YouTube पर शॉर्ट वीडियो बनाकर टिप्पणियों का जवाब देना

अपने चैनल के किसी वीडियो पर की गई टिप्पणियों का जवाब, शॉर्ट वीडियो बनाकर दिया जा सकता है.

शॉर्ट वीडियो बनाकर किसी टिप्पणी का जवाब देने पर, टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को वैसे ही सूचना मिलेगी जैसे टेक्स्ट से जवाब देने पर मिलती है. साथ ही, टिप्पणी वाले फ़ीड में मूल टिप्पणी के नीचे, शॉर्ट वीडियो वाली टिप्पणी दिखेगी.

शॉर्ट वीडियो की मदद से, टिप्पणियों का जवाब देने का तरीका! 📲🩳

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

शॉर्ट वीडियो बनाकर किसी टिप्पणी का जवाब देना

टिप्पणियों का जवाब देने के लिए, टिप्पणी वाले सेक्शन में जाकर शॉर्ट वीडियो का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, Shorts कैमरे की मदद से, किसी टिप्पणी को स्टिकर के तौर पर शामिल करके भी शॉर्ट वीडियो बनाया जा सकता है.

टिप्पणी वाले सेक्शन में शॉर्ट वीडियो बनाकर जवाब देने के लिए:

  1. अपने शॉर्ट वीडियो या दूसरे वीडियो के वॉच पेज पर जाएं.
  2. जवाब देने के लिए वीडियो पर की गई टिप्पणी ढूंढें और उसके बाद जवाब दें पर टैप करें
  3. शॉर्ट वीडियो बनाने का टूल खोलने के लिए, बनाएं पर टैप करें. चुनी हुई टिप्पणी, आपको इस टूल में टिप्पणी के आइकॉन पर दिखेगी.

स्टिकर के तौर पर टिप्पणी शामिल करके शॉर्ट वीडियो बनाएं:

  1. YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करें 
  2. बनाएं पर टैप करें और शॉर्ट वीडियो बनाएं को चुनें.
  3. दाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, ज़्यादा  > टिप्पणियां पर टैप करें.
  4.  जवाब देने के लिए टिप्पणी के आइकॉन को चुनें.
    • सलाह: टिप्पणी किस वीडियो के लिए है, यह जानने के लिए ज़्यादा '' > वीडियो की जानकारी देखें पर टैप करें. 
  5. इसके बाद वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू करें.

वीडियो बनाने के टूल में, टिप्पणी के आइकॉन की जगह बदलने के लिए उसे खींचें और छोड़ें. अगर आपको साइज़ में बदलाव करना हो, तो आइकॉन को पिंच करें. बेहतर शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए, क्रिएटिव सुविधाओं वाले हमारे सुइट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. YouTube पर शॉर्ट वीडियो बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7311967710282915381
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false