YouTube Premium की सदस्यता लेकर, बिना इंटरनेट के वीडियो देखना

अगर YouTube Premium आपके देश या इलाके में उपलब्ध है, तो मोबाइल डिवाइस पर वीडियो डाउनलोड करके देखे जा सकते हैं. Chrome, EDGE, Firefox, और Opera ब्राउज़र का इस्तेमाल करके, कंप्यूटर पर भी वीडियो डाउनलोड किए जा सकते हैं. हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में यह सुविधा दूसरे ब्राउज़र पर भी उपलब्ध होगी.

शुरू करने के लिए, YouTube Premium के लिए साइन अप करने का तरीका या YouTube Premium में डाउनलोड की सेटिंग को मैनेज करने का तरीका जानें.

किसी वीडियो को ऑफ़लाइन देखने के लिए उसे डाउनलोड करने का तरीका

अपने कंप्यूटर पर वीडियो डाउनलोड करने के लिए:

  1. youtube.com पर जाएं और अपने Premium खाते से साइन इन करें.
  2. जिस वीडियो को डाउनलोड करना है उसके 'वॉच पेज' पर जाएं.
  3. वीडियो के नीचे, डाउनलोड करें पर क्लिक करें.

वीडियो डाउनलोड होने के बाद, इसके नीचे 'डाउनलोड किया गया' आइकॉन नीले रंग का दिखने लगेगा .

अगर वीडियो डाउनलोड करते समय आपके डिवाइस का इंटरनेट कनेक्शन बंद हो जाता है, तो डाउनलोड की प्रोसेस रुक जाएगी. हालांकि, आपका डिवाइस जैसे ही इंटरनेट से दोबारा कनेक्ट होगा, वीडियो अपने-आप वहीं से डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा जहां पर रुका था.

डाउनलोड किए गए वीडियो देखना

कंप्यूटर पर डाउनलोड किए गए वीडियो ढूंढने और देखने के लिए:

  1. youtube.com पर जाएं और अपने Premium खाते से साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, डाउनलोड किए गए वीडियो पर क्लिक करें.

डाउनलोड किए गए वीडियो में से किसी वीडियो को हटाना

डाउनलोड किए गए किसी वीडियो को दो तरीकों से हटाया जा सकता है:

  1. वीडियो प्लेयर के नीचे, डाउनलोड हो गया पर टैप करें.
  2. हटाएं पर क्लिक करें.

या

  1. डाउनलोड किए गए वीडियो पेज पर जाएं.
  2. किसी वीडियो को हटाने के लिए, उसके आगे ज़्यादा '' को चुनें.
  3. डाउनलोड किए गए वीडियो से हटाएं पर क्लिक करें.
  4. "डाउनलोड किए गए वीडियो से हटाएं" के नीचे, हटाएं पर क्लिक करें.

डाउनलोड किए गए सभी वीडियो हटाना

डाउनलोड किए गए सभी वीडियो देखने और उन्हें मिटाने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, डाउनलोड किए गए वीडियो को चुनें.
  2. डाउनलोड किए गए वीडियो की सेटिंग उसके बाद डाउनलोड किए गए सभी वीडियो मिटाएं पर टैप करें.
  3. "डाउनलोड किए गए सभी वीडियो और वीडियो सूचियां मिटाएं?" के नीचे, मिटाएं पर क्लिक करें.

डाउनलोड करने की सेटिंग अपडेट करना

डाउनलोड किए जाने वाले वीडियो की डिफ़ॉल्ट क्वालिटी सेट करने के लिए, सेटिंग उसके बाद डाउनलोड किए गए वीडियो उसके बाद डाउनलोड की क्वालिटी पर जाएं.

बेहतर क्वालिटी वाले वीडियो डाउनलोड करने में ज़्यादा डेटा खर्च हो सकता है. इन्हें 'डाउनलोड किए गए वीडियाे' सेक्शन में दिखने में ज़्यादा समय लग सकता है. इसके अलावा, ये आपके डिवाइस में ज़्यादा जगह भी ले सकते हैं.

वीडियो डाउनलोड करने में हो रही समस्याएं हल करना

  • डाउनलोड किए गए वीडियो, 29 दिनों तक बिना इंटरनेट के चलाए जा सकते हैं. इसके बाद, आपको अपने डिवाइस को इंटरनेट से फिर से कनेक्ट करना होगा. ऐसा करने पर ऐप्लिकेशन, वीडियो में हुए बदलावों या इसकी उपलब्धता के बारे में पता लगाएगा. अगर किसी वीडियो को बिना इंटरनेट के नहीं चलाया जा सकता, तो अगली बार सिंक करने के दौरान उसे आपके डिवाइस से हटा दिया जाएगा.
  • कुछ देशों या इलाकों में वीडियो, 48 घंटों तक बिना इंटरनेट कनेक्शन के देखे जा सकते हैं. वीडियो डाउनलोड करने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपने Premium खाते से साइन इन किया हो. डाउनलोड किए गए वीडियो वाले सेक्शन में जोड़े गए वीडियो, सिर्फ़ उसी खाते से साइन इन करने पर देखे जा सकते हैं जिस खाते से उन्हें सेव किया गया था. टिप्पणी करने और पसंद करने जैसी कुछ सुविधाएं सिर्फ़ तब उपलब्ध होती हैं, जब आपका डिवाइस किसी वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट होता है. YouTube पर बिना इंटरनेट के वीडियो देखने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9652898412649138725
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false