अगर पैसे चुकाकर ली गई आपकी सदस्यता चालू है, तो रिफ़ंड का अनुरोध करने के लिए साइन इन करें.
अगर App Store से YouTube पर खरीदारी की गई है, तो रिफ़ंड के लिए Apple से अनुमति लेनी होगी. ऐसी खरीदारी पर Apple की रिफ़ंड नीतियां लागू होती हैं.
Apple डिवाइस पर या Apple के बिलिंग सिस्टम से की गई खरीदारी के लिए, YouTube रिफ़ंड नहीं दे सकता. रिफ़ंड का अनुरोध करने के लिए, Apple की सहायता टीम से संपर्क करें.