YouTube Shorts की क्रिएटर कम्यूनिटी से जुड़ना

YouTube Shorts की क्रिएटर कम्यूनिटी में शामिल क्रिएटर्स को, YouTube Shorts के कम्यूनिटी पार्टनर मैनेजर (सीपीएम) का ऐक्सेस मिलता है. मैनेजर, एक गाइड की तरह क्रिएटर्स की मदद करता है और Shorts पर कामयाबी पाने का तरीका बताता है.

YouTube Shorts के कम्यूनिटी पार्टनर मैनेजर का काम क्या है?

YouTube Shorts के कम्यूनिटी पार्टनर मैनेजर का मकसद, Shorts बनाने वाले क्रिएटर्स को Shorts की सुविधाओं के बारे में जानकारी देना, उन्हें बेहतर बनाना, और उसे बढ़ाना है. सीपीएम की मदद से, क्रिएटर्स को आपस में जुड़ने के मौके मिलते हैं. इसके अलावा, YouTube और Shorts को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने की जानकारी मिलती है और YouTube पर क्रिएटर्स को बेहतर अनुभव मिल पाता है.

यहां दी गई कुछ सुविधाओं से YouTube Shorts के सीपीएम, क्रिएटर्स को YouTube पर सफल बनाने में मदद करते हैं:

  • प्रेरणा देने वाले क्रिएटर्स के बढ़ते हुए नेटवर्क का ऐक्सेस
  • Shorts से जुड़े सबसे सही तरीकों, नई सुविधाओं, और विषयों से जुड़ी सलाह के नियमित अपडेट
  • क्रिएटर या इंडस्ट्री के इवेंट और वर्कशॉप के लिए खास न्योते
  • रिलीज़ होने से पहले प्रॉडक्ट की नई सुविधाओं और लॉन्च को इस्तेमाल करने का ऐक्सेस. साथ ही, Shorts की नई सुविधाओं के बारे में जानकारी
  • Shorts की टीम के साथ सीधे सुझाव, शिकायत या राय शेयर करने का मौका

YouTube Shorts की क्रिएटर कम्यूनिटी में कौन शामिल हो सकता है?

YouTube Shorts की सीपीएम कम्यूनिटी में सक्रिय रहने वाले क्रिएटर्स को शामिल किया जाता है. यह सुविधा उन चैनलों को दी जाती है जो हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पालन करते हैं. अगर Shorts क्रिएटर्स ज़रूरी शर्तें पूरी करने के साथ-साथ शॉर्ट वीडियो बनाते रहें, तो वे इस कम्यूनिटी का हिस्सा बने रह सकते हैं. अगर Shorts क्रिएटर्स लगातार शॉर्ट वीडियो नहीं बनाते हैं या हमारी ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं करते हैं, तो ऐसा हो सकता है कि वे सीपीएम कम्यूनिटी का हिस्सा न रहें.

आम तौर पर, हम ऐसे चैनलों के साथ काम करते हैं:

  • जो ऐसे देशों/इलाकों से हों या उन पर फ़ोकस करते हों जहां Shorts के कम्यूनिटी पार्टनर मैनेजर मौजूद हैं
  • जिनके क्रिएटर्स ने शॉर्ट वीडियो बनाने की शुरुआत की हो
  • जो लगातार शॉर्ट वीडियो बना रहे हों
  • जो समय के साथ धीरे-धीरे कामयाब हो रहे हों
  • जिनके ख़िलाफ़ कम्यूनिटी के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की शिकायतें न की गई हों
  • जिनके पास कॉपीराइट उल्लंघन की एक से ज़्यादा ऐसी स्ट्राइक न हों जिन्हें सुलझाया न गया हो
  • Shorts से कमाई करने से जुड़ी नीतियों के मुताबिक काम करते हों
  • जो विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे दिशा-निर्देशों का पालन करते हों
  • ऐसे क्रिएटर्स जो कम्यूनिटी इवेंट, वर्कशॉप वगैरह में हिस्सा लेने के दौरान, दूसरे क्रिएटर्स और कम्यूनिटी पार्टनर मैनेजर का सम्मान करते हों

YouTube Shorts की क्रिएटर कम्यूनिटी में सिर्फ़ वे लोग शामिल हो सकते है जिन्हें इसका न्योता मिलता है. न्योते का आवेदन करने के लिए, YouTube Creators साइट पर मौजूद हमारे पेज पर जाएं.

YouTube Shorts की कम्यूनिटी के बारे में ज़्यादा जानें

YouTube Shorts की सीपीएम कम्यूनिटी किन देशों/इलाकों में उपलब्ध है?

  • अर्जेंटीना
  • ऑस्ट्रेलिया
  • ऑस्ट्रिया
  • बहरीन
  • बेल्जियम
  • बोलिविया
  • ब्राज़ील
  • कनाडा
  • चिली
  • कोलंबिया
  • कोस्टा रिका
  • क्यूबा
  • डेनमार्क
  • डॉमिनिकन रिपब्लिक
  • इक्वाडोर
  • मिस्र
  • अल सल्वाडोर
  • फ़िनलैंड
  • फ़्रांस
  • जर्मनी
  • घाना
  • ग्वाटेमाला
  • होंडुरास
  • भारत
  • इंडोनेशिया
  • इराक
  • आयरलैंड
  • जापान
  • जॉर्डन
  • केन्या
  • कुवैत
  • लेबनान
  • लीबिया
  • लक्ज़मबर्ग
  • मलेशिया
  • मेक्सिको
  • मोरक्को
  • निकारागुआ
  • नाइजीरिया
  • नॉर्वे
  • ओमान
  • पाकिस्तान
  • पनामा
  • पराग्वे
  • पेरू
  • फ़िलिपींस
  • प्योर्तो रिको
  • कतर
  • सऊदी अरब
  • सिंगापुर
  • दक्षिण अफ़्रीका
  • दक्षिण कोरिया
  • स्पेन
  • स्वीडन
  • स्विट्ज़रलैंड
  • थाईलैंड
  • नीदरलैंड्स
  • ट्यूनीशिया
  • तुर्किये
  • संयुक्त अरब अमीरात
  • यूनाइटेड किंगडम
  • अमेरिका
  • उरुग्वे
  • वेनेज़ुएला
  • वियतनाम

क्या YouTube Shorts के कम्यूनिटी पार्टनर मैनेजर का ऐक्सेस पाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं?

नहीं, Shorts कम्यूनिटी पार्टनर मैनेजर की सेवा के लिए आपको पैसे नहीं देने पड़ते.

क्या YouTube Shorts का कम्यूनिटी पार्टनर मैनेजर और YouTube चैनल का पार्टनर मैनेजर अलग-अलग होता है?

YouTube Shorts की सीपीएम कम्यूनिटी और YouTube Partner Manager program दो अलग-अलग प्रोग्राम हैं. इनमें पार्टनर मैनेजर चुनने के तरीके और मिलने वाली सेवाओं में अंतर होता है.

YouTube Shorts की सीपीएम कम्यूनिटी, तेज़ी से उभरते हुए Shorts क्रिएटर्स की एक बड़ी कम्यूनिटी को मैनेज करती है. Partner Manager program, हर क्रिएटर के लिए निजी YouTube विशेषज्ञ के तौर पर काम करता है.

मुझे पता चला है कि ज़रूरी शर्तें पूरी न कर पाने की वजह से, मुझे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जा सकता. मुझे क्या करना चाहिए?

चिंता न करें! चैनल को आगे बढ़ाने के लिए, हमारे पास और भी कई संसाधन हैं:

मुझे कैसे पता चलेगा कि मुझे मिलने वाले ईमेल YouTube टीम ने भेजे हैं?

हम जानते हैं कि क्रिएटर्स को उनके चैनल से जुड़े कई ईमेल मिलते हैं. कोई ईमेल असल में YouTube टीम से आया है या नहीं, यह जानने का तरीका यहां बताया गया है:

  • ईमेल डोमेन की जांच करें: पक्का करें कि ईमेल @google.com, @youtube.com या @partnerships.withyoutube.com वाले ईमेल पते से आया हो. अगर किसी दूसरे डोमेन से आपको ईमेल मिले हों, तो वे नकली हो सकते हैं.
  • लिंक की जांच करें: पक्का करें कि ईमेल में दिए गए लिंक या फ़ॉर्म के यूआरएल के आखिर में youtube.com, withgoogle.com, withyoutube.com, youtube.secure.force.com या youtube.force.com लिखा हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5017246180972455441
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false