Google Assistant की मदद से, टीवी पर YouTube को कंट्रोल करना

टीवी पर YouTube देखें और Google Assistant का इस्तेमाल करके, YouTube ऐप्लिकेशन को कंट्रोल करें. अपने Google Nest या Google Home स्पीकर या डिसप्ले को कनेक्ट करने का तरीका जानें.

बोलकर दिए जा सकने वाले सामान्य निर्देश

बोलकर दिए जा सकने वाले कुछ निर्देश नीचे दिए गए हैं. इनका इस्तेमाल करने के लिए, "Hey Google" या “Ok Google” बोलकर, निर्देश देना शुरू करें.

मीडिया चलाने या फिर से शुरू करने के लिए:

  • YouTube चलाओ
  • फिर से चलाओ

मीडिया को रोकने या बंद करने के लिए:

  • रोको
  • बंद करो

मीडिया को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए:

  • 30 सेकंड (या बताए गए समय तक) आगे बढ़ाओ
  • तेज़ी से आगे बढ़ाओ

मीडिया को पीछे ले जाने के लिए:

  • 30 सेकंड (या बताए गए समय तक) पीछे ले जाओ
  • पीछे ले जाओ

अगले मीडिया पर जाने के लिए:

  • अगला चलाओ 

पिछले मीडिया पर जाने के लिए:

  • पिछला चलाओ

मीडिया रीस्टार्ट करने के लिए:

  • रीस्टार्ट करो 

सबटाइटल बंद करने के लिए:

  • सबटाइटल बंद करो

कोई वीडियो पसंद करने के लिए:

  • इस वीडियो को पसंद किया गया के तौर पर मार्क करो

किसी वीडियो को नापसंद करने के लिए:

  • इस वीडियो को नापसंद किया गया के तौर पर मार्क करो

किसी चैनल की सदस्यता लेने के लिए:

  • सदस्यता लो

किसी चैनल की सदस्यता छोड़ने के लिए:

  • सदस्यता छोड़ो

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16327561462811052770
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false