वीडियो पब्लिश करने के लिए समय शेड्यूल करना

अगर किसी निजी वीडियो को तय समय पर पब्लिश करना है, तो उसके लिए शेड्यूल करने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

वीडियो को बाद में पब्लिश करने के लिए शेड्यूल करना

वीडियो पब्लिश करने का समय तय करने के लिए, आपको सबसे पहले अपलोड पेज पर, उस वीडियो को "शेड्यूल किया गया" या "निजी" के तौर पर सेट करना होगा.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
    • इसके अलावा, YouTube ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
  2. बनाएं उसके बाद वीडियो अपलोड करें को चुनें.
  3. अपलोड करने के लिए वीडियो चुनें और अपने वीडियो की जानकारी डालें.
  4. “किसको दिखे” टैब को चुनें. इसके बाद, शेड्यूल करें को चुनें.
  5. वीडियो को पब्लिश करने की तारीख, समय, और टाइम ज़ोन सेट करें.
  6. शेड्यूल करें, शॉर्ट वीडियो अपलोड करें या वीडियो अपलोड करें को चुनें.

ध्यान दें: अगर आपके खाते के ख़िलाफ़, कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी गई है, तो शेड्यूल किए गए वीडियो को पाबंदी के दौरान पब्लिश नहीं किया जा सकेगा. पाबंदी के दौरान, आपका वीडियो “निजी” के तौर पर सेट होता है. रोक हट जाने के बाद, वीडियो को पब्लिश करने के लिए आपको इसे फिर से शेड्यूल करना होगा. कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक से जुड़ी बुनियादी बातों के बारे में ज़्यादा जानें.

वीडियो पब्लिश करने के लिए तय किए गए समय में बदलाव करना

वीडियो पब्लिश करने के लिए तय किया गया समय बदला जा सकता है. इसके अलावा, उस वीडियो को तुरंत भी पब्लिश किया जा सकता है.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
    • इसके अलावा, YouTube ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट को चुनें.
    • इसके अलावा, प्रोफ़ाइल फ़ोटो  उसके बाद आपके वीडियो को चुनें.
  3. वह वीडियो चुनें जिसमें बदलाव करना है.
  4. “किसको दिखे” टैब चुनें:
    • पब्लिश करने के लिए तय किए गए समय में बदलाव करने के लिए, पक्का करें कि वीडियो 'निजी' तौर पर सेट हो. इसके बाद, “शेड्यूल” में जाकर, पब्लिश करने का नया समय चुनें.
    • वीडियो को तुरंत पब्लिश करने के लिए, 'किसको दिखे' सेटिंग को सार्वजनिक के तौर पर सेट करें.
  5. पब्लिश करने के लिए, सेव करें चुनें.

देखे जाने वाले पेज पर तारीख किस तरह दिखेगी

जब आप YouTube पर किसी वीडियो को सार्वजनिक करते हैं, तो देखे जाने वाले पेज पर वीडियो सार्वजनिक करने की जो तारीख दिखती है वह पैसिफ़िक स्टैंडर्ड टाइम (PST) पर आधारित होती है. अगर आप चाहते हैं कि वीडियो के ठीक नीचे कोई खास तारीख दिखे, तो वीडियो उसी तारीख पर अपलोड करें. इसके अलावा, आप उस खास तारीख पर सार्वजनिक करने के लिए वीडियो को शेड्यूल भी कर सकते हैं.

देखे जाने वाले पेज और YouTube Studio में, वीडियो सार्वजनिक होने की दो अलग-अलग तारीख दिख सकती हैं. ऐसा तब होता है, जब आप:

  • ऐसे समय क्षेत्र में सार्वजनिक वीडियो अपलोड करते हैं जिसका समय, पैसिफ़िक स्टैंडर्ड टाइम (PST) से आगे है
  • निजी वीडियो को सार्वजनिक करने के लिए, खास समय चुनें. ऐसा करते समय ध्यान रखें कि आपके चुने गए समय का समय क्षेत्र, पीएसटी से आगे होना चाहिए

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
442032185034047549
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false