YouTube पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करना

YouTube Shorts की मदद से, कोई भी अपने आइडिया को वीडियो में बदलकर, पूरी दुनिया के दर्शकों से जुड़ सकता है. YouTube के, शॉर्ट वीडियो बनाने वाले टूल का इस्तेमाल करके, कम अवधि वाले वर्टिकल वीडियो को शॉर्ट वीडियो के तौर पर अपलोड किया जा सकता है.

YouTube Shorts

शॉर्ट वीडियो अपलोड करना

कंप्यूटर से शॉर्ट वीडियो अपलोड करने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में, बनाएं इसके बाद, वीडियो अपलोड करें पर क्लिक करें.
  3. कोई शॉर्ट वीडियो चुनें:

एक बार में ज़्यादा से ज़्यादा 15 शॉर्ट वीडियो चुने जा सकते हैं. किसी वीडियो को पब्लिश करने से पहले उसकी पूरी जानकारी डालने के लिए, ड्राफ़्ट में बदलाव करें पर क्लिक करना न भूलें. वीडियो की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या आपको अपना पहला शॉर्ट वीडियो अपलोड करने से पहले कुछ जानकारी चाहिए? शॉर्ट वीडियो अपलोड करने के बारे में दी गई सलाह देखें.

ध्यान दें: 13 से 17 साल की उम्र के क्रिएटर्स के लिए, वीडियो की निजता सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से निजी पर सेट होती है. अगर आपकी उम्र 18 साल या इससे ज़्यादा है, तो आपके वीडियो की निजता सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से सार्वजनिक पर सेट होती है.

अगर आपने किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर कोई शॉर्ट वीडियो बनाया है और उसमें कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया है, तो उसे YouTube पर अपलोड करने से पहले, यह देख लें कि आपके पास उस कॉन्टेंट को YouTube पर इस्तेमाल करने की अनुमति हो. कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने पर, आपके वीडियो पर Content ID वाला दावा किया जा सकता है. इसके अलावा, अगर कॉपीराइट का मालिक, कलाकार का लेबल या डिस्ट्रिब्यूटर आपके शॉर्ट वीडियो के ख़िलाफ़, हमें कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से वीडियो हटाने का मान्य नोटिस भेजता है, तो आपके वीडियो को YouTube से हटाया जा सकता है. साथ ही, आपके चैनल पर कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक भी भेजी जा सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4689970546303963357
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false
false