ट्रैक को सेव और मैनेज करना

Creator Music की सुविधा, अब अमेरिका में रहने वाले उन क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है जो YouTube Partner Program (YPP) का हिस्सा हैं. फ़िलहाल, यह सुविधा अमेरिका के बाहर रहने वाले क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध नहीं है.
ध्यान दें: इस लेख में बताई गई सुविधाओं को वेब ब्राउज़र पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

Creator Music में अपनी पसंद का ट्रैक मिलने पर, उसे लाइब्रेरी में सेव किया जा सकता है. आपकी लाइब्रेरी पेज पर, आपको ट्रैक की सूची देखने, फ़िल्टर करने, और ट्रैक को क्रम से लगाने का विकल्प मिलता है. इस सूची में वे ट्रैक शामिल होते हैं जिन्हें आपने सेव किया है, डाउनलोड किया है, और जिनका लाइसेंस लिया है.

अपनी लाइब्रेरी में ट्रैक को सेव करना

अपनी लाइब्रेरी में किसी ट्रैक को सेव करने के लिए:

  1. वेब ब्राउज़र से YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, Creator Music को चुनें.
  3. वह ट्रैक ढूंढें जिसे आपको सेव करना है.
  4. ट्रैक पर कर्सर घुमाएं और ट्रैक की किसी सूची या प्लेयर बार से, “ट्रैक को अपनी लाइब्रेरी में जोड़ें”  पर क्लिक करें.

आपकी लाइब्रेरी पेज पर, उन ट्रैक को देखा जा सकता है जिन्हें आपने लाइब्रेरी में जोड़ा है.

अपनी लाइब्रेरी देखना

अपनी लाइब्रेरी में सेव किए गए ट्रैक देखने के लिए:

  1. वेब ब्राउज़र से YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, Creator Music को चुनें.
  3. आपकी लाइब्रेरी पर क्लिक करें.
    • फ़िल्टर करें: सेव किए गए, डाउनलोड किए गए या लाइसेंस मिला हुआ है के हिसाब से ट्रैक को फ़िल्टर करने के लिए, ड्रॉपडाउन पर क्लिक करें.
    • क्रम से लगाएं: जोड़े जाने की तारीख (सबसे नया), ट्रैक का टाइटल (A–Z) या ट्रैक का टाइटल (Z–A) के हिसाब से ट्रैक को क्रम से लगाने के लिए, ड्रॉपडाउन पर क्लिक करें.

अपनी लाइब्रेरी से ट्रैक को हटाना

अपनी लाइब्रेरी से ट्रैक को हटाने के लिए, यहां दिए गए किसी भी तरीके से दिल के आइकॉन  पर क्लिक करें:

  • आपकी लाइब्रेरी पेज से
  • ट्रैक की किसी भी सूची से
  • जब ट्रैक चल रहा हो या रुका हो, तो प्लेयर बार से
क्या आपको ज़्यादा जानकारी चाहिए? Creator Music के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10333481711360979809
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false