मीडिया किट इस्तेमाल करने का तरीका

मीडिया किट में, चैनल की अलग-अलग मेट्रिक और उसके दर्शकों की बेहतर जानकारी मिलती है. इस किट की मदद से क्रिएटर्स, ब्रैंड डील में खुद को अच्छे तरीके से पेश कर पाते हैं.

अपने चैनल की मीडिया किट देखना

YouTube Studio में जाकर, अपने चैनल की मीडिया किट देखी जा सकती है. इसके लिए:

  1. कंप्यूटर पर, YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कमाई करें पर क्लिक करें.
  3. BrandConnect टैब पर क्लिक करें.
  4. मीडिया किट कार्ड में, मीडिया किट देखें पर क्लिक करें.

दर्शकों और चैनल का डेटा

मीडिया किट में, चैनल की अलग-अलग मेट्रिक और उसके दर्शकों का बेहतर डेटा मिलता है. इस किट में, यहां दिए गए डेटा के अलावा अन्य तरह का डेटा भी हो सकता है:

  • चैनल का बैनर और परिचय
  • जिस कैटगरी में सबसे ज़्यादा दर्शक जुड़े हैं और सबसे ज़्यादा खरीदारी की गई है उनके बारे में जानकारी
  • चैनल के मुख्य आंकड़े और डेमोग्राफ़िक्स (उम्र, लिंग, रेवेन्यू, शिक्षा वगैरह)
  • पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट कैंपेन के वीडियो
  • सबसे ज़्यादा देखे गए वीडियो

दर्शकों की कैटगरी उनकी रुचियों, इंटेंट, और डेमोग्राफ़िक के हिसाब से तय होती है. इनका अनुमान Google लगाता है.

कार्ड को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए:

  1. '' मेन्यू को चुनें.
  2. बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. सबसे ज़्यादा काम की और सबसे लोकप्रिय कैटगरी के मुताबिक क्रम से लगाएं. इसके अलावा, खोज बार का इस्तेमाल करके दर्शकों की अन्य कैटगरी खोजें.
  4. दर्शकों की ज़्यादा से ज़्यादा पांच ऐसी कैटगरी चुनें जो आपके और आपकी ब्रैंड डील के लिए काम की हों.
  5. “सेव करें” पर क्लिक करें.

मीडिया किट रिपोर्ट को अपनी पसंद के मुताबिक बनाना

मीडिया किट रिपोर्ट के कुछ कार्ड में बदलाव किए जा सकते हैं. इससे आपको अपने चैनल की उन खास बातों पर फ़ोकस करने में मदद मिलती है जो कुछ ब्रैंड को पसंद आ सकती हैं.

मीडिया किट रिपोर्ट में, किसी कार्ड को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने के लिए:

  1. '' मेन्यू को चुनें
  2. बदलाव करें पर क्लिक करें.

हर कार्ड में बदलाव नहीं किया जा सकता. अगर किसी कार्ड में बदलाव नहीं किया जा सकता, तो आपके पास रिपोर्ट से उसे हटाने का विकल्प होता है. रिपोर्ट से किसी कार्ड को हटाने के लिए:

  1. '' मेन्यू को चुनें
  2. छिपाएं पर क्लिक करें.

वीडियो वाले किसी कार्ड में बदलाव करते समय, चार वीडियो चुने जा सकते हैं. अलग-अलग कैटगरी वाले कार्ड की पांच कैटगरी चुनी जा सकती हैं.

रिपोर्ट डाउनलोड करना और ब्रैंड के साथ शेयर करना

रिपोर्ट में बदलाव करने के बाद, मीडिया किट की झलक देखी जा सकती है और उसे डाउनलोड भी किया जा सकता है.

मीडिया किट की झलक देखने के लिए: सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, झलक देखें को चुनें.

मीडिया किट डाउनलोड करने के लिए: सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, PDF डाउनलोड करें को चुनें.

यह देख लें कि डेटा को ब्रैंड या PDF पाने वाले किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर करने में आपको कोई परेशानी न हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3636558098289382501
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false