YouTube क्रिएटर कम्यूनिटी के बारे में खास जानकारी

YouTube क्रिएटर कम्यूनिटी में क्रिएटर्स को एक-दूसरे से मिलने, जुड़ने, और सीखने का मौका मिलता है. इससे ये क्रिएटर्स, YouTube पर एक-दूसरे की मदद कर पाते हैं. YouTube का कम्यूनिटी पार्टनर मैनेजर (सीपीएम) भी एक गाइड की तरह क्रिएटर्स की मदद करता है और उन्हें YouTube का इस्तेमाल करके कामयाबी पाने के तरीके बताता है.

YouTube के कम्यूनिटी पार्टनर मैनेजर का काम क्या है?

YouTube के कम्यूनिटी पार्टनर मैनेजर का मकसद, एक ऐसी कम्यूनिटी बनाना है जहां क्रिएटर्स को जानकारी मिले, उनका उत्साह बढ़े, और उन्हें बेहतर अनुभव मिले. इससे YouTube क्रिएटर्स को एक-दूसरे से जुड़ने के मौके मिलते हैं. साथ ही, YouTube की सुविधाओं और उन्हें इस्तेमाल करने के तरीकों को समझने और अपने चैनल के लिए सही फ़ैसले लेकर उसे नए मकाम तक ले जाने में मदद मिलती है.

उदाहरण के तौर पर, YouTube पर कामयाब होने में क्रिएटर्स की मदद करने के लिए, सीपीएम उन्हें उपलब्ध कराते हैं:

  • प्रेरणा देने वाले क्रिएटर्स के साथ जुड़ने के मौके
  • कॉन्टेंट बनाने के सबसे सही तरीकों, नई सुविधाओं, और चर्चित विषयों के बारे में नियमित अपडेट
  • क्रिएटर या इंडस्ट्री के इवेंट और वर्कशॉप के लिए खास न्योते
  • प्रॉडक्ट की नई सुविधाएं रिलीज़ होने से पहले उन्हें इस्तेमाल करने के मौके. नई सुविधाओं, प्रॉडक्ट, और उनके लॉन्च की जानकारी
  • YouTube की प्रॉडक्ट टीम से सीधे तौर सुझाव, शिकायत या राय शेयर करने के मौके

YouTube क्रिएटर कम्यूनिटी के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

YouTube क्रिएटर कम्यूनिटी में कौन शामिल हो सकता है?

YouTube क्रिएटर कम्यूनिटी में सिर्फ़ वे क्रिएटर्स शामिल हो सकते हैं जिन्हें इसमें शामिल होने का न्योता मिला है. इसलिए, रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी पाने के लिए, अपने ईमेल या YouTube Studio पर नज़र बनाए रखें. क्रिएटर कम्यूनिटी में शामिल होने के लिए सीमित स्लॉट उपलब्ध हैं. जिन क्रिएटर्स का आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा, कम्यूनिटी पार्टनर मैनेजर उनसे संपर्क करके उन्हें आगे की प्रोसेस के बारे में बताएंगे.

YouTube क्रिएटर कम्यूनिटी में, लगातार कॉन्टेंट अपलोड करने या दर्शकों से इंटरैक्ट करने वाले क्रिएटर्स को शामिल किया जाता है. इसमें उन चैनलों को शामिल किया जाता है जो हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन करते हैं. अगर क्रिएटर्स, YouTube क्रिएटर कम्यूनिटी में शामिल होने के बाद ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करते हैं या कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हैं, तो उनसे इसका ऐक्सेस वापस लिया जा सकता है.

आम तौर पर, हम ऐसे चैनलों के साथ काम करते हैं:

  • जो ऐसे देशों/इलाकों में हों या उन पर फ़ोकस करते हों जहां YouTube के कम्यूनिटी पार्टनर मैनेजर उपलब्ध हैं
  • जो YouTube पर लगातार कॉन्टेंट अपलोड कर रहे हों
  • जिनके कामयाब होने की संभावना हो
  • जिनके ख़िलाफ़ कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की कोई स्ट्राइक न हो
  • जिन पर कॉपीराइट उल्लंघन की एक से ज़्यादा स्ट्राइक न हो
  • जो विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे दिशा-निर्देशों का पालन करते हों
  • जो कम्यूनिटी इवेंट, वर्कशॉप वगैरह में हिस्सा लेने के दौरान, दूसरे क्रिएटर्स और कम्यूनिटी पार्टनर मैनेजर से अच्छे से पेश आते हों

YouTube क्रिएटर कम्यूनिटी किन देशों और इलाकों में उपलब्ध है?

  • अल्बानिया
  • अर्जेंटीना
  • ऑस्ट्रेलिया
  • ऑस्ट्रिया
  • बहरीन
  • बांग्लादेश
  • बेल्जियम
  • बोलिविया
  • बोस्निया और हर्ज़ेगोविना
  • ब्राज़ील
  • बुल्गारिया
  • कनाडा
  • चिली
  • कोलंबिया
  • कोस्टा रिका
  • क्रोएशिया
  • क्यूबा
  • चेक गणराज्य
  • डेनमार्क
  • डॉमिनिकन रिपब्लिक
  • इक्वाडोर
  • मिस्र
  • अल सल्वाडोर
  • एस्टोनिया
  • फ़िनलैंड
  • फ़्रांस
  • जर्मनी
  • घाना
  • ग्वाटेमाला
  • होंडुरास
  • हंगरी
  • भारत
  • इंडोनेशिया
  • इराक
  • आयरलैंड
  • जापान
  • जॉर्डन
  • केन्या
  • कुवैत
  • लातविया
  • लेबनान
  • लीबिया
  • लिथुआनिया
  • लक्ज़मबर्ग
  • मैसेडोनिया
  • मलेशिया
  • मेक्सिको
  • मोल्डोवा
  • मॉन्टेनेग्रो
  • मोरक्को
  • नीदरलैंड्स
  • न्यूज़ीलैंड
  • निकारागुआ
  • नाइजीरिया
  • नॉर्वे
  • ओमान
  • पाकिस्तान
  • पनामा
  • पराग्वे
  • पेरू
  • फ़िलिपींस
  • पोलैंड
  • प्योर्तो रिको
  • कतर
  • रोमानिया
  • सऊदी अरब
  • सर्बिया
  • सिंगापुर
  • स्लोवेनिया
  • दक्षिण अफ़्रीका
  • दक्षिण कोरिया
  • स्पेन
  • स्वीडन
  • स्विट्ज़रलैंड
  • थाईलैंड
  • ट्यूनीशिया
  • तुर्किये
  • संयुक्त अरब अमीरात
  • यूनाइटेड किंगडम
  • अमेरिका
  • उरुग्वे
  • वेनेज़ुएला
  • वियतनाम

क्या YouTube के कम्यूनिटी पार्टनर मैनेजर की सेवा लेने के लिए पैसे देने पड़ते हैं?

नहीं, कम्यूनिटी पार्टनर मैनेजर की सेवा के लिए आपको पैसे नहीं देने पड़ते.

क्या YouTube का कम्यूनिटी पार्टनर मैनेजर, पार्टनर मैनेजर से अलग है?

YouTube क्रिएटर कम्यूनिटी को मैनेज करने वाले कम्यूनिटी पार्टनर मैनेजर और YouTube Partner Manager program, दोनों अलग-अलग हैं. इनकी शर्तों और सेवाओं में भी अंतर है.

YouTube क्रिएटर कम्यूनिटी एक बड़ा प्लैटफ़ॉर्म है, जहां क्रिएटर्स को एक-दूसरे से जुड़ने का मौका मिलता है. वहीं Partner Manager program में सभी क्रिएटर्स को एक YouTube विशेषज्ञ (पार्टनर मैनेजर) असाइन किया जाता है.

मुझे पता चला है कि ज़रूरी शर्तें पूरी न कर पाने की वजह से, मुझे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जा सकता. मुझे क्या करना चाहिए?

चिंता न करें! हमारे पास ऐसे और भी कई संसाधन हैं जिनकी मदद से अपने चैनल को आगे बढ़ाया जा सकता है:

मुझे कैसे पता चलेगा कि मुझे मिलने वाले ईमेल YouTube टीम ने भेजे हैं?

हम जानते हैं कि क्रिएटर्स को उनके चैनल से जुड़े कई ईमेल मिलते हैं. कोई ईमेल असल में YouTube टीम से आया है या नहीं, यह जानने का तरीका यहां बताया गया है:

  • ईमेल डोमेन की जांच करें: पक्का करें कि ईमेल @google.com, @youtube.com या @partnerships.withyoutube.com वाले ईमेल पते से आया हो. अगर आपको किसी दूसरे डोमेन से ईमेल मिले हैं, तो वे नकली हो सकते हैं.
  • लिंक की जांच करें: पक्का करें कि ईमेल में दिए गए लिंक या फ़ॉर्म के यूआरएल के आखिर में youtube.com, withgoogle.com, withyoutube.com, youtube.secure.force.com या youtube.force.com हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
12660146345720966557
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false
false
false