोड़ा था.
  2. वाइब्रेशन महसूस होने या “रद्द करने के लिए रिलीज़ करें” सूचना दिखने तक इंतज़ार करें.
  3. जहां आपने वीडियो देखना छोड़ा था वहां पर वापस जाने के लिए, अपनी उंगली को वहां से हटा लें.
ध्यान दें: यह सुविधा सिर्फ़ आपके टैबलेट या फ़ोन पर मौजूद YouTube ऐप्लिकेशन के लिए उपलब्ध है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13866986957942335188
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false