एक साथ लाइव जाने की सुविधा इस्तेमाल करके, किसी मेहमान को लाइव स्ट्रीम का न्योता देना

ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स, किसी मेहमान को अपने साथ लाइव स्ट्रीम करने का न्योता दे सकते हैं. मोबाइल से लाइव जाने पर, लाइव स्ट्रीम में आपका फ़ीड मेहमान के फ़ीड के बगल में दिखेगा.

अपने कंप्यूटर से लाइव कंट्रोल रूम पर जाकर, मेहमान के साथ एक लाइव स्ट्रीम शेड्यूल करें. इसके बाद, अपने फ़ोन से लाइव जाएं. इसके अलावा, आपके पास अपने मोबाइल से तुरंत लाइव जाने का भी विकल्प है.

 

एक साथ लाइव जाने की सुविधा का इस्तेमाल करके, मेहमान के साथ लाइव जाना

लाइव स्ट्रीम में मेहमानों को बदला जा सकता है. हालांकि, एक बार में सिर्फ़ एक ही मेहमान जुड़ सकता है. आपको YouTube Studio में लाइव स्ट्रीम के आंकड़े दिखेंगे. हालांकि, ये आंकड़े आपके मेहमान को नहीं दिखेंगे.

  1. बनाएं  इसके बाद लाइव पर टैप करें.
  2. वीडियो और ब्रॉडकास्ट की सेटिंग चुनने के लिए, बदलाव करें पर टैप करें.
  3. "एक साथ लाइव जाएं" पर टॉगल करें इसके बाद मेटाडेटा डालें और आगे बढ़ें पर टैप करें.
  4. “किसी व्यक्ति को साथ में स्ट्रीम करने के लिए न्योता दें” पर जाएं. इसके बाद, मेहमान को न्योता देने का विकल्प चुनें:
    • लिंक कॉपी करें: लिंक कॉपी करें और इसे अपने मेहमान को मैसेज, ईमेल से या अपने पसंदीदा सोशल प्लैटफ़ॉर्म पर भेजें.
    • साथ में स्ट्रीम करने वाले व्यक्ति को न्योते का लिंक भेजें: न्योते का लिंक भेजने के लिए, पसंदीदा प्लैटफ़ॉर्म चुनें.
  5. वेटिंग रूम में जाने के लिए, आपके मेहमान को लिंक पर क्लिक करना होगा.
  6. स्ट्रीम करने के लिए पूरी तरह से तैयार होने के बाद, लाइव जाएं पर टैप करें.
  7. जब साथ में स्ट्रीम करने वाला व्यक्ति वेटिंग रूम में पहुंच जाएगा, तब आपको इसकी सूचना मिलेगी. लाइव स्ट्रीम शुरू करने के लिए, जोड़ें और फिर लाइव जाएं को चुनें.
  8. आपका वीडियो, मेहमान के बगल में दिखेगा और डिफ़ॉल्ट रूप से, स्क्रीन का ओरिएंटेशन वर्टिकल होगा.
ध्यान दें: ऐसे किसी भी व्यक्ति को अपने साथ लाइव स्ट्रीम करने का न्योता दिया जा सकता है जिसका अपना एक YouTube चैनल है. लाइव स्ट्रीम में मेहमानों को बदला जा सकता है. हालांकि, एक बार में सिर्फ़ एक ही मेहमान जुड़ सकता है. आपको YouTube Studio में लाइव स्ट्रीम के आंकड़े दिखेंगे. हालांकि, ये आंकड़े आपके मेहमान को नहीं दिखेंगे.

मेहमान के तौर पर किसी स्ट्रीम में जुड़ना

अगर कोई व्यक्ति आपको लाइव स्ट्रीम में शामिल होने का न्योता देता है, तो उसके साथ लाइव स्ट्रीम की जा सकती है. किसी दूसरे व्यक्ति के साथ स्ट्रीम करने से, आपको YouTube पर नए दर्शकों से जुड़ने का मौका मिलता है.

  1. अपने फ़ोन या टैबलेट से, लाइव स्ट्रीम होस्ट करने वाले व्यक्ति से मिले न्योते के लिंक पर टैप करें. होस्ट आपको ईमेल, टेक्स्ट या किसी दूसरी मैसेज सेवा से लिंक भेज सकता है.
  2. वह चैनल चुनें जिससे आपको लाइव जाना है.
  3. वेटिंग रूम में शामिल होने की सूचना मिलने पर, शामिल हों को चुनें.
  4. लाइव जाने का इंतज़ार करते समय, ऑडियो और वीडियो की क्वालिटी देख लें.
  5. “आप लाइव हैं” वाला मैसेज दिखने का मतलब होगा कि अब YouTube पर, किसी व्यक्ति के साथ आपकी लाइव स्ट्रीम शुरू हो चुकी है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या एक साथ लाइव जाने की सुविधा वाली स्ट्रीम पर विज्ञापन दिखते हैं और क्या इन विज्ञापनों से, स्ट्रीम होस्ट करने वाले चैनल कमाई कर सकते हैं?

हां, एक साथ लाइव जाने की सुविधा वाली स्ट्रीम शुरू होने से पहले, उसके बीच में, और खत्म होने के बाद विज्ञापन दिखते हैं. इनके फ़ायदे, स्ट्रीम होस्ट करने वाले चैनल को मिलेंगे.

अगर लाइव स्ट्रीम के दौरान मेहमान किसी YouTube की नीति, जैसे कि कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों या कॉपीराइट की नीति का उल्लंघन करता है, तो क्या होता है?

एक साथ लाइव जाने की सुविधा वाली स्ट्रीम के कॉन्टेंट की ज़िम्मेदारी, स्ट्रीम होस्ट करने वाले चैनल की होती है. होस्ट को यह पक्का करना चाहिए कि स्ट्रीम का कॉन्टेंट और शामिल हुए सभी मेहमान, YouTube की नीतियों का पालन करें. इनमें कम्यूनिटी दिशा-निर्देश, कॉपीराइट की नीति, और लागू होने वाली दूसरी सभी नीतियां शामिल हैं. उदाहरण के लिए, अगर स्ट्रीम के दौरान मेहमान किसी कम्यूनिटी दिशा-निर्देश का उल्लंघन करता है, तो इसकी ज़िम्मेदारी स्ट्रीम होस्ट करने वाले चैनल की होगी. लाइव जाने से पहले, साथ में स्ट्रीम करने वाले व्यक्ति को बताएं कि उसे क्या करना है और क्या नहीं. लाइव स्ट्रीम के दौरान होस्ट को, मॉडरेशन टूल मिलेंगे. उसके पास, साथ में स्ट्रीम करने वाले व्यक्ति को कभी भी हटाने का विकल्प होगा.

मैंने किसी को साथ में स्ट्रीम करने का न्योता देने के लिए लिंक बनाया है. इसे रीसेट कैसे करूं?

लाइव स्ट्रीम सेट करें या उसमें बदलाव करें. इसके बाद, “किसी व्यक्ति को साथ में स्ट्रीम करने के लिए न्योता दें” पर जाएं. सबसे नीचे मौजूद, लिंक को रीसेट करें पर क्लिक करें. इसके बाद, पुराने लिंक से कोई भी व्यक्ति स्ट्रीम में शामिल नहीं हो पाएगा. साथ में स्ट्रीम करने वाले व्यक्ति को नया लिंक भेजें.

मैंने किसी व्यक्ति को साथ में स्ट्रीम करने का न्योता देने के लिए लिंक भेजा है, लेकिन वह शामिल नहीं हो पा रहा है. ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए?

कभी-कभी कुछ मैसेजिंग ऐप्लिकेशन, न्योते के लिंक को सही तरीके से नहीं खोल पाते. इन मामलों में, हमारा सुझाव है कि लिंक को ईमेल या मैसेज से दोबारा भेजें. ज़्यादा जानने के लिए यहां जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
17022324217171486190
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
59
false
false
false
false