Creator Music का इस्तेमाल शुरू करना

Creator Music की सुविधा, अब अमेरिका में रहने वाले उन क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है जो YouTube Partner Program (YPP) का हिस्सा हैं. फ़िलहाल, यह सुविधा अमेरिका के बाहर रहने वाले क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध नहीं है.
ध्यान दें: इस लेख में बताई गई सुविधाओं को वेब ब्राउज़र पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

Creator Music अच्छी क्वालिटी वाले संगीत का कैटलॉग है, जिसमें लगातार ट्रैक जोड़े जा रहे हैं. क्रिएटर्स इस कैटलॉग में मौजूद संगीत को अपने वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे वीडियो से होने वाली कमाई पर कोई असर नहीं पड़ता. कुछ गानों के लिए पहले से लाइसेंस लिया जा सकता है. इससे, वीडियो से होने वाली कमाई क्रिएटर्स के पास ही रहती है. वहीं, अपने वीडियो में, रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले अन्य गाने इस्तेमाल करने पर, वीडियो से मिलने वाले रेवेन्यू को उन गानों से जुड़े अधिकार रखने वाले लोगों या कंपनियों के साथ शेयर करना पड़ सकता है.

Creator Music का इस्तेमाल शुरू करने के लिए, यह वीडियो देखें:

Creator Music

Creator Music खोलना

Creator Music, YouTube Studio में मौजूद होता है. Creator Music खोलने के लिए:

  1. वेब ब्राउज़र से YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, Creator Music को चुनें.

ट्रैक ढूंढना और उन्हें सुनना

इन तरीकों से Creator Music में अपने पसंदीदा ट्रैक ढूंढे जा सकते हैं:

  • होम पेज पर दिखाए गए लोकप्रिय ट्रैक को ब्राउज़ करना
  • शैली और मूड जैसी कैटगरी के हिसाब से ट्रैक ब्राउज़ करना
  • किसी खास ट्रैक या कलाकार को खोजना
  • ऐसे ट्रैक खोजना जिनका लाइसेंस लिया जा सकता है या जो रेवेन्यू के बंटवारे से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं

ब्राउज़ करते समय, गानों का छोटा सा हिस्सा सुना जा सकता है. इससे आपको यह तय करने में मदद मिलती है कि वे आपके वीडियो के लिए सही हैं या नहीं. लाइसेंस वाले ट्रैक में से कुछ की झलक डाउनलोड की जा सकती है. इससे, लाइसेंस लेने से पहले ही यह पता चल जाएगा कि वे आपके वीडियो के हिसाब से सही हैं या नहीं. ध्यान रखें कि जिस ट्रैक को रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले ट्रैक के तौर पर मार्क किया गया है उसे डाउनलोड नहीं किया जा सकता.

किसी ट्रैक के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी की झलक भी देखी जा सकती है, ताकि किसी गाने को वीडियो में इस्तेमाल करने से पहले, आपको यह पता चल सके कि उसका इस्तेमाल कैसे किया जाए. ट्रैक ढूंढने और उन्हें सुनने के बारे में ज़्यादा जानें.

ट्रैक सेव करना और मैनेज करना

पसंद का गाना मिलने पर, उसे अपनी लाइब्रेरी में सेव किया जा सकता है. आपकी लाइब्रेरी पेज पर, आपको ट्रैक की सूची देखने, फ़िल्टर करने, और ट्रैक को क्रम से लगाने का विकल्प मिलता है. इस सूची में वे ट्रैक शामिल होते हैं जिन्हें सेव किया गया है, डाउनलोड किया गया है, और जिनका लाइसेंस लिया गया है. ट्रैक सेव करने और मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

लाइसेंस पाना

आपको जिस ट्रैक को इस्तेमाल करने का लाइसेंस लेना है उसे ढूंढने के बाद, Creator Music से सीधे लाइसेंस लिया जा सकता है. इसके अलावा, ट्रैक का इस्तेमाल करके बनाए गए वीडियो को अपलोड करते समय भी लाइसेंस लिया जा सकता है.

अगर आपने किसी ट्रैक का लाइसेंस लेकर उसे वीडियो में इस्तेमाल किया है, तो वीडियो से कमाई करने की सुविधा पूरी तरह से चालू रहती है. ध्यान दें कि लाइसेंस लेने के लिए उपलब्ध किसी ट्रैक से होने वाले रेवेन्यू का बंटवारा भी किया जा सकता है. ऐसा तब होता है, जब उस ट्रैक का इस्तेमाल ऐसे वीडियो में होता है जो रेवेन्यू के बंटवारे से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करता हो. लाइसेंस लेने के बारे में ज़्यादा जानें.

रेवेन्यू का बंटवारा करना

किसी वीडियो में, रेवेन्यू के बंटवारे की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले ट्रैक का इस्तेमाल करने पर, ट्रैक का अधिकार रखने वाले लोगों या कंपनियों के साथ रेवेन्यू का बंटवारा किया जाता है. ऐसा तब होता है, जब आपका वीडियो रेवेन्यू के बंटवारे से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करता हो. जिन ट्रैक का लाइसेंस लिया जा सकता है उनके मालिकों के साथ भी रेवेन्यू का बंटवारा किया जा सकता है. ऐसा तब होता है, जब आपका वीडियो रेवेन्यू के बंटवारे से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करता हो. इस बारे में ज़्यादा जानें कि रेवेन्यू के बंटवारे की सुविधा कैसे काम करती है.

ज़्यादा जानें

ट्रैक का लाइसेंस लेने से जुड़ी जानकारी, ट्रैक का अधिकार रखने वाले लोगों या कंपनियों के साथ रेवेन्यू के बंटवारे, और Creator Music का इस्तेमाल करने का तरीका जानने के लिए, Creator Music से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1164554723818216318
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false