YouTube Shorts देखना

YouTube Shorts, कम अवधि वाले वर्टिकल वीडियो होते हैं. इससे आपको नए और दिलचस्प वीडियो देखने के कई मौके मिलते हैं. हर शॉर्ट वीडियो, 60 सेकंड या इससे कम का होता है. इसलिए, दूसरा वीडियो देखने के लिए, आपको ज़्यादा देर इंतज़ार नहीं करना पड़ता.

YouTube Shorts प्लेयर की मदद से, Shorts फ़ीड में अनलिमिटेड वीडियो देखे जा सकते हैं और उनसे इंटरैक्ट किया जा सकता है.

स्मार्ट टीवी और गेम कंसोल पर शॉर्ट वीडियो देखना

टीवी पर YouTube शॉर्ट वीडियो देखना

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

YouTube ऐप्लिकेशन में शॉर्ट वीडियो को ज़्यादातर स्मार्ट टीवी, गेम कंसोल, और दूसरे स्ट्रीमिंग डिवाइसों पर देखा जा सकता है. हालांकि, ऐसा हो सकता है कि 2019 से पहले रिलीज़ हुए कुछ डिवाइसों में Shorts प्लेयर काम न करे.

शॉर्ट वीडियो, खोज के नतीजों, किसी क्रिएटर के चैनल पेज पर, और YouTube के होम पेज पर मौजूद Shorts की शेल्फ़ में दिखते हैं. किसी शॉर्ट वीडियो को चुनने पर, वह Shorts प्लेयर में लगातार चलता रहेगा.

प्लेयर को चलाने के लिए, रिमोट के इस्तेमाल का तरीका यहां दिया है:

  1. शॉर्ट वीडियो को चलाने या रोकने के लिए, सीधे उस शॉर्ट वीडियो पर क्लिक करें.
  2. शॉर्ट वीडियो के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, दाईं ओर दिए गए मेन्यू पर क्लिक करें.
  3. अगला शॉर्ट वीडियो देखने के लिए, स्क्रीन पर नीचे की ओर स्क्रोल करें या डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  4. पिछले शॉर्ट वीडियो पर वापस जाने के लिए, स्क्रीन पर ऊपर की ओर स्क्रोल करें या अप ऐरो पर क्लिक करें.

YouTube पर शॉर्ट वीडियो देखना

YouTube पर शॉर्ट वीडियो देखने के लिए:

  1. होम  पर जाएं.
  2. YouTube Shorts प्लेयर पर जाने के लिए, बाईं ओर मौजूद Shorts  पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15592305013820693573
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false