चैनल के लिए दिशा-निर्देश सेट करना

फ़िलहाल, हम चैनल के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने का प्रयोग, कुछ ही क्रिकेटर्स के लिए कर रहे हैं. प्रयोग के बाद हमें जो शिकायतें, राय या सुझाव मिलेंगे उनके आधार पर, हम आने वाले समय में अपने चैनल के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने की सुविधा ज़्यादा से ज़्यादा क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध करवाएंगे.
ध्यान दें: दिशा-निर्देशों को डेस्कटॉप पर नहीं देखा जा सकता. 

चैनल के दिशा-निर्देशों में यह बताया जाता है कि आपको चैनल पर किस तरह की टिप्पणियां चाहिए. 

आपके वीडियो पर या लाइव चैट के दौरान कोई टिप्पणी करने से पहले, दर्शकों को आपके चैनल के दिशा-निर्देश दिखेंगे.

दिशा-निर्देश दिखाने का तरीका:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. कम्यूनिटी उसके बाद चैनल के लिए दिशा-निर्देश चुनें.
  4. वेलकम मैसेज और चैनल का पहला दिशा-निर्देश डालें. ज़्यादा से ज़्यादा तीन दिशा-निर्देश जोड़े जा सकते हैं.
  5. दो और दिशा-निर्देशों को जोड़ने के लिए,  दिशा-निर्देश जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

अपनी पसंद के हिसाब से बनाए गए दिशा-निर्देशों की वजह से, टिप्पणियां या लाइव चैट मैसेज अपने-आप नहीं छिपेंगे या हटेंगे. इसके बजाय, ये दिशा-निर्देश उन टिप्पणियों के लिए मानदंड तय करने में आपकी मदद करेंगे जिन्हें आपने या आपके चैनल मॉडरेटर ने समीक्षा के लिए रोका हुआ हो.

YouTube, उन दिशा-निर्देशों को अपने-आप लागू नहीं करेगा जो आपने अपने चैनल के लिए तैयार किए होंगे. हालांकि, हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देश चैनल पर अपने-आप लागू हो जाएंगे.

चैनल के दिशा-निर्देशों के बारे में ज़्यादा जानें

मुझे अपने वेलकम मैसेज और चैनल के दिशा-निर्देशों में क्या बताना चाहिए?

ऐसा हो सकता है कि पहली बार आपके वीडियो पर टिप्पणी करने वाले या लाइव चैट में शामिल होने वाले दर्शकों को आपके चैनल के बारे में ज़्यादा जानकारी न हो. वेलकम मैसेज में अपने दर्शकों का स्वागत करें और उन्हें चैनल के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहें. कुछ ऐसा लिखें:

“मेरे चैनल में आपका स्वागत है! टिप्पणी करते समय, कृपया मेरे चैनल के दिशा-निर्देशों का पालन करें.”

आपके दिशा-निर्देशों से दर्शकों को यह पता चलता है कि वे आपके चैनल पर किस तरह की टिप्पणियां कर सकते हैं. ऐसे दिशा-निर्देश लिखें जिन्हें पढ़कर पता चल सके कि आपके चैनल पर किस तरह की टिप्पणियां की जा सकती हैं. अच्छे दिशा-निर्देशों के कुछ उदाहरण:

  • सभ्य और सम्मानजनक टिप्पणी करें
  • विषय से जुड़ी टिप्पणी करें
  • बेझिझक सवाल पूछें
  • अपने चैनल का प्रमोशन न करें या स्पैम न भेजें
  • टिप्पणी का जवाब दें, न कि टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर निजी हमले करें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16685378545448800432
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false