गाने के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो को पब्लिश करना

ये सुविधाएं सिर्फ़ उन संगीत लेबल और डिस्ट्रिब्यूटर पार्टनर के लिए उपलब्ध हैं जो YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर और YouTube DDEX फ़ीड का इस्तेमाल, इलेक्ट्रॉनिक रिलीज़ नोटिफ़िकेशन (ईआरएन) स्टैंडर्ड के 3.6 और उसके बाद के वर्शन में करते हैं.

संगीत लेबल या डिस्ट्रिब्यूटर पार्टनर, DDEX का इस्तेमाल करके Shorts पर संगीत का प्रमोशन करके उसे खोजना आसान बना सकता है. इसके लिए, गाने के पूरे वर्शन को रिलीज़ करने से पहले, टीज़र के तौर पर बनाया गया उसका एक शॉर्ट वीडियो अपलोड करना होगा. जब आपके DDEX फ़ीड में टीज़र वाले शॉर्ट वीडियो के बारे में जानकारी दी जाती है, तब गाने के टीज़र के तौर पर आर्ट ट्रैक बनाया जाता है. यह आर्ट ट्रैक, Shorts की संगीत लाइब्रेरी में आपकी तय की गई तारीख और समय पर उपलब्ध हो जाता है.

ध्यान दें: गाने के टीज़र के तौर पर बने आर्ट ट्रैक, YouTube Music में, आधिकारिक कलाकार चैनलों या कलाकारों की प्रोफ़ाइलों पर नहीं दिखेंगे. ऐसा हो सकता है कि YouTube के खोज नतीजों में, लोगों को पूरी अवधि का ट्रैक रिलीज़ होने के शुरुआती 48 घंटों तक, उसके टीज़र के तौर पर बने आर्ट ट्रैक दिखें.

पूरी अवधि वाला आर्ट ट्रैक, फ़ीड में आपकी तय की गई तारीख और समय से पहले रिलीज़ नहीं किया जाएगा. गाने के टीज़र के तौर पर बने आर्ट ट्रैक वीडियो और पूरी अवधि वाले आर्ट ट्रैक वीडियो, दोनों में एक ही साउंड रिकॉर्डिंग ऐसेट एम्बेड की जाएगी.

पूरी अवधि वाला आर्ट ट्रैक रिलीज़ होने के बाद, उस ट्रैक के टीज़र के तौर पर बना हर शॉर्ट वीडियो अपने-आप अपडेट हो जाएगा. अब उन्हें देखने वाले लोगों को पूरी अवधि वाले आर्ट ट्रैक पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. इसके अलावा, हम उस ट्रैक के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो के पिवट पेज को भी अपडेट कर देंगे.

किसी गाने के टीज़र के तौर पर शॉर्ट वीडियो बनाने और उसे Shorts में उपलब्ध कराने के लिए:

  1. गाने के टीज़र के तौर पर बनाए जाने वाले शॉर्ट वीडियो की जानकारी देने के लिए, आर्ट ट्रैक फ़ीड को अपडेट करें.
  2. अपने Content ID फ़ीड को अपडेट करें या साउंड रिकॉर्डिंग ऐसेट की, मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति में बदलाव करें.

1. आर्ट ट्रैक फ़ीड को अपडेट करना

आर्ट ट्रैक के शुरू होने और खत्म होने के समय की जानकारी देना

यहां एक्सएमएल स्निपेट के कुछ उदाहरण दिए गए हैं. इनका इस्तेमाल करके, शुरू होने और खत्म होने के समय के हिसाब से टीज़र वाला शॉर्ट वीडियो बनाया जा सकता है. इसके अलावा, शुरू होने के समय और अवधि के हिसाब से भी टीज़र वाला शॉर्ट वीडियो बनाया जा सकता है:

एक्सएमएल स्निपेट के उदाहरण

किसी ऑडियो फ़ाइल के किसी सेगमेंट को टीज़र वाले शॉर्ट वीडियो के तौर पर उपलब्ध कराने के लिए, नीचे बताए गए इस एक्सएमएल स्निपेट का इस्तेमाल करें. इसमें आपको शॉर्ट वीडियो के शुरू होने और खत्म होने का समय चुनना होगा. इस तरह का शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए, पूरी ऑडियो फ़ाइल उपलब्ध कराना ज़रूरी है.

<TechnicalSoundRecordingDetails>

<TechnicalResourceDetailsReference>T1</TechnicalResourceDetailsReference>

<!-- IsPreview is set to false to signal the full audio file is sent we should create preview using start and end point->

<IsPreview>false</IsPreview>

      <PreviewDetails>

         <StartPoint>30</StartPoint>

         <EndPoint>60</EndPoint>

         <ExpressionType>Instructive</ExpressionType>

      </PreviewDetails>

   <File>

      <FileName>full-length-track.mp3</FileName>

      <FilePath>resources/</FilePath>

   </File>

</TechnicalSoundRecordingDetails>

 

इसके अलावा, आईएसओ 8601 फ़ॉर्मैट में, सेगमेंट की शुरुआत के समय और कुल अवधि की जानकारी देकर भी शॉर्ट वीडियो बनाया जा सकता है.

यहां एक्सएमएल स्निपेट का एक उदाहरण दिया गया है. इसमें बताया गया है कि गाने के टीज़र के तौर पर बनाए जा रहे शॉर्ट वीडियो में, पूरी अवधि वाले ओरिजनल ट्रैक के शुरुआती 30 सेकंड का हिस्सा नहीं होना चाहिए. इस उदाहरण से यह भी पता चलता है कि टीज़र वाले शॉर्ट वीडियो की कुल अवधि, 45 सेकंड से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए:

<PreviewDetails>

   <StartPoint>30</StartPoint>

   <Duration>PT0H0M45S</Duration>

   <ExpressionType>Instructive</ExpressionType>

</PreviewDetails>

रिलीज़ की तारीख की जानकारी देना

यहां एक्सएमएल स्निपेट का एक उदाहरण दिया गया है. इसका इस्तेमाल, यह तय करने के लिए करें कि आपको शॉर्ट वीडियो कब रिलीज़ करना है:

एक्सएमएल स्निपेट का उदाहरण

<ClipPreviewStartDate> या <ClipPreviewStartDateTime> से पार्टनर यह तय कर सकते हैं कि Shorts में, गाने के टीज़र के तौर पर बना शॉर्ट वीडियो कब उपलब्ध होगा. यह शॉर्ट वीडियो तब तक उपलब्ध रहेगा, जब तक पूरी अवधि वाला ओरिजनल ट्रैक रिलीज़ नहीं होता.

ध्यान दें:
  • हम गाने के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो को उपलब्ध कराने के लिए, <ClipPreviewStartDate> या <ClipPreviewStartDateTime> में दी गई, शुरू होने की तारीखों का ही इस्तेमाल करेंगे. शुरू होने की अन्य तारीखें (जैसे कि <ReleaseDisplayStartDate>, <TrackListingPreviewStartDate>, <CoverArtPreviewStartDate>) स्कीमा की पुष्टि के लिए ज़रूरी हैं और उन्हें अनदेखा कर दिया जाएगा.
  • अगर मैसेज में <ClipPreviewStartDate> या <ClipPreviewStartDateTime> टैग नहीं जोड़ा गया है, तो <PreviewDetails> को अनदेखा कर दिया जाएगा.
  • गाने के टीज़र के तौर पर बनाए जाने वाले शॉर्ट वीडियो के लिए, शुरू होने की सभी तारीखें एक ही फ़ॉर्मैट में सबमिट की जानी चाहिए. जैसे, "Date" या "DateTime".
  • पूरी अवधि वाले ओरिजनल ट्रैक के लाइव होने की तारीख से पहले, <ClipPreviewStartDate> या <ClipPreviewStartDateTime> को अपडेट के हर मैसेज में शामिल किया जाना चाहिए. उदाहरण के लिए, मेटाडेटा के अपडेट में. इसे हटाने से, हो सकता है कि Shorts में, गाने के टीज़र के तौर पर बना शॉर्ट वीडियो न दिखे.
  • पक्का करें कि <StartDate> (या <StartDateTime>), <ClipPreviewStartDate> (या <ClipPreviewStartDateTime>) से पहले की हो, ताकि Shorts की लाइब्रेरी में शॉर्ट वीडियो की झलक दिखाने की अनुमति दी जा सके.

<ReleaseDeal>

   <DealReleaseReference>R1</DealReleaseReference>

   <Deal>

      <DealTerms>

<CommercialModelType>SubscriptionModel</CommercialModelType>

            <Usage>

            <UseType>NonInteractiveStream</UseType>

            <UseType>OnDemandStream</UseType>

 

            </Usage>

 

            <TerritoryCode>Worldwide</TerritoryCode>

            <ValidityPeriod>

               <StartDate>2021-12-10</StartDate>

            </ValidityPeriod>

<ReleaseDisplayStartDate>2021-01-01</ReleaseDisplayStartDate>                    

<TrackListingPreviewStartDate>2021-01-01</TrackListingPreviewStartDate>                    

<CoverArtPreviewStartDate>2021-01-01</CoverArtPreviewStartDate>

<ClipPreviewStartDate>2021-01-01</ClipPreviewStartDate>

      </DealTerms>

   </Deal>

    <EffectiveDate>2022-01-01</EffectiveDate>

</ReleaseDeal>

2. अपना Content ID फ़ीड अपडेट करना या साउंड रिकॉर्डिंग ऐसेट की मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति में बदलाव करना

हमारा सुझाव है कि पार्टनर अपने Content ID फ़ीड को अपडेट करें. हालांकि, वे साउंड रिकॉर्डिंग के लिए मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति को भी अपडेट कर सकते हैं. ऐसा करके, वे गाने के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो से जुड़ी ऊपर बनाई गई नीति का इस्तेमाल कर सकेंगे. ध्यान रखें कि पूरी अवधि वाला ट्रैक रिलीज़ होने पर, मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति लागू होगी. ऐसा तब किया जाएगा, जब आपने पहले से शेड्यूल की गई कोई नीति न सेट की हो.

अपना Content ID फ़ीड अपडेट करना

यहां एक्सएमएल स्निपेट का एक उदाहरण दिया गया है. इसमें बताया गया है कि मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति को पूरी अवधि वाले ओरिजनल ट्रैक के साथ-साथ, गाने के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो पर कैसे लागू किया जा सकता है.

एक्सएमएल स्निपेट का उदाहरण

<DealList>

   <ReleaseDeal>

      <DealReleaseReference>R1</DealReleaseReference>

      

      <!-- Monetize Previews, block otherwise before release date -->
      <Deal>

         <DealReference>YT_MATCH_POLICY:Block except Shorts Previews</DealReference>

         <DealTerms>

            <CommercialModelType>RightsClaimModel</CommercialModelType>

            <Usage>

               <UseType>UserMakeAvailableUserProvided</UseType>

            </Usage>

            <!-- Add custom territory restriction to saved policy -->

            <TerritoryCode>US</TerritoryCode>

            <!-- Add custom schedule to saved policy -->

            <ValidityPeriod>

               <EndDateTime>2018-07-23T16:59:38+00:00</EndDateTime>

            </ValidityPeriod>

         </DealTerms>

      </Deal>

 

      <!-- UNCHANGED: Monetize after release date -->
      <Deal>

         <DealTerms>

            <CommercialModelType>RightsClaimModel</CommercialModelType>

            <Usage>

               <UseType>UserMakeAvailableUserProvided</UseType>

            </Usage>

            <TerritoryCode>US</TerritoryCode>

            <ValidityPeriod>

               <StartDateTime>2018-07-23T16:59:38+00:00</StartDateTime>

            </ValidityPeriod>

            <RightsClaimPolicy>

               <RightsClaimPolicyType>Monetize</RightsClaimPolicyType>

            </RightsClaimPolicy>

         </DealTerms>

      </Deal>

 

   </ReleaseDeal>

</DealList>

साउंड रिकॉर्डिंग ऐसेट के लिए, मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति में बदलाव करना

गाने के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो के लिए, आपको इससे जुड़ी नीति शामिल करनी होगी. साथ ही, उस नीति को शॉर्ट वीडियो की साउंड रिकॉर्डिंग ऐसेट पर भी लागू करना होगा.
  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, नीतियां चुनें.
  3. नई नीति जोड़ें उसके बाद ‘YouTube पर गाने के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो से जुड़ी नीति' जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. नीति का नाम और नीति का ब्यौरा डालें.
    • इस उदाहरण से, 'YouTube पर गाने के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो से जुड़ी नीति' सेट अप करने में मदद मिलती है.
  5. पहचान फ़ाइल से मिलता-जुलता कुल हिस्सा के सामने, सेकंड के हिसाब से शॉर्ट वीडियो की वह अवधि डालें जिसकी आपको अनुमति देनी है.
    • ज़्यादा से ज़्यादा 60 सेकंड का शॉर्ट वीडियो बनाया जा सकता है.
    • यह पक्का करने के लिए कि Shorts में, रिलीज़ की तारीख पर पूरा गाना उपलब्ध हो, मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति में, पहचान फ़ाइल से मिलता-जुलता कुल हिस्सा शर्त का मौजूद होना ज़रूरी है. इस शर्त के मुताबिक, शॉर्ट वीडियो में बस 16 सेकंड या उससे कम समय की पहचान फ़ाइल का इस्तेमाल करने की अनुमति हो. दूसरे शब्दों में, पहचान फ़ाइल को 16 सेकंड से ज़्यादा पर सेट किया जाना चाहिए.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.
अहम जानकारी:
  • हमारा सुझाव है कि आप 'पहचान फ़ाइल से मिलता-जुलता कुल हिस्सा' शर्त जोड़ें, ताकि शॉर्ट वीडियो बनाने वाले टूल के अलावा किसी दूसरे टूल से गाने के टीज़र के तौर पर बनाए गए शॉर्ट वीडियो को भी अपलोड किया जा सके. उदाहरण के लिए, अगर आपने दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर भी झलक अपलोड की है और आपको YouTube पर क्रॉस-पोस्टिंग करने की अनुमति देनी है, तो आपको इस शर्त को शामिल करना चाहिए. इससे झलक की कुल अवधि तक उसके इस्तेमाल की अनुमति मिलती है. ऐसा न करने पर, क्रॉस-पोस्टिंग करने पर रोक लगाई जा सकती है.
  • लोगों के लिए संगीत का इस्तेमाल करने के लिए तय समय हो सकता है.. YouTube के साथ हुए आपके कानूनी समझौते के तहत, संगीत के इस्तेमाल की अवधि की पुष्टि करने के लिए, Shorts में हुए संशोधन को देखें या YouTube की सहायता टीम से संपर्क करें.

गाने के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो से जुड़ी नीति का उदाहरण

उदाहरण

मुझे लोगों को यह अनुमति देनी है कि वे अपने शॉर्ट वीडियो में, टीज़र के तौर पर रिलीज़ किए गए ऐसे गाने के 30 सेकंड का सैंपल इस्तेमाल कर पाएं जो आने वाले समय में रिलीज़ होने वाला है.

नीति सेट अप करने का तरीका:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, नीतियां चुनें.
  3. नई नीति जोड़ें उसके बाद ‘YouTube पर गाने के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो से जुड़ी नीति' जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. नीति का नाम और नीति का ब्यौरा डालें.
    • नीति के नाम का उदाहरण: “गाने के टीज़र के तौर पर बना शॉर्ट वीडियो - 30 सेकंड”
    • नीति के ब्यौरे का उदाहरण: “शॉर्ट वीडियो में, टीज़र के तौर पर रिलीज़ किए गए गाने के 30 सेकंड का सैंपल इस्तेमाल करने की अनुमति दें”
  5. पहचान फ़ाइल से मिलता-जुलता कुल हिस्सा के बगल में बने फ़ील्ड में, 00:30 डालें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.
  7. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, ऐसेट को चुनें.
  8. काम की साउंड रिकॉर्डिंग ऐसेट खोजें और उस ऐसेट की जानकारी वाले पेज को खोलने के लिए, ऐसेट के टाइटल पर क्लिक करें.
  9. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, मालिकाना हक और नीति  चुनें.
  10. मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति टैब उसके बाद ऐसेट के लिए मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  11. सूची में, ऊपर पहले से छठे चरण में, YouTube पर गाने के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो से जुड़ी नीति खोजें और उसे चुनें.
  12. पसंद के मुताबिक नीति सेट करें पर क्लिक करें.
  13. शेड्यूल की गई नीति जोड़ें पर क्लिक करें और अपने हिसाब से मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति चुनें.
  14. पूरा गाना रिलीज़ होने की तारीख डालें. 
  15. शर्त जोड़ें उसके बाद दर्शकों की जगह की जानकारी पर क्लिक करें
    • अगर आपने दर्शकों की जगह की जानकारी नहीं जोड़ी है, तो हो सकता है कि शेड्यूल की गई नीति ठीक से लागू न हो. उदाहरण के लिए, अगर आपको सभी देशों या इलाकों में, पूरी अवधि वाले ट्रैक के कॉन्टेंट का इस्तेमाल करके बनाए गए उपयोगकर्ताओं के वीडियो से कमाई करनी है, तो आपको दर्शकों की जगह की जानकारी वाली शर्त को “ग्लोबल” और मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति को “कमाई करना” पर सेट करना होगा.
  16. नीति को सेव करने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें. 
  17. ऐसेट पर अपडेट की गई मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति लागू करने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें.

ऊपर दिए गए छठे चरण को पूरा करने के बाद, यहां दिया गया तरीका अपनाकर, DDEX का इस्तेमाल करके भी नीति को शेड्यूल किया जा सकता है.

ध्यान रखें:

अगर आपकी नीति में पहचान फ़ाइल से इतना मिलता-जुलता हो की शर्त मौजूद है और लोग दूसरे प्लैटफ़ॉर्म से गाने के हिस्सों को ऐक्सेस कर सकते हैं, तो इस नीति के तहत दूसरे प्लैटफ़ॉर्म से, गाने के इन हिस्सों को इस्तेमाल करके अपलोड करने की अनुमति दी जा सकती है. उदाहरण के लिए, ऊपर दी गई नीति का इस्तेमाल करके, ऐसा भी हो सकता है: 

  • संगीत लेबल, किसी गाने के कोरस को टीज़र के तौर पर बनाए गए 30 सेकंड के शॉर्ट वीडियो के रूप में पब्लिश करता हो. साथ ही, संगीत लेबल उसी गाने को टीज़र के तौर पर दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर पब्लिश करता हो.
  • लोग गाने के हिस्से का इस्तेमाल करके, शॉर्ट वीडियो बनाने वाले टूल के बजाय, अन्य टूल से वीडियो बनाते हों और अपलोड करते हों.
  • अगर गाने के इस्तेमाल की अवधि 30 सेकंड से ज़्यादा न हो, तो वीडियो देखा जा सकता है.

दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर गाने का इस्तेमाल रोकने के लिए, गाने के टीज़र के तौर पर शॉर्ट वीडियो बनाने से जुड़ी नीति बनाते समय, पहचान फ़ाइल से मिलता-जुलता कुल हिस्सा शर्त को हटाया जा सकता है.

अहम जानकारी: YouTube Analytics या YouTube Music Analytics API (अगर उपलब्ध हो) का इस्तेमाल करके देखें कि Shorts में, आपके गाने के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो कैसा परफ़ॉर्म कर रहे हैं. इसके लिए, गाने के टीज़र के तौर पर बने आर्ट ट्रैक का वीडियो आईडी और/या आईएसआरसी (अंतरराष्ट्रीय मानक रिकॉर्डिंग कोड) का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. आपको अपनी ऐसेट रिपोर्ट में भी मेट्रिक मिल जाएंगी.

गाने के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या किसी गाने के टीज़र के तौर पर एक से ज़्यादा शॉर्ट वीडियो पब्लिश किए जा सकते हैं?

फ़िलहाल, किसी गाने के टीज़र के तौर पर एक से ज़्यादा शॉर्ट वीडियो पब्लिश नहीं किए जा सकते.

क्या गाने के टीज़र के तौर पर शॉर्ट वीडियो पब्लिश करने के लिए कोई ज़रूरी शर्त है?

पूरी अवधि वाले ओरिजनल ट्रैक के रिलीज़ होने पर, आपको उसके पब्लिशर के साथ मिलकर यह पक्का करना होगा कि वे अपने कंपोज़िशन शेयर को गाने की साउंड रिकॉर्डिंग ऐसेट में जोड़ें. एक-दूसरे से जुड़ी ऐसेट हटाने या जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें.

गाने के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो का इस्तेमाल करके, कलाकार अपने शॉर्ट वीडियो कैसे बना सकते हैं?

कलाकार, गाने के टीज़र के तौर पर बने आर्ट ट्रैक को, Shorts की संगीत लाइब्रेरी में ढूंढ सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सुविधा, टीज़र के तौर पर बने आर्ट ट्रैक के रिलीज़ होते ही कलाकारों को मिल जाती है. पार्टनर इसके अलावा, कलाकारों के साथ आर्ट ट्रैक वीडियो का वह लिंक भी शेयर कर सकते हैं जो गाने के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो को पब्लिश करने के बाद जनरेट हुआ था.

मोबाइल पर देखते समय, टीज़र वाले शॉर्ट वीडियो के लाइव होने के बाद कलाकार को बनाएं विकल्प दिखेगा. इसके बाद, वे शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए, ऑडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

गाने के टीज़र के तौर पर बने शॉर्ट वीडियो के लिए, मैं पहचान फ़ाइल से जुड़े मिलते-जुलते वीडियो की अवधि को कैसे सेट करूं?

यह पक्का करने के लिए कि पूरा गाना रिलीज़ होने की तारीख पर रीमिक्स किया जा सकता है, मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति में, वीडियो से जुड़ी ऐसी शर्त होनी चाहिए जो 16 सेकंड या उससे कम समय के लिए मिलते-जुलते वीडियो को इस्तेमाल करने से न रोकती हो. दूसरे शब्दों में, पहचान फ़ाइल की अवधि को 16 सेकंड से ज़्यादा पर सेट किया जाना चाहिए.

गाने के टीज़र के तौर पर शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए, किसी तय अवधि का सुझाव दिया जाता है?

फ़िलहाल, कोई आधिकारिक सुझाव नहीं है, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए:

  • शॉर्ट वीडियो ज़्यादा से ज़्यादा 60 सेकंड का हो.
  • इस बात को ध्यान में रखें कि टीज़र वाले आपके शॉर्ट वीडियो से, पूरे ट्रैक के लिए दर्शकों की दिलचस्पी किस तरह बढ़ सकती है.

गाने के टीज़र के तौर पर बने आर्ट ट्रैक को पब्लिश करने के बाद, मैं रिलीज़ की तारीख कैसे देखूं?

गाने के टीज़र के तौर पर बने आर्ट ट्रैक और/या पूरी अवधि वाले आर्ट ट्रैक को पब्लिश करने के बाद, Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करके, आपकी दी गई रिलीज़ की तारीख देखी जा सकती है:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, ऐसेट  चुनें.
  3. आर्ट ट्रैक टैब पर क्लिक करें.
  4. अपनी पसंद का आर्ट ट्रैक खोजें.
    • आर्ट ट्रैक आसानी से ढूंढने के लिए, फ़िल्टर बार  उसके बाद आईएसआरसी या वीडियो का आईडी पर क्लिक करें.
  5. ट्रैक के टाइटल पर क्लिक करें.
  6. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, उपलब्धता चुनें.

क्या .CSV फ़ाइल का इस्तेमाल करके, गाने के टीज़र के तौर पर बनाए गए शॉर्ट वीडियो पब्लिश किए जा सकते हैं?

नहीं, फ़िलहाल हम सिर्फ़ DDEX की मदद से गाने के टीज़र के तौर बनाए गए शॉर्ट वीडियो पब्लिश करने की सुविधा देते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2288485391972546215
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false