अपने वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाए जाने के ख़िलाफ़ अपील करना

हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों में बताया गया है कि YouTube पर कौनसा कॉन्टेंट दिखाया जा सकता है और कौनसा नहीं. ये सामान्य नियम हैं और हर वीडियो के लिए इनका पालन करना ज़रूरी है. जब वीडियो में इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होता है, तो हम वीडियो हटा देते हैं. कुछ वीडियो हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं करते, लेकिन हो सकता है कि वे 18 साल से कम उम्र के दर्शकों के लिए सही न हों. हम इन वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाते हैं. किसी वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगानी है या नहीं, इसका फ़ैसला करने के लिए हम इन बातों पर गौर करते हैं:

  • हिंसा
  • विचलित कर देने वाली तस्वीरें
  • सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट
  • नग्नता
  • खतरनाक या गैर-कानूनी गतिविधियों को दिखाने वाला वीडियो

उम्र से जुड़ी पाबंदी वाला वीडियो चलने से पहले, स्क्रीन पर एक चेतावनी दिखती है. ऐसे किसी वीडियो को, 18 साल या इससे ज़्यादा उम्र के दर्शक ही देख सकते हैं. दर्शक गलती से ये वीडियो न देख लें, इसलिए इन्हें YouTube के कुछ सेक्शन में नहीं दिखाया जाता. उम्र से जुड़ी पाबंदी वाले वीडियो, तीसरे पक्ष की ज़्यादातर वेबसाइटों पर नहीं देखे जा सकते. ऐसे वीडियो चलाने पर, दर्शकों को YouTube पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है.

अपने वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाए जाने के ख़िलाफ़ अपील करना

अगर आपके वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाई गई है, तो इसके ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है.

Android के लिए YouTube Studio ऐप्लिकेशन

  1. YouTube Studio ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे नीचे दिए गए मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट पर टैप करें.
  3. वह वीडियो चुनें जिस पर पाबंदी लगी है. इसके बाद, पाबंदी पर टैप करें.
  4. समस्याओं की समीक्षा करें पर टैप करें.
  5. उस दावे पर टैप करें जिसके ख़िलाफ़ अपील करनी है.
  6. अपील करने की वजह लिखें और सबमिट करें पर क्लिक करें.

अपने वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाए जाने के ख़िलाफ़ अपील करना

अगर आपके वीडियो पर उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाई गई है, तो इसके ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट पर क्लिक करें.
  3. उस वीडियो पर जाएं जिस पर लगी पाबंदी के ख़िलाफ़ आपको अपील करनी है. 
  4. “पाबंदियां” कॉलम में जाकर, पाबंदी टाइप पर कर्सर ले जाएं. अपील करें पर क्लिक करें. 
  5. अपील करने की वजह लिखें और सबमिट करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: वीडियो पर लगी उम्र से जुड़ी पाबंदी के ख़िलाफ़, सिर्फ़ एक बार अपील की जा सकती है.

अपील सबमिट करने के बाद

YouTube की टीम आपके अनुरोध की समीक्षा करेगी और उसके सही पाए जाने पर आगे कार्रवाई करेगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16130534029505761683
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false