YouTube Premium पर स्मार्ट डाउनलोड की सुविधा का इस्तेमाल करना

स्मार्ट डाउनलोड की सुविधा इस्तेमाल करने पर, सुझाए गए वीडियो आपकी लाइब्रेरी में अपने-आप जुड़ जाते हैं. इन वीडियो को ऑफ़लाइन देखा जा सकता है. कभी भी, कहीं भी वीडियो देखें और नए वीडियो खोजने की परेशानी से बचें. वाई-फ़ाई से डिसकनेक्ट होने या डिवाइस का स्टोरेज कम होने पर, वीडियो डाउनलोड होने बंद हो जाएंगे.

स्मार्ट डाउनलोड की सुविधा को चालू करना

साइन इन किए गए YouTube Premium खाते से,
  1. YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. डाउनलोड किए गए वीडियो  पर टैप करें.
  4. मेन्यू '' में जाकर, सेटिंग को चुनें.
  5. स्मार्ट डाउनलोड को चालू करने के लिए टॉगल करें.
ध्यान दें: वीडियो डाउनलोड करने के लिए, डिवाइस का इंटरनेट से कनेक्ट होना ज़रूरी है.

स्मार्ट डाउनलोड की सुविधा को बंद करना

साइन इन किए गए YouTube Premium खाते से,
  1. YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. डाउनलोड किए गए वीडियो  पर टैप करें.
  4. मेन्यू '' में जाकर, सेटिंग को चुनें.
  5. डाउनलोड के लिए सुझाए गए वीडियो को बंद करने के लिए टॉगल करें.

स्मार्ट डाउनलोड वाला सेक्शन खोजना और उसमें सेव वीडियो देखना

साइन इन किए गए YouTube Premium खाते से,
  1. YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. डाउनलोड किए गए वीडियो उसके बाद स्मार्ट डाउनलोड पर टैप करें.
आपको सुझाव के तौर पर कुछ वीडियो दिखेंगे, जिन्हें वीडियो देखने के आपके इतिहास के आधार पर चुना और डाउनलोड किया जाता है.

स्मार्ट डाउनलोड वाले सेक्शन से किसी वीडियो को हटाना

डाउनलोड के लिए सुझाए गए वीडियो को दो तरीकों से हटाया जा सकता है:
  1. वीडियो प्लेयर के नीचे, डाउनलोड किए गए वीडियो पर टैप करें. यह बटन उस वीडियो के आगे मौजूद होगा जिसे आपको हटाना है.
  2. हटाएं पर क्लिक करें.
या
  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  उसके बाद डाउनलोड किए गए वीडियो पर टैप करें.
  2. आपको जो वीडियो हटाना है उसके बगल में मौजूद, मेन्यू '' पर टैप करें.
  3. डाउनलोड किए गए वीडियो में से मिटाएं को चुनें.
नए वीडियो, हर सात दिन पर डाउनलोड होंगे और पहले से डाउनलोड किए गए वीडियो हट जाएंगे.

स्मार्ट डाउनलोड वाले वीडियो की क्वालिटी या रिज़ॉल्यूशन बदलना

साइन इन किए गए YouTube Premium खाते से,
  1. YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. डाउनलोड किए गए वीडियो  पर टैप करें.
  4. मेन्यू '' में जाकर, सेटिंग को चुनें.
  5. डाउनलोड की क्वालिटी पर टैप करें.
  6. दिए गए विकल्पों में से, अपनी पसंद की 'डाउनलोड की क्वालिटी' सेटिंग को चुनें.

स्टोरेज की सेटिंग में बदलाव करना

साइन इन किए गए YouTube Premium खाते से,

  1. YouTube ऐप्लिकेशन खोलें. इसके बाद, सेटिंग पर जाएं.
  2. बैकग्राउंड और डाउनलोड किए गए वीडियो उसके बाद स्मार्ट डाउनलोड की सेटिंग में बदलाव करें पर टैप करें.
  3. कस्टम को चुनें.
  4. अपने डिवाइस में स्मार्ट डाउनलोड को कितना स्टोरेज देना है, यह तय करने के लिए स्लाइडर का इस्तेमाल करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
iPhone और iPad Android
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8094614192741591910
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false