YouTube पर शॉपिंग की सुविधा का इस्तेमाल शुरू करना

YouTube Shopping की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स, अपने स्टोर पर मौजूद प्रॉडक्ट या दूसरे ब्रैंड के प्रॉडक्ट का प्रमोशन YouTube पर आसानी से कर सकते हैं. YouTube Shopping की मदद से, ये काम किए जा सकते हैं:

  • YouTube पर अपने स्टोर को चैनल से कनेक्ट करके, कॉन्टेंट में प्रॉडक्ट दिखाए जा सकते हैं.
  • अपने कॉन्टेंट में दूसरे ब्रैंड के प्रॉडक्ट टैग किए जा सकते हैं.
  • टैग किए गए प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस देखने के लिए, YouTube Analytics में शॉपिंग से जुड़े अपने आंकड़े देखे जा सकते हैं.

YouTube Shopping के तहत ये सुविधाएं मिलती हैं:

  • अपने चैनल पर स्टोर दिखाने की सुविधा
  • ब्यौरे और प्रॉडक्ट की शेल्फ़ में, आपके कनेक्ट किए गए स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट को दिखाने की सुविधा 
  • लाइव स्ट्रीम, शॉर्ट वीडियो, और वीडियो में प्रॉडक्ट टैग करने की सुविधा
  • लाइव स्ट्रीम में प्रॉडक्ट पिन करने की सुविधा

अपने प्रॉडक्ट का प्रमोशन करना

YouTube पर किसी प्रॉडक्ट, जैसे कि मर्चंडाइज़ का प्रमोशन करने के लिए:

  1. ज़रूरी शर्तें पूरी करें
  2. अपने स्टोर को YouTube से कनेक्ट करें
  3. अपने स्टोर के प्रॉडक्ट टैग करें, ताकि उन्हें आपके कॉन्टेंट में दिखाया जा सके

YouTube Shopping: अपने स्टोर के प्रॉडक्ट टैग करना और बेचना

इन देशों या इलाकों में रहने वाले दर्शक, YouTube पर इनके ज़रिए आपके प्रॉडक्ट देख और खरीद सकते हैं:

  • आपके चैनल पर कनेक्ट किए गए स्टोर से
  • वीडियो के ब्यौरे से, जहां प्रॉडक्ट को टैग किया गया हो
  • आपके कॉन्टेंट के नीचे मौजूद प्रॉडक्ट की शेल्फ़ से
  • आपके कॉन्टेंट के बगल में दिए गए, खरीदारी के लिए प्रॉडक्ट देखें बटन की मदद से 
  • लाइव स्ट्रीम से, जहां प्रॉडक्ट को पिन किया गया हो

ध्यान दें: हम दर्शकों को उन देशों के आधार पर प्रॉडक्ट दिखाते हैं जिन्हें स्टोर ने Google Merchant Center में सेट किया हो. ये वे देश होते हैं जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, खुदरा दुकानदार या ऑनलाइन स्टोर के एडमिन से संपर्क करें. स्थानीय बाज़ारों में, शिपिंग की पूरी ज़िम्मेदारी प्लैटफ़ॉर्म और खुदरा दुकानदारों की होती है. स्थानीय शिपिंग से जुड़ी सहायता की अप-टू-डेट जानकारी पाने के लिए, प्लैटफ़ॉर्म या खुदरा दुकानदार की वेबसाइट पर जाएं. इस बारे में ज़्यादा जानें कि कारोबारी, उन देशों की सूची में कैसे बदलाव कर सकते हैं जहां आपके डेटा फ़ीड में शामिल प्रॉडक्ट बेचे जाते हैं.

चैनल के लिए, आपके प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

YouTube पर आपके प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने के लिए, आपके चैनल को ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी:

ज़रूरी शर्तें पूरी होने की पुष्टि करने के बाद, अपने स्टोर को कनेक्ट करें, ताकि आपके चैनल पर YouTube Shopping की सुविधाएं चालू की जा सकें. अगर YPP की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं हुई हैं या आपके चैनल पर सदस्यों की संख्या शर्तों के मुताबिक नहीं है, तो इन बातों पर गौर करें. इनसे आपको चैनल पर दर्शकों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी.

दूसरे ब्रैंड के प्रॉडक्ट का प्रमोशन करना

आपके कॉन्टेंट में दूसरे ब्रैंड के प्रॉडक्ट टैग किए जा सकते हैं और उनका प्रमोशन किया जा सकता है. अपने कॉन्टेंट में दूसरे ब्रैंड के प्रॉडक्ट टैग करने के लिए:

  1. ज़रूरी शर्तें पूरी करें.
  2. प्रॉडक्ट टैग करने से जुड़े हमारे दिशा-निर्देशों का पालन करें.
  3. अपने कॉन्टेंट में प्रॉडक्ट टैग करें.

चैनल के लिए, दूसरे ब्रैंड के प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

आपके कॉन्टेंट में दूसरे ब्रैंड के प्रॉडक्ट का प्रमोशन किया जा सके, इसके लिए आपके चैनल को ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • आपका चैनल YouTube Partner Program में शामिल हो
  • आपका चैनल दक्षिण कोरिया या अमेरिका में मौजूद हो.
  • आपके चैनल के 20,000 से ज़्यादा सदस्य हों.
  • आपका चैनल, कोई आधिकारिक कलाकार चैनल या संगीत चैनल न हो. इसके अलावा, किसी म्यूज़िक पार्टनर से जुड़ा न हो. म्यूज़िक पार्टनर में संगीत लेबल, डिस्ट्रिब्यूटर, पब्लिशर या VEVO शामिल हो सकते हैं.
आपके चैनल की कैटगरी, बच्चों के लिए बना के तौर पर सेट न हो. साथ ही, चैनल पर इस कैटगरी के वीडियो बहुत ज़्यादा न हों.

प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस और खरीदारी से मिलने वाला रेवेन्यू

कनेक्ट किए गए स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट

YouTube Studio के शॉपिंग सेक्शन में या YouTube Analytics में पूरी जानकारी देने वाली रिपोर्ट में, टैग किए गए अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस की सटीक जानकारी देखी जा सकती है. रेवेन्यू की ज़्यादा और अप-टू-डेट जानकारी पाने के लिए, अपने मर्चंडाइज़ प्लैटफ़ॉर्म या खुदरा वेबसाइट पर जाएं. आपको याद दिला दें कि मर्चंडाइज़ और प्रॉडक्ट की बिक्री के लिए सभी पेमेंट, मर्चंडाइज़ बेचने वाले खुदरा दुकानदार या प्लैटफ़ॉर्म के ज़रिए किए जाते हैं. पेमेंट की प्रोसेस में YouTube और AdSense शामिल नहीं होते हैं.

दूसरे ब्रैंड के प्रॉडक्ट

YouTube Analytics में पूरी जानकारी देने वाली रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, टैग किए गए प्रॉडक्ट में दर्शकों की दिलचस्पी का पता लगाया जा सकता है. यह भी देखा जा सकता है कि प्रॉडक्ट पेजों से कितना ट्रैफ़िक आता है.

नीतियां

कनेक्ट किए गए स्टोर में मौजूद प्रॉडक्ट

बिक्री से जुड़ी पूरी प्रोसेस के लिए, मर्चंडाइज़ बेचने वाला आधिकारिक खुदरा दुकानदार या प्लैटफ़ॉर्म ज़िम्मेदार होगा. इसमें Google की कोई ज़िम्मेदारी नहीं होगी. इस प्रोसेस में, यहां दिए गए उदाहरण के अलावा, अन्य बातें भी शामिल हो सकती हैं:

  • बेचने के लिए चीज़ों का प्रमोशन करना
  • गोदाम में सामान रखना
  • ऑर्डर पूरा करना
  • रिफ़ंड
  • ग्राहक सेवा
  • इन्वेंट्री को मैनेज करना
  • क्रिएटर या कलाकार को पैसे चुकाना

खुदरा दुकानदारों या प्लैटफ़ॉर्म और Google के बीच डेटा शेयर करना

खुदरा दुकानदारों और Google के बीच, मर्चंडाइज़ की बिक्री और वेबसाइट पर आने वाले लोगों से जुड़ा डेटा शेयर किया जाएगा. इससे प्रॉडक्ट को बेहतर बनाने और आपको ज़रूरी आंकड़े देने में मदद मिलेगी. उदाहरण के लिए, हम खुदरा दुकानदार से मिलने वाला, महीने भर में हुई मर्चंडाइज़ की बिक्री का डेटा आपके YouTube Studio में शेयर कर सकते हैं. हम इस डेटा का इस्तेमाल, यह पता लगाने के लिए भी कर सकते हैं कि नई सुविधाएं, आपके चैनल पर मौजूद मर्चंडाइज़ या प्रॉडक्ट की बिक्री बढ़ाने में मदद कर रही हैं या नहीं. खुदरा दुकानदारों को भेजे जाने वाले डेटा में यह जानकारी शामिल होती है कि YouTube Shopping की सुविधाओं से, उनके पेज पर कितना ट्रैफ़िक आया. इसकी मदद से, वे बिक्री का आकलन कर सकते हैं.

आपके खुदरा दुकानदार, शॉपिंग से जुड़े डेटा का इस्तेमाल और रखरखाव अपने नियमों और शर्तों के मुताबिक करेंगे. इनमें उनकी निजता नीति भी शामिल है. वहीं Google, शॉपिंग से जुड़े ऐसे डेटा का इस्तेमाल और रखरखाव अपनी निजता नीति के मुताबिक करेगा. पक्का करें कि आपने इन नीतियों को अच्छी तरह से पढ़ और समझ लिया है.

दूसरे ब्रैंड के प्रॉडक्ट

जब दूसरे ब्रैंड के प्रॉडक्ट दिखाए जाते हैं, तो खुदरा दुकानदार की वेबसाइट पर होने वाले सभी लेन-देन और गतिविधियों पर, दुकानदार के तय किए गए नियम और शर्तें लागू होती हैं. इनमें उसकी निजता नीतियां भी शामिल हैं. प्रॉडक्ट की कीमत तय करने के साथ-साथ, उन पर लगने वाले शुल्क और टैक्स का हिसाब करने का अधिकार खुदरा दुकानदार के पास होता है. ऑर्डर की पूरी ज़िम्मेदारी खुदरा दुकानदार की होगी. जैसे:

  • ऑर्डर पूरा करना
  • शिपिंग
  • पेमेंट
  • सहायता करना (इसमें सामान वापस करने और रिफ़ंड से जुड़ी सहायता शामिल है)

ऑर्डर से जुड़ी किसी भी समस्या या सवाल के लिए, खरीदार को खुदरा दुकानदार से ही संपर्क करना होगा. सामान वापस करने और रिफ़ंड पाने में भी खरीदार की मदद वही करेगा.

चैनल पर प्रॉडक्ट की खास लिस्टिंग

ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले कारोबारी, अपने Google Merchant Center खातों या Cafe24 प्लैटफ़ॉर्म पर मौजूद टूल और सुविधाओं की मदद से, कुछ खास YouTube चैनलों के साथ प्रॉडक्ट लिस्टिंग शेयर कर सकते हैं. कारोबारी, अपने स्टोर पेज फ़ीड के हिस्से के तौर पर यह बता सकते हैं कि किन चैनलों की प्रॉडक्ट लिस्टिंग खास होनी चाहिए. इस सुविधा का इस्तेमाल करके कारोबारी यह पुष्टि करते हैं कि वे प्रॉडक्ट या प्रॉडक्ट के प्रमोशन, किसी खास YouTube चैनल के लिए बने हैं. वे दूसरे बिक्री चैनलों या YouTube के अन्य क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं. लिस्टिंग की कुल अवधि के दौरान उसे चैनल के लिए खास के तौर पर मार्क किया जाता है. साथ ही, अगर लिस्टिंग, छूट वाली या सीमित समय के लिए है, तो उसे दर्शकों के लिए हाइलाइट भी किया जाता है. खास लिस्टिंग पर कारोबारी के नियम और शर्तें लागू होती हैं. इनमें उनकी निजता नीतियां भी शामिल हैं. प्रॉडक्ट की कीमत और खरीदारी से जुड़ी शर्तें, कारोबारी ही तय करते हैं और इनके लिए वे ही ज़िम्मेदार होते हैं.

क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
5193556970791304588
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59