खरीदारों की सहायता के लिए, YouTube Shopping की नीतियां

अगर YouTube का इस्तेमाल करके खरीदारी की जाती है, तो लेन-देन को कंट्रोल करने वाली नीतियों के बारे में समझना ज़रूरी है. आपको सुरक्षित और अच्छा अनुभव देने के लिए, Google यह पक्का करता है कि खुदरा दुकानदार, लागू होने वाले सभी नियमों और कानूनों का पालन करें. इनमें ये नीतियां भी शामिल हैं:

अगर आप ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर हैं और आपको अपने स्टोर और प्रॉडक्ट के लिए नीतियों को समझना है, तो ये लेख देखें:

खुदरा दुकानदारों की वेबसाइटों पर मौजूद प्रॉडक्ट के लिए नीतियां

खुदरा दुकानदारों की वेबसाइटों पर की गई खरीदारी और गतिविधियां, दुकानदारों के नियमों और शर्तों के हिसाब से कंट्रोल होती हैं. इनमें उनकी निजता नीतियां भी शामिल हैं. प्रॉडक्ट की कीमत और उन पर लगने वाले शुल्क और टैक्स तय करने का अधिकार खुदरा दुकानदार के पास होता है. ऑर्डर की पूरी ज़िम्मेदारी खुदरा दुकानदार की हाेगी, जिसमें ये शामिल हैं:

  • ऑर्डर भेजना
  • शिपिंग
  • पेमेंट
  • सहायता करना (इसमें सामान वापस करने और रिफ़ंड से जुड़ी सहायता शामिल है)

खुदरा दुकानदार की वेबसाइट पर की गई खरीदारी और गतिविधियों पर, Google का अधिकार नहीं है. इसलिए, अपने ऑर्डर से जुड़ी किसी भी समस्या या सवाल के लिए, खुदरा दुकानदार से संपर्क करें. इसमें सामान लौटाने और रिफ़ंड के मामले भी शामिल हैं.

खुदरा दुकानदार की लिस्टिंग की शिकायत करने का तरीका

हमारी कानूनी नीतियों के तहत, खुदरा दुकानदार की लिस्टिंग में शामिल कॉन्टेंट की शिकायत की जा सकती है. इसके लिए, इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14981745202550392893
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false