YouTube पर, पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता का रिफ़ंड पाना

रिफ़ंड नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें और अपने खाते से खरीदी गई, चैनल की सदस्यताओं के लिए रिफ़ंड का अनुरोध करें.

YouTube पर क्रिएटर से मिलने वाले फ़ायदों के लिए रिफ़ंड पाना

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

क्या आपको YouTube Premium या Music Premium की सदस्यता का रिफ़ंड चाहिए? पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताएं, YouTube Premium और YouTube Music Premium की सदस्यताओं से अलग होती हैं.

पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता से जुड़ी रिफ़ंड नीतियां

  • पैसे चुकाकर ली गई चैनल की सदस्यता कभी भी रद्द की जा सकती है. सदस्यता रद्द करने के बाद, आपसे शुल्क नहीं लिया जाएगा. हालांकि, बिलिंग साइकल खत्म होने तक आपको इस सदस्यता के फ़ायदे मिलते रहेंगे.
  • सदस्यता रद्द करने और आधिकारिक तौर पर उसके खत्म होने के बीच लगने वाले समय के लिए, आपको रिफ़ंड नहीं मिलेगा.
  • बिलिंग अवधि का कुछ समय बीतने के बाद, हम क्रेडिट या रिफ़ंड नहीं देते.

YouTube पर, पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यता के रिफ़ंड का अनुरोध करना

अगर क्रिएटर से मिले फ़ायदे या दूसरी सुविधाएं काम नहीं कर रही हैं, तो मदद के लिए हमारी सहायता टीम से संपर्क करें.

अगर आपने Apple से साइन अप किया है, तो पैसे चुकाकर ली गई चैनल की सदस्यता के रिफ़ंड का अनुरोध करने के लिए, Apple की सहायता टीम से संपर्क करें. ऐसे मामलों में Apple की रिफ़ंड नीति लागू होगी.

अगर आपको अपने खाते पर, पैसे चुकाकर ली गई चैनल की सदस्यता से जुड़ा कोई ऐसा शुल्क दिखता है जिसकी अनुमति आपने नहीं दी है, तो बिना अनुमति के लगाए गए शुल्क की शिकायत करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3866919368250257535
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false