ट्रेंड टैब के ज़रिए यह पता लगाया जा सकता है कि आपके दर्शक YouTube पर क्या खोज रहे हैं. ट्रेंड टैब में मिलने वाली अहम जानकारी से, आपको अपने अगले वीडियो के आइडिया खोजने में मदद मिल सकती है.
ट्रेंड टैब का इस्तेमाल करना
ज़रूरी जानकारी: फ़िलहाल, कुछ अहम जानकारी सिर्फ़ चुनिंदा डिवाइसों, देशों, और भाषाओं में उपलब्ध है. साथ ही, अगर किसी सेक्शन में आपके काम के वीडियो नहीं हैं, तो हो सकता है कि आपको कुछ सेक्शन न दिखें.
Android के लिए YouTube Studio ऐप्लिकेशन
- YouTube Studio ऐप्लिकेशन खोलें.
- सबसे नीचे मौजूद मेन्यू में जाकर, Analytics पर टैप करें.
- ट्रेंड टैब पर टैप करें.
- इसका इस्तेमाल शुरू करने के लिए, ट्रेंडिंग पेज को एक्सप्लोर करें या खोज बार में कोई विषय डालें. खोज के लिए इस्तेमाल हुए किसी शब्द को सेव करने के लिए, सेव करें पर टैप करें.
ट्रेंड टैब को एक्सप्लोर करना
सबसे ज़्यादा खोजी गई क्वेरी
इस कार्ड से पता चलता है कि पिछले 28 दिनों में, आपने खोज के लिए इस्तेमाल हुए कौनसे शब्द सेव किए हैं और दर्शकों ने कौनसे शब्द सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए हैं.
ब्रेकआउट वीडियो
इस कार्ड में, आपके चैनल से मिलते-जुलते अन्य चैनलों के ऐसे वीडियो हाइलाइट किए जाते हैं जिनकी परफ़ॉर्मेंस बहुत अच्छी है. इससे आपको अपने दर्शकों की पसंद के मुताबिक कॉन्टेंट बनाने के लिए नए-नए आइडिया मिल पाते हैं.
हाल ही के वीडियो
इस कार्ड से पता चलता है कि पिछले 28 दिनों में, आपके दर्शकों ने अपनी दिलचस्पी वाले विषयों से जुड़े कौन-कौनसे वीडियो देखे हैं. इनमें, खोज के लिए इस्तेमाल हुए उन शब्दों से मिलते-जुलते वीडियो भी शामिल होते हैं जिन्हें आपने सेव किया है.
शॉर्ट वीडियो के लिए कॉन्टेंट गैप
इस कार्ड से, खोज के लिए इस्तेमाल हुए उन शब्दों की जानकारी मिलती है जिनसे जुड़े शॉर्ट वीडियो पिछले 28 दिनों में, आपके दर्शकों ने देखे. इसमें, खोज के लिए इस्तेमाल हुए वे शब्द भी दिखते हैं जिन्हें आपने सेव किया है.
ट्रेंड टैब पर खोजना
दर्शकों की दिलचस्पी
वीडियो के नए आइडिया खोजते समय, आपको अपने दर्शकों की खोजों और आइडिया में उनकी दिलचस्पी के लेवल का पता चल सकता है. दर्शकों की दिलचस्पी से जुड़ा यह डेटा पिछले 28 दिनों का होता है. इसमें वे वीडियो शामिल होते हैं जिन्हें हर हफ़्ते 1,000 से ज़्यादा बार देखा गया हो. इनमें दिलचस्पी का लेवल, बहुत कम से लेकर बहुत ज़्यादा तक हो सकता है.
YouTube पर देखे गए वीडियो
इस कार्ड से पता चलता है कि YouTube पर दर्शकों ने, किसी विषय से जुड़े कौन-कौनसे वीडियो सबसे ज़्यादा देखे.
YouTube पर सबसे ज़्यादा खोजे गए विषय
इस कार्ड से पता चलता है कि पिछले 28 दिनों में, आपने खोज के लिए इस्तेमाल हुए कौनसे शब्द सेव किए हैं और दर्शकों ने कौनसे शब्द सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए हैं.
कॉन्टेंट गैप देखने के लिए, 'ज़्यादा कॉन्टेंट गैप दिखाएं' को चुनें. इस कार्ड से आपको कॉन्टेंट गैप की जानकारी मिलती है. इससे पता चलता है कि दर्शक कौनसे विषयों के बारे में अच्छी क्वालिटी या ज़्यादा काम के शॉर्ट वीडियो खोज रहे हैं.
कॉन्टेंट गैप के बारे में जानकारी
कॉन्टेंट गैप तब होता है, जब YouTube पर दर्शकों को कुछ खोजने पर अच्छी क्वालिटी वाले या ज़्यादा नतीजे नहीं मिलते हैं. कॉन्टेंट गैप का इस्तेमाल, ऐसा कॉन्टेंट बनाने के लिए किया जा सकता है जो अब तक किसी ने नहीं बनाया है या जिसे बेहतर क्वालिटी में तैयार किया जा सकता है.
कॉन्टेंट गैप तब हो सकता है, जब:
- दर्शकों को अपनी खोजों के लिए कोई नतीजा नहीं मिलता.
- दर्शकों को अपनी खोजों से पूरी तरह मिलता-जुलता कोई कॉन्टेंट नहीं मिलता.
- दर्शकों को अपनी खोजों के हिसाब से वीडियो नहीं मिलते हैं. जैसे, पुराना या हल्की क्वालिटी वाला कॉन्टेंट मिलना.