ट्रैक के लिए लाइसेंस लेना

Creator Music की सुविधा, अब अमेरिका में रहने वाले उन क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है जो YouTube Partner Program (YPP) का हिस्सा हैं. फ़िलहाल, यह सुविधा अमेरिका के बाहर रहने वाले क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध नहीं है.
ध्यान दें: इस लेख में बताई गई सुविधाओं को वेब ब्राउज़र पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

Creator Music की मदद से, कुछ गानों के लिए लाइसेंस लिया जा सकता है. इसका मतलब है कि क्रिएटर्स अब पहले ही पैसे चुकाकर, अपने वीडियो में संगीत का इस्तेमाल कर सकते हैं और वीडियो से मिलने वाला पूरा रेवेन्यू अपने पास रख सकते हैं. हालांकि, कुछ ट्रैक के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता.

लाइसेंस लेने के लिए संगीत ढूंढना

लाइसेंस वाले ट्रैक ढूंढने के लिए:

  1. वेब ब्राउज़र से YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, Creator Music को चुनें.
  3. होम या ब्राउज़ करें पेज में, खोज बार पर जाएं. इसके बाद, जो खोजना है उससे जुड़े शब्द डालें. जैसे, गाने का टाइटल या कलाकार का नाम.
  4. खोज के नतीजों में सबसे ऊपर मौजूद, लाइसेंस उपलब्ध है बॉक्स को चुनें.
ध्यान रखें:
  • होम पेज पर, लाइसेंस वाले लोकप्रिय ट्रैक सेक्शन में लाइसेंस वाले ट्रैक मिल सकते हैं.
  • लाइसेंस वाले ट्रैक के आगे उनकी कीमत दिखती है.
  • अगर आपको किसी ट्रैक का लाइसेंस नहीं खरीदना है, तो उस लाइसेंस वाले ट्रैक के लिए रेवेन्यू का बंटवारा किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि आपका वीडियो रेवेन्यू के बंटवारे की सुविधा के इस्तेमाल से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करता हो.

लाइसेंस पाना

आपको जिस ट्रैक का लाइसेंस लेना है उसे ढूंढने के बाद, इन तरीकों का इस्तेमाल करके लाइसेंस लिया जा सकता है:

  • Creator Music में जाकर
  • वीडियो अपलोड करने के दौरान
  • वीडियो अपलोड करने के बाद
Creator Music में जाकर

Creator Music में जाकर ट्रैक का लाइसेंस लेने के लिए:

  1. वेब ब्राउज़र से YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, Creator Music को चुनें.
  3. उस ट्रैक को ढूंढें जिसके लिए आपको लाइसेंस लेना है.
  4. इसके बाद, "ज़्यादा कार्रवाइयां" '' उसके बाद लाइसेंस खरीदें पर क्लिक करें. 
  5. लाइसेंस की जानकारी देखें.
    • पैसे चुकाकर लिए जाने वाले लाइसेंस के लिए: लाइसेंस खरीदें उसके बाद पेमेंट से जुड़ी जानकारी डालें उसके बाद अभी पेमेंट करें उसके बाद ट्रैक डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
    • बिना शुल्क वाले लाइसेंस के लिए: डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
  6. लाइसेंस का इस्तेमाल करने के लिए, वीडियो अपलोड करने के दौरान उसमें लाइसेंस जोड़ें.
वीडियो अपलोड करने के दौरान

Creator Music से लिए गए ट्रैक का इस्तेमाल करके बने वीडियो को अपलोड करने पर, आपको उस वीडियो में लाइसेंस की जानकारी जोड़नी होगी. अगर आपने अभी तक लाइसेंस नहीं खरीदा है, तो अपलोड करने के दौरान भी इसे खरीदा जा सकता है. वीडियो के एलिमेंट पेज पर जाकर, ये सभी काम किए जा सकते हैं:

  1. वेब ब्राउज़र से वीडियो अपलोड करना शुरू करें.
  2. वीडियो के एलिमेंट पेज पर, संगीत के लाइसेंस जोड़ें सेक्शन में जाकर, जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. अपलोड किए जा रहे वीडियो में इस्तेमाल किए गए ट्रैक को ढूंढें.
    • पहले से खरीदे गए ट्रैक के लिए, खरीदे गए पर क्लिक करें.
    • डाउनलोड किए गए ट्रैक के लिए, डाउनलोड किए गए पर क्लिक करें.
    • अपनी लाइब्रेरी में सेव किए गए ट्रैक के लिए, सेव किए गए पर क्लिक करें.
  4. डाउनलोड किए गए या सेव किए गए ट्रैक के लिए, कीमत पर क्लिक करें. खरीदे गए ट्रैक के लिए, जोड़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, सीधे छठे चरण पर जाएं.
  5. लाइसेंस की जानकारी देखें.
    • पैसे चुकाकर लिए जाने वाले लाइसेंस के लिए: लाइसेंस खरीदें उसके बाद पेमेंट की जानकारी डालें उसके बाद अभी पेमेंट करेंउसके बाद लाइसेंस जोड़ें पर क्लिक करें.
    • बिना शुल्क वाले लाइसेंस के लिए: लाइसेंस जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. वीडियो पर कॉपीराइट की जानकारी वाले पेज पर जाकर, देखें कि आपके वीडियो में लाइसेंस जोड़ा गया है या नहीं.
    • ज़्यादा लाइसेंस जोड़ने के लिए, ऊपर दिए गए दो से पांच तक के चरणों को दोहराएं.
  7. अपलोड की प्रोसेस पूरी करने के लिए, अपलोड वाले सेक्शन पर वापस जाएं पर क्लिक करें.

ध्यान रखें:

  • अगर जांच के दौरान, Creator Music के ट्रैक मिलते हैं, तो जांच करें पेज पर जाकर भी लाइसेंस जोड़ा जा सकता है. जांच करें पेज पर जाकर, लाइसेंस जोड़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, लाइसेंस जोड़ने की प्रोसेस पूरी करें. अगर आपने वीडियो के एलिमेंट में पहले ही लाइसेंस जोड़ दिया है, तो लाइसेंस जांच करें पेज में दिखेगा.
  • अगर किसको दिखे पेज पर आपके वीडियो की निजता सेटिंग, निजी या सबके लिए मौजूद नहीं पर सेट है, तो वीडियो में जोड़े गए किसी भी लाइसेंस को हटाया जा सकता है और उन्हें अन्य वीडियो में जोड़ा जा सकता है. ऐसा आपके वीडियो के ड्राफ़्ट में होने पर भी किया जा सकता है. वीडियो को सार्वजनिक के तौर पर सेट करने के बाद, ऐसा नहीं किया जा सकता. लाइसेंस हटाने का तरीका जानें.
वीडियो अपलोड करने के बाद

वीडियो अपलोड करने के बाद, वीडियो के पब्लिश होने के कुछ समय तक ही ट्रैक के लिए लाइसेंस लिए जा सकते हैं. वीडियो अपलोड करने के बाद लाइसेंस लेने के लिए:

  1. वेब ब्राउज़र से YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, कॉन्टेंट चुनें.
  3. ट्रैक वाला वह वीडियो ढूंढें जिसके लिए आपको लाइसेंस लेना है.
  4. वीडियो के थंबनेल पर क्लिक करें.
  5. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, कॉपीराइट को चुनें.
    • पैसे चुकाकर लिए जाने वाले लाइसेंस के लिए: लाइसेंस खरीदें उसके बाद पेमेंट की जानकारी डालें उसके बाद अभी पेमेंट करें पर क्लिक करें.
    • बिना शुल्क वाले लाइसेंस के लिए: लाइसेंस जोड़ें पर क्लिक करें.
 
सलाह: लाइसेंस के इस्तेमाल के बारे में अहम जानकारी के लिए, ईमेल से भेजी गई रसीद को पढ़ें. Creator Music में जाकर भी लाइसेंस के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी देखी जा सकती है. लाइसेंस के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी के बारे में ज़्यादा जानें.

लाइसेंस को हटाना

अगर किसी वीडियो की निजता सेटिंग को निजी या सबके लिए मौजूद नहीं पर सेट किया जाता है या वीडियो को ड्राफ़्ट में रखा जाता है, तो वीडियो में जोड़े गए किसी भी लाइसेंस को हटाया जा सकता है और उसे दूसरे वीडियो में जोड़ा जा सकता है. वीडियो को सार्वजनिक के तौर पर सेट करने के बाद, ऐसा नहीं किया जा सकता.

लाइसेंस हटाने के लिए:

  1. वेब ब्राउज़र से YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, कॉन्टेंट चुनें.
  3. लाइसेंस वाले उस वीडियो को खोजें जिसके लिए आपको लाइसेंस हटाना है.
  4. पाबंदियां कॉलम में जाकर, लाइसेंस जोड़ा गया पर कर्सर घुमाएं.
  5. समीक्षा करें पर क्लिक करें.
  6. कार्रवाइयां '' उसके बाद लाइसेंस हटाएं पर क्लिक करें.
  7. लाइसेंस हटाएं पर क्लिक करें.
लाइसेंस हटाने के बाद, वीडियो में इस्तेमाल किया गया लाइसेंस वाला ट्रैक कॉपीराइट दावों से सुरक्षित नहीं रहता. वीडियो के जिस कॉन्टेंट पर दावा किया गया है उसे हटाने का तरीका जानें.

ज़्यादा जानकारी 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
525263150991210243
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false