YouTube पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करना

YouTube Shorts की मदद से, कोई भी अपने आइडिया को वीडियो में बदलकर, पूरी दुनिया के दर्शकों से जुड़ सकता है. YouTube के, शॉर्ट वीडियो बनाने वाले टूल का इस्तेमाल करके, कम अवधि वाले वर्टिकल वीडियो को शॉर्ट वीडियो के तौर पर अपलोड किया जा सकता है.

YouTube Shorts

शॉर्ट वीडियो अपलोड करना

YouTube ऐप्लिकेशन

अपने डिवाइस से शॉर्ट वीडियो अपलोड करने के लिए:

  1. बनाएं उसके बाद वीडियो अपलोड करें पर टैप करें.
  2. ऐसा वीडियो चुनें जिसका आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात), स्क्वेयर या वर्टिकल हो:
    • ऐसे वीडियो जो 60 सेकंड या उससे कम के होंगे उनमें काट-छांट करने की सुविधा वाला एडिटर दिखेगा. वीडियो के शुरू और खत्म होने का समय बदलने के लिए, बार के किनारों को खींचें और छोड़ें. बॉक्स से बाहर का हिस्सा शॉर्ट वीडियो में नहीं दिखेगा.
    • जिन वीडियो की अवधि 60 सेकंड से ज़्यादा हो उनमें काट-छांट करके उन्हें 60 सेकंड या इससे कम अवधि का बनाया जा सकता है. इसके लिए, इस वीडियो को शॉर्ट वीडियो में बदलें पर टैप करें.
  3. एडिटर स्क्रीन पर जाने के लिए, आगे बढ़ें पर टैप करें. यहां से शॉर्ट वीडियो में टेक्स्ट, फ़िल्टर, संगीत या अन्य ऑडियो जोड़ा जा सकता है.
    ध्यान दें: हमारी लाइब्रेरी में मौजूद ऑडियो का इस्तेमाल करके, सिर्फ़ 15 सेकंड तक की क्लिप बनाई जा सकती हैं.
  4. अपने वीडियो में टाइटल (ज़्यादा से ज़्यादा 100 वर्ण) और निजता सेटिंग जैसी जानकारी जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर टैप करें.
    ध्यान दें: 13 से 17 साल की उम्र के क्रिएटर्स के लिए, वीडियो की निजता से जुड़ी डिफ़ॉल्ट सेटिंग निजी पर सेट होती है. अगर आपकी उम्र 18 साल या इससे ज़्यादा है, तो आपके वीडियो की निजता सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से सार्वजनिक पर सेट होती है. क्रिएटर्स, सेटिंग में बदलाव करके, अपने वीडियो को सार्वजनिक, निजी या सबके लिए मौजूद नहीं पर सेट कर सकते हैं.
  5. अपने दर्शकों की कैटगरी चुनने के लिए, दर्शक चुनें उसके बाद पर टैप करें. इसके बाद, “हां, यह बच्चों के लिए है" या "नहीं, यह बच्चों के लिए नहीं है" में से किसी एक विकल्प को चुनें. बच्चों के लिए बने वीडियो के बारे में ज़्यादा जानें.
  6. अपना शॉर्ट वीडियो पब्लिश करने के लिए, अपलोड करें पर टैप करें.

YouTube Studio ऐप्लिकेशन

  1. YouTube Studio ऐप्लिकेशन  खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, बनाएं  उसके बादवीडियो अपलोड करें पर टैप करें.
  3. वह फ़ाइल चुनें जिसे आपको अपलोड करना है
  4. अपने वीडियो की जानकारी जोड़ें. जैसे, टाइटल (ज़्यादा से ज़्यादा 100 वर्ण), निजता सेटिंग, और दर्शकों की कैटगरी. बच्चों के लिए बने वीडियो के बारे में ज़्यादा जानें.
  5. शॉर्ट वीडियो पब्लिश करने के लिए, शॉर्ट वीडियो अपलोड करें पर टैप करें.

क्या आपको शॉर्ट वीडियो अपलोड करने से पहले कुछ जानकारी चाहिए? शॉर्ट वीडियो अपलोड करने के बारे में दी गई सलाह देखें.

अगर आपने किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर कोई शॉर्ट वीडियो बनाया है और उसमें कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया है, तो उसे YouTube पर अपलोड करने से पहले, यह देख लें कि आपके पास उस कॉन्टेंट को YouTube पर इस्तेमाल करने की अनुमति हो. कॉपीराइट वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने पर, आपके वीडियो पर Content ID वाला दावा किया जा सकता है. अगर कॉपीराइट का मालिक, कलाकार का लेबल या डिस्ट्रिब्यूटर आपके शॉर्ट वीडियो के ख़िलाफ़, हमें कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से वीडियो हटाने का मान्य नोटिस भेजता है, तो उसे हटाया जा सकता है. साथ ही, आपके चैनल पर कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी जा सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16792457913426300301
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false