दूसरे लोगों के साथ YouTube वीडियो देखने के लिए, Google Meet का इस्तेमाल करना

Meet में लाइव शेयरिंग की मदद से, मीटिंग में हिस्सा लेने वाले दूसरे लोगों के साथ YouTube वीडियो देखी जा सकती हैं. इसके लिए, आपको Google Meet का इस्तेमाल करना होगा.

साथ में YouTube वीडियो देखने के लिए, आप: 

  • Android डिवाइस का इस्तेमाल करें
  • Google Meet और YouTube का इस्तेमाल व्यक्तिगत Google खाते से करें
  • YouTube Premium की सदस्यता लें
    • लाइव शेयरिंग सेशन शुरू करने के लिए, आपको सिर्फ़ YouTube Premium की सदस्यता लेनी होगी. मीटिंग में शामिल होने वाले मेहमान, सदस्यता लिए बिना वीडियो देख सकते हैं.

Google Meet का इस्तेमाल करने वाले ये लोग एक साथ वीडियो नहीं देख सकते: 

  • कोई भी व्यक्ति जो पैसे चुकाकर लिए गए Workspace खाते से Meet का इस्तेमाल कर रहा हो
    • अपवाद: Workspace Individual और Google One Premium के सदस्य. ये पैसे चुकाकर ली गई सदस्यताएं हैं. इनमें यह सुविधा मिलती है.
  • जिनकी उम्र 18 साल से कम है
  • जो Family Link खाते का इस्तेमाल करते हैं

होस्ट के तौर पर लाइव शेयरिंग सेशन शुरू करना

How to: Co-watch YouTube Videos with Google Meet

Meet ऐप्लिकेशन में, मीटिंग के दौरान लाइव शेयरिंग सेशन शुरू करना

  1. मीटिंग में शामिल होने के बाद, कॉल की सेटिंग देखने के लिए स्क्रीन पर टैप करें.
  2. सबसे नीचे दिए गए विकल्पों में से, ज़्यादा कार्रवाइयां Three-dot menu vertical इसके बाद गतिविधियां पर टैप करें.
  3. “गतिविधियां” मेन्यू में, YouTube YouTube पर टैप करें.
    • Google Duo इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए:
      • अगर Duo ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसे अब Meet ऐप्लिकेशन में अपग्रेड कर दिया गया है, तो आपको इस सुविधा को ऐक्सेस करने के लिए ऐप्लिकेशन में मीटिंग शेड्यूल करनी होगी. अपग्रेड किए गए Meet ऐप्लिकेशन में सीधे तौर पर किसी ग्रुप या व्यक्ति को कॉल करने पर, यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. अपग्रेड किए गए ऐप्लिकेशन में, 1:1 कॉल के दौरान इस्तेमाल होने वाली लाइव शेयरिंग की सुविधा, मीटिंग में लाइव शेयरिंग की सुविधा से अलग होती है. 1:1 कॉल में अपनी स्क्रीन शेयर करने के बारे में ज़्यादा जानें.
    • Meet ऐप्लिकेशन का ओरिजनल वर्शन इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए:
      • यह सुविधा उन सभी मीटिंग के लिए उपलब्ध है जिन्हें बनाने या जिनमें शामिल होने के लिए, Meet के ओरिजनल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जाता है.
  4. ज़रूरी नहीं: अगर आपके Android डिवाइस पर YouTube ऐप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं है, तो YouTube इंस्टॉल करें पर टैप करें. इससे, YouTube ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए Play Store खुल जाएगा. ऐप्लिकेशन डाउनलोड होने के बाद, Meet ऐप्लिकेशन पर वापस जाएं.
  5. Meet ऐप्लिकेशन में, गतिविधियां मेन्यू में वापस आने के बाद, YouTube इसके बादYouTube खोलें पर टैप करें.
  6. वह वीडियो खोजें जिसे आपको लाइव शेयरिंग की मदद से, लोगों के साथ मिलकर देखना है.
    • कुछ ऐसे YouTube वीडियो होते हैं जिन्हें लाइव शेयरिंग के दौरान नहीं चलाया जा सकता. जैसे: बच्चों के लिए बनाया गया और पैसे चुकाकर देखा जाने वाला किसी भी तरह का कॉन्टेंट.
  7. उस वीडियो पर टैप करें.
  8. लाइव शेयरिंग सेशन शुरू करने के लिए, पॉप-अप मेन्यू में जाकर, शुरू करें पर टैप करें.

लाइव शेयरिंग शुरू होने के बाद, आपको स्क्रीन पर सबसे नीचे हरे रंग का एक बार दिखेगा. इसमें लिखा होगा कि "आप Meet में लाइव शेयर कर रहे हैं". इसका मतलब है कि मीटिंग में मौजूद सभी मेहमानों के लिए, YouTube वीडियो चालू हो गया है.

मीटिंग में शामिल सभी लोग, वीडियो के चलने पर इसे रोक सकते हैं और रिवाइंड कर सकते हैं. साथ ही, यह वीडियो एक-दूसरे को फ़ॉरवर्ड भी कर सकते हैं.

सलाह: YouTube ऐप्लिकेशन में वीडियो देखते समय, हो सकता है कि आपको सूचनाएं या मीटिंग के दौरान भेजे जाने वाले मैसेज न दिखें. हमारा सुझाव है कि आप समय-समय पर Meet ऐप्लिकेशन को देखते रहें.

YouTube ऐप्लिकेशन से लाइव शेयरिंग सेशन शुरू करना

  1. वह YouTube वीडियो खोजें जिसे आपको लोगों के साथ मिलकर देखना है. इसके बाद, जिस वीडियो को देखना है उस पर शेयर करें साझा करें पर टैप करें इसके बाद Meet के साथ लाइव शेयरिंग पर टैप करें.
  2. आपको "Google Meet के साथ लाइव शेयरिंग" पॉप-अप दिखेगा. पॉप-अप में, शुरू करें पर टैप करें.
  3. अगर बैकग्राउंड में Google Meet की कोई मीटिंग नहीं चल रही है, तो पीआईपी (पिक्चर में पिक्चर) सुविधा का इस्तेमाल करके मीटिंग को बैकग्राउंड में शुरू किया जा सकता है. यह सुविधा YouTube ऐप्लिकेशन पर सबसे नीचे दिखती है.
  4. Meet ऐप्लिकेशन खोलने के लिए, पीआईपी इसके बाद फ़ुल स्क्रीन पूरी स्‍क्रीन पर टैप करें.
  5. Meet ऐप्लिकेशन से दूसरे मेहमानों को अपने साथ YouTube वीडियो देखने का न्योता देने के लिए, न्योता शेयर करें पर टैप करें.
  6. न्योता शेयर करने के लिए, मीटिंग का ब्यौरा कॉपी करें और इसे अन्य लोगों के साथ शेयर करें. आप चाहें, तो ऐप्लिकेशन पिकर से कोई ऐप्लिकेशन भी चुना जा सकता है.

लाइव शेयरिंग सेशन खत्म करना 

  1. उस Meet या Meet (ओरिजनल) ऐप्लिकेशन को खोलें जिस पर आपने लाइव शेयरिंग का सेशन शुरू किया था.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिए गए बैनर पर जाएं.
  3. लाइव शेयरिंग छोड़ें इसके बाद छोड़ें पर टैप करें.

लाइव शेयरिंग सेशन को खत्म करने के लिए, फ़ोन पर YouTube ऐप्लिकेशन को बंद भी किया जा सकता है.

सलाह: अगर आपने लाइव शेयरिंग सेशन खत्म किया है, तो यह सिर्फ़ आपके लिए खत्म होगा.

अहम जानकारी: सभी मेहमानों के शामिल होने तक, Meet ऐप्लिकेशन पर बने रहें. ऐसा हो सकता है कि मेहमानों को मीटिंग में शामिल होने का अनुरोध करना पड़े. मीटिंग में उन्हें शामिल करने के लिए, आपको उनके अनुरोध स्वीकार करने होंगे.

मेहमान के तौर पर लाइव शेयरिंग सेशन में शामिल होना

  1. Android ऐप्लिकेशन से मीटिंग में शामिल होने पर, हो सकता है कि आपको किसी लाइव शेयरिंग सेशन में शामिल होने का न्योता मिले. ऐसा भी हो सकता है कि कोई लाइव शेयरिंग सेशन पहले से ही चल रहा हो.
  2. अगर कोई व्यक्ति आपके मीटिंग में शामिल होने के बाद लाइव शेयरिंग सेशन शुरू करता है, तो आपको पॉप-अप के तौर पर इसका न्योता मिलेगा. पॉप-अप का टाइटल "YouTube में शेयर किए गए अनुभव से जुड़ें" होगा. शामिल हों पर टैप करें. आपको YouTube ऐप्लिकेशन पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, ताकि आप लोगों के साथ मिलकर वीडियो देख सकें.
  3. अगर आपने किसी ऐसी मीटिंग में शामिल होने का अनुरोध स्वीकार किया है जिसमें लाइव शेयरिंग पहले से चल रही है, तो आपको स्क्रीन पर सबसे ऊपर एक नीला बैनर दिखेगा. बैनर में, शामिल हों पर टैप करें. इससे, आपको YouTube ऐप्लिकेशन पर रीडायरेक्ट किया जाएगा, ताकि आप लोगों के साथ मिलकर वीडियो देख सकें.
  4. ज़रूरी नहीं: अगर आपके Android डिवाइस पर YouTube ऐप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं है, तो स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद बैनर में आपसे YouTube ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए कहा जाएगा. लाइव शेयरिंग बैनर में, ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करें पर टैप करें.
  5. शामिल हों पर टैप करने पर, आपको YouTube ऐप्लिकेशन पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा, ताकि आप लोगों के साथ मिलकर वीडियो देख सकें.

लाइव शेयरिंग सेशन खत्म करना

  1. उस Meet या Meet (ओरिजनल) ऐप्लिकेशन को खोलें जिस पर आपने लाइव शेयरिंग के सेशन में हिस्सा लिया था.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिए गए बैनर पर जाएं.
  3. लाइव शेयरिंग छोड़ें इसके बाद छोड़ें पर टैप करें.

लाइव शेयरिंग सेशन को खत्म करने के लिए, फ़ोन पर YouTube ऐप्लिकेशन को बंद भी किया जा सकता है.

सलाह: ऐसा हो सकता है कि किफ़ायती डिवाइसों में, इको रद्द करने की सुविधा मौजूद न हो और उन पर लाइव शेयरिंग ठीक से काम न करे. ऐसे डिवाइसों का इस्तेमाल करने वाले लोगों को ऐप्लिकेशन में एक सूचना भेजी जाती है. इसमें, उन्हें हेडफ़ोन का इस्तेमाल करने के लिए कहा जाता है, ताकि मीटिंग में शामिल दूसरे मेहमानों के ऑडियो पर असर न पड़े.

अहम जानकारी: फ़िलहाल, लोगों के साथ मिलकर वीडियो देखने की सुविधा इन पर उपलब्ध नहीं है:

  • iOS डिवाइसों
  • लैपटॉप या डेस्कटॉप ब्राउज़र
  • पैसे चुकाकर लिए गए, ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते
  • ऐसे खाते जिन्हें 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए रजिस्टर किया गया है
  • Family Link खाते

अगर किसी ऐसे डिवाइस या खाते से मीटिंग में शामिल हुआ जाता है जिसमें लाइव शेयरिंग सेशन में जुड़ने की अनुमति नहीं है, तो आपको इसके लिए, एक बैनर सूचना दिखेगी.

 



 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5669723157842353435
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false