टीवी पर, जगह की जानकारी शेयर करना और वीडियो चलाने की जगह तय करना

आपको YouTube Primetime चैनलों पर कुछ स्पोर्ट्स, शो, और अन्य कॉन्टेंट देखने के लिए, जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू करनी होगी और वीडियो चलाने की जगह सेट करनी होगी. अपनी जगह की जानकारी की पुष्टि करना ज़रूरी है, क्योंकि कभी-कभी कुछ कॉन्टेंट, चुनिंदा जगहों पर ही चलता है.

अगर आपने जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा पहले से चालू की है और आपको सिर्फ़ वीडियो चलाने की जगह अपडेट करनी है, तो यह तरीका अपनाएं. अगर आपको गड़बड़ी का मैसेज मिलता है, तो यह तरीका अपनाने से आपको मदद मिल सकती है.

अगर आपने कोई ऐसा प्रोग्राम चुना है जिसे देखने के लिए, जगह की जानकारी की पुष्टि करना ज़रूरी है (जैसे, NFL Sunday Ticket पर कोई लाइव या आने वाला गेम), तो आपको मोबाइल डिवाइस पर पुष्टि से जुड़ा निर्देश दिखेगा. इसमें आपको जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए कहा जाएगा. यह प्रोसेस पूरी होने के बाद, “वीडियो चलाने की जगह” सेट हो जाएगी.

टीवी पर Primetime चैनल देखने के लिए, जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू करने का तरीका

अपने टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने पर, आपको अपनी जगह की जानकारी की पुष्टि करने और वीडियो चलाने की जगह सेट करने के लिए, टीवी और मोबाइल डिवाइस, दोनों की ज़रूरत होगी. आपको फ़ोन या टैबलेट पर, मोबाइल के वेब ब्राउज़र के लिए जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू करनी होगी. इससे टीवी पर मौजूद YouTube ऐप्लिकेशन, आपकी जगह की जानकारी की पुष्टि कर पाएगा.

अपने ब्राउज़र में, जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू करना

अपने कंप्यूटर पर Primetime चैनल, जैसे कि NFL Sunday Ticket देखने के लिए, जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा को चालू करें. इसके लिए, यह तरीका अपनाएं.

  1. Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, मेन्यू  या ज़्यादा '' उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. निजता और सुरक्षा पर क्लिक करें. इसके बाद, उसके बाद साइट की सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. जगह की जानकारी पर क्लिक करें. इसके बाद, अपने हिसाब से चुनिंदा साइटों के लिए जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा को चालू करें या उन्हें यह अनुमति दें कि वे आपसे जगह की जानकारी मांगें.

अगर आपने अभी-अभी Chrome में, जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा को चालू किया है और जिस वीडियो को देखना है वह नहीं चल रहा है, तो वीडियो को एक नए टैब में खोलें. इससे यह पता चल पाएगा कि जगह की जानकारी शेयर करने की अनुमतियां लागू हुई हैं या नहीं. अगर इसके बाद भी वीडियो नहीं चलता है, तो Chrome के सबसे नए वर्शन पर अपग्रेड करें और फिर से कोशिश करें.

Chrome के बजाय किसी दूसरे ब्राउज़र का इस्तेमाल करने पर, जगह की जानकारी की अनुमतियां बदलने के लिए ब्राउज़र की सेटिंग देखें. यहां दिए गए लिंक पर जाकर अलग-अलग इंटरनेट ब्राउज़र के लिए, जगह की जानकारी शेयर करने की अनुमतियों के बारे में ज़्यादा जानें:

macOS पर, जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा को चालू करना

अगर ऊपर बताया गया तरीका काम न करे, तो पक्का करें कि आपके पास macOS का वर्शन 13.5.1 या इससे नया हो. अपने macOS को अपग्रेड करने के लिए:
 
Apple मेन्यू खोलें  उसके बाद System Settings पर क्लिक करें उसके बाद General पर क्लिक करें उसके बाद Software Update पर क्लिक करें.

macOS पर ऐप्लिकेशन के लिए, जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा को ऐसे चालू करें:

  1. Apple मेन्यू खोलें  उसके बाद System Settings पर क्लिक करें उसके बाद Privacy & Security पर क्लिक करें उसके बाद Location Services पर क्लिक करें.
  2. अपने ब्राउज़र पर, जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा को चालू करने के लिए, बटन पर क्लिक करें. ऐसा करने पर, बटन का रंग नीला हो जाएगा.

टीवी पर, वीडियो चलाने की जगह की पुष्टि करना या उसे बदलना

मोबाइल ब्राउज़र के लिए जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू करने के बाद, टीवी पर देखने के लिए कॉन्टेंट चुनें. अगर आपको ‘अपनी मौजूदा जगह की जानकारी की पुष्टि करें’ का मैसेज मिलता है, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. मोबाइल ब्राउज़र उसके बाद से youtube.com/locate पर जाएं. उस Google खाते में साइन इन करें जिससे आपने टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर साइन इन किया है. 
    • सलाह: आपके खाते में इस्तेमाल किया गया ईमेल पता, टीवी की स्क्रीन पर दिखना चाहिए. इसके लिए, सेटिंग उसके बाद खरीदारी और सदस्यताएं पर जाएं.
  2. साइन इन करने के बाद, आपको ब्राउज़र के लिए जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू करने के लिए पॉप-अप दिखेगा. आगे बढ़ें उसके बाद अनुमति दें पर टैप करें.
  3. अपने मोबाइल डिवाइस पर, youtube.com/locate पेज को रीफ़्रेश करें उसके बाद टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन को बंद करें और फिर से खोलें.

अगर आपको टीवी पर अपडेट नहीं दिख रहा है, तो पक्का करें कि आपने मोबाइल ब्राउज़र और टीवी, दोनों पर सही खाते से साइन इन किया हो. इसके बाद, अपने टीवी पर ऐप्लिकेशन को बंद करके, फिर से खोलें. अगर अब भी यह काम नहीं कर रहा है, तो कैश मेमोरी और कुकी मिटाएं और फिर से कोशिश करें.

'जगह से जुड़ा अपडेट उपलब्ध नहीं है' जैसे गड़बड़ी के मैसेज की समस्या हल करना
अगर आपको “ब्राउज़र की जगह की जानकारी की अनुमतियों को चालू करें” या “जगह से जुड़ा अपडेट उपलब्ध नहीं है” गड़बड़ी का मैसेज दिख रहा है, तो यह तरीका आज़माएं:
  1. पक्का करें कि आपने ऊपर दिया गया तरीका अपनाकर, मोबाइल डिवाइस और मोबाइल ब्राउज़र पर, जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू की हो.
  2. पक्का करें कि youtube.com/locate पर दिया गया तरीका अपनाने के लिए कंप्यूटर नहीं, किसी मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा हो.
  3. टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन को बंद करके खोलें और फिर से कोशिश करें.
  4. पक्का करें कि आपका मोबाइल और टीवी अप-टू-डेट हो. इसके लिए, सेटिंग में जाकर इनका वर्शन देखें.
  5. अपने मोबाइल डिवाइस की कैश मेमोरी और कुकी मिटाएं और फिर से कोशिश करें.

कास्ट करने से जुड़ी समस्या हल करना

अगर कास्ट करते समय आपको अपनी जगह की जानकारी की पुष्टि करने में कोई समस्या आ रही है, तो ये तरीके आज़माएं:

  • फिर से कास्ट करना और ऊपर बताया गया तरीका अपनाना.
  • आपके ब्राउज़र (youtube.com के लिए) की कैश मेमोरी और कुकी मिटाना. इसके बाद, फिर से कास्ट करना.
  • पक्का करना कि आपने मोबाइल और टीवी, दोनों के YouTube ऐप्लिकेशन में एक ही खाते से लॉग इन किया हो.

टीवी पर कास्ट करने के लिए, जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू करना

पक्का करें कि आपने मोबाइल डिवाइस और टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन, दोनों में एक ही खाते से साइन इन किया हो. यह भी पक्का करें कि आपने मोबाइल ब्राउज़र और YouTube ऐप्लिकेशन, दोनों के लिए जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू की हो. इसके लिए, ऊपर बताया गया तरीका अपनाएं. इसके बाद:

  1. मोबाइल डिवाइस पर प्रोग्राम चलाएं और उसे अपने टीवी पर कास्ट करें.
  2. टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन में दिखने वाले निर्देशों का पालन करें. 
  3. मोबाइल के वेब ब्राउज़र पर youtube.com/locate खोलें. इसके लिए, उस खाते से साइन इन करें जिससे आपने YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन किया हो. 
  4. मोबाइल डिवाइस से जगह की जानकारी मिलने के बाद, टीवी पर प्रोग्राम अपने-आप चलने लगेगा.
अगर स्मार्ट टीवी पर वीडियो चलाने की जगह गलत है, तो उसे अपडेट करना
अगर स्मार्ट टीवी पर वीडियो चलाने की जगह सेव होने के बाद, आपको लगता है कि वह गलत है, तो डिवाइस की सेटिंग में जाकर, उसे मिटाया या बदला जा सकता है:
  1. स्मार्ट टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सेटिंग उसके बाद वीडियो चलाने की जगह पर जाएं.
  3. अपनी जगह की जानकारी बदलें:
    • बदलाव करने के लिए पेंसिल वाला आइकॉन चुनें और अपना पिन कोड डालें.
    • वीडियो चलाने की मौजूदा जगह सेट करने और उसकी पुष्टि करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देश का पालन करें.

स्मार्ट टीवी पर वीडियो चलाने की जगह की जानकारी मिटाना

वीडियो चलाने की जगह की जानकारी मिटाने के लिए:

  1. टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सेटिंग उसके बाद वीडियो चलने की जगह की जानकारी मिटाएं पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15170877063938678371
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false