इलाज के बारे में गलत जानकारी देने से रोकने के लिए बनी नीति

YouTube पर ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं है जिसमें किसी बीमारी, किसी बीमारी के इलाज या पदार्थ के बारे में गलत जानकारी दी गई हो. यानी कि कॉन्टेंट में दी गई जानकारी, स्थानीय स्वास्थ्य विभाग (एलएचए) या विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दिशा-निर्देशों से मेल न खाती हो और लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हो. इस नीति के दायरे में ये कैटगरी आती हैं:

  • रोकथाम के बारे में गलत जानकारी 
  • इलाज के बारे में गलत जानकारी 
  • किसी बीमारी की मौजूदगी के बारे में गलत जानकारी

ध्यान दें: इलाज के बारे में गलत जानकारी देने से रोकने के लिए बनी YouTube की नीतियों में बदलाव किए जा सकते हैं. ये बदलाव, स्वास्थ्य विभाग या डब्ल्यूएचओ के दिशा-निर्देशों में होने वाले बदलाव के मुताबिक किए जाते हैं. एलएचए या डब्ल्यूएचओ के नए दिशा-निर्देशों के आधार पर, हमारी नीतियां अपडेट होने में थोड़ा समय लग सकता है. ऐसे में, हो सकता है कि हमारी नीतियों में, किसी बीमारी या पदार्थ के बारे में एलएचए या डब्ल्यूएचओ के सभी दिशा-निर्देश शामिल न हो पाएं.

क्रिएटर के तौर पर आपके लिए इस नीति के क्या मायने हैं

YouTube पर ऐसा कोई भी कॉन्टेंट पोस्ट न करें जिसमें यहां बताई गई कोई भी गलत जानकारी शामिल हो:

रोकथाम के बारे में गलत जानकारी: हम ऐसा कॉन्टेंट दिखाने की अनुमति नहीं देते जिसमें स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों से मेल न खाने वाली जानकारी को बढ़ावा दिया गया हो. यह जानकारी, बीमारी की रोकथाम या उसके ट्रांसमिशन को रोकने के बारे में हो सकती है. इसके अलावा, यह जानकारी मंज़ूरी पा चुके और लगाए जा रहे टीकों के सुरक्षित होने, असरदार होने या उनमें इस्तेमाल किए गए पदार्थों के बारे में भी हो सकती है.

इलाज के बारे में गलत जानकारी: हम ऐसा कॉन्टेंट दिखाने की अनुमति नहीं देते जिसमें किसी बीमारी के इलाज के बारे में दी गई जानकारी, स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों से मेल न खाती हो. ऐसे कॉन्टेंट की भी अनुमति नहीं है जिसमें नुकसान पहुंचाने वाले ऐसे पदार्थों या तरीकों का प्रमोशन किया गया हो जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य विभाग या विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सुरक्षित या असरदार न माना हो या जिन्हें गंभीर नुकसान पहुंचाने वाला माना गया हो.

किसी बीमारी की मौजूदगी के बारे में गलत जानकारी: हम ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं देते जिसमें किसी बीमारी की मौजूदगी से इनकार किया गया हो.

ये नीतियां वीडियो और उनके ब्यौरे, टिप्पणियों, लाइव स्ट्रीम, और YouTube के सभी प्रॉडक्ट और सुविधाओं पर लागू होती हैं. ध्यान दें कि ऊपर दी सूची पूरी नहीं है. इस तरह का और भी कॉन्टेंट हो सकता है. कृपया इस बात का भी ध्यान रखें कि ये नीतियां आपके कॉन्टेंट में दिखाए जाने वाले बाहरी लिंक पर भी लागू होती हैं. साथ ही, क्लिक किए जा सकने वाले यूआरएल और दर्शकों से YouTube से बाहर की साइटों पर जाने के लिए कहना भी इस नीति के दायरे में आता है. दर्शकों को बाहरी साइटों पर भेजने के लिए इस्तेमाल किए गए दूसरे तरीकों पर भी यह नीति लागू होती है.

उदाहरण

यहां ऐसे कॉन्टेंट के उदाहरण दिए गए हैं जिन्हें YouTube पर पोस्ट करने की अनुमति नहीं है. हालांकि, इनके अलावा दूसरे तरह के कॉन्टेंट पर भी पाबंदी लगाई जा सकती है.

रोकथाम के बारे में गलत जानकारी

नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों और तरीकों को रोकथाम के लिए कारगर बताना
  • इन पदार्थों को प्रमोट करना और इलाज के ऐसे तरीकों को बढ़ावा देना जिनसे शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचने या मौत का खतरा हो:
    • मिरकल मिनरल सलूशन (एमएमएस)
    • ब्लैक साव (कैंसर के इलाज का एक तरीका)
    • तारपीन
    • B17/अमिगडलिन/आड़ू या खुबानी के बीज
    • हाई-ग्रेड हाइड्रोजन परॉक्साइड
    • ऑटिज़्म के इलाज के लिए कीलेशन थेरेपी
    • कोलोइडल सिल्वर
    • पेट्रोल, डीज़ल, और केरोसिन
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें COVID-19 की रोकथाम के लिए, आइवरमेक्टीन या हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन के इस्तेमाल का सुझाव दिया गया हो.
बीमारी से बचाव की गारंटी देने वाली गलत जानकारी
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें COVID-19 से बचाव की गारंटी देने का तरीका बताया गया हो. 
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें किसी दवाई या टीके की मदद से, COVID-19 से बचाव की गारंटी दी गई हो.
टीके के बारे में गलत जानकारी
  • ऐसा कॉन्टेंट जो मंज़ूरी पा चुके और लगाए जा रहे टीकों में इस्तेमाल किए गए पदार्थ , इनके सुरक्षित होने और असरदार होने के बारे में, स्वास्थ्य विभाग और विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशों को गलत बताता हो.   
    • टीके कितने सुरक्षित हैं: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें टीके की वजह से कभी-कभार होने वाले खराब असर की स्वास्थ्य विभाग की बात को गलत तरीके से पेश किया गया हो. कॉन्टेंट में कथित तौर पर दावा किया गया हो कि टीकों की वजह से कैंसर या लकवे जैसी बीमारी हो सकती है.
      • उदाहरण:
        • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दावा किया गया हो कि एमएमआर (मीज़ल्स/खसरा, मंप्स, और रूबेला) टीके की वजह से ऑटिज़्म होता है.
        • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दावा किया गया हो कि कोई भी टीका लगवाने से COVID-19 का संक्रमण होता है.
        • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दावा किया गया हो कि टीकाकरण, जनसंख्या को कम करने का एक एजेंडा है.
        • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दावा किया गया हो कि फ़्लू के टीके से, सेहत पर लंबे समय तक खराब असर पड़ सकता है. जैसे, बांझपन या COVID-19 का संक्रमण होना.
        • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दावा किया गया हो कि एचपीवी (ह्यूमन पैपलोमावाइरस) टीके से, सेहत पर लंबे समय तक खराब असर पड़ सकता है, जैसे कि लकवा मारना.
        • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें मंज़ूरी पा चुके COVID-19 के टीके को लेकर दावा किया गया हो कि उसको लगाने से मौत हो जाएगी, बांझपन, गर्भपात, ऑटिज़्म हो जाएगा या अन्य संक्रामक बीमारियां हो जाएंगी.
        • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दावा किया गया हो कि प्राकृतिक रूप से होने वाले संक्रमण से सामूहिक रोग प्रतिरोधक क्षमता (हर्ड इम्यूनिटी) हासिल करना, लोगों का टीकाकरण करने से ज़्यादा सुरक्षित है.
        • ऐसा कॉन्टेंट जो COVID-19 के उन टीकों के इस्तेमाल को बढ़ावा देता हो जिन्हें मंज़ूरी नहीं मिली है या जिन्हें घर में बनाया गया है.
    • टीके कितने असरदार हैं: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दावा किया गया हो कि टीकों से बीमारी का फैलना और उसका संक्रमण कम नहीं किया जा सकता.
      • उदाहरण:
        • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दावा किया गया हो कि टीकों से बीमारी के संक्रमण का खतरा कम नहीं होता.
        • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दावा किया गया हो कि टीकों से बीमारी की गंभीरता कम नहीं होती है. जैसे, अस्पताल में भर्ती होना या मौत.
        • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दावा किया गया हो कि कोई भी टीका COVID-19 से बचाने में पूरी तरह कारगर है.
    • टीकों को बनाने में किन चीज़ों का इस्तेमाल हुआ है: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें टीके बनाने में इस्तेमाल की गई चीज़ों के बारे में गलत जानकारी दी गई हो.
      • उदाहरण:
        • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दावा किया गया हो कि टीके में ऐसे पदार्थ हैं जिनकी जानकारी इसे बनाने वाले सामान की सूची में नहीं दी गई है. जैसे, भ्रूण से लिए गए जैविक पदार्थ (उदाहरण के तौर पर भ्रूण के टिशू, भ्रूण की कोशिकाएं) या जानवरों की चमड़ी और मांस से बने प्रॉडक्ट.
        • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दावा किया गया हो कि टीकों में ऐसे पदार्थ या डिवाइसों का इस्तेमाल किया गया है जो टीका लगवा चुके लोगों को ट्रैक कर सकेगा या उन्हें पहचान सकेगा.
        • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें यह दावा किया गया हो कि टीके से व्यक्ति के जीन पर असर पड़ सकता है.
        • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दावा किया गया हो कि टीका लगवाने से, लोगों के शरीर में चुंबक के गुण आ जाएंगे.

अन्य संसाधन

टीका कितना सुरक्षित और असरदार है, इस बारे में ज़्यादा जानकारी यहां दी गई है.

टीके के बारे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी:

टीके से जुड़ी अन्य जानकारी:

ट्रांसमिशन की जानकारी

  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें COVID-19 के ट्रांसमिशन के बारे में उस जानकारी को बढ़ावा दिया गया हो जो स्थानीय स्वास्थ्य विभाग या विश्व स्वास्थ्य संगठन की जानकारी से मेल न खाती हो.
    • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दावा किया गया हो कि COVID-19, वायरल इंफे़ेक्शन से नहीं होता.
    • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दावा किया गया हो कि COVID-19, 5G नेटवर्क के रेडिएशन से फैलता है.
    • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दावा किया गया हो कि COVID-19, संक्रामक नहीं होता.
    • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दावा किया गया हो कि COVID-19, किसी खास जलवायु या इलाके में नहीं फैल सकता.
    • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दावा किया गया हो कि किसी ग्रुप या व्यक्ति पर वायरस का असर नहीं होता. इसके अलावा, वह ग्रुप या व्यक्ति, वायरस को किसी दूसरे व्यक्ति में नहीं पहुंचा सकता.

इलाज के बारे में गलत जानकारी 

नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों और तरीकों को इलाज के लिए कारगर बताना

  • नीचे बताए गए पदार्थों और इलाज का प्रमोशन करना. इनसे शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचने या मौत का खतरा हो सकता है.
    • मिरकल मिनरल सलूशन (एमएमएस)
    • ब्लैक साव (कैंसर के इलाज का एक तरीका)
    • तारपीन
    • B17/अमिगडलिन/आड़ू या खुबानी के बीज
    • हाई-ग्रेड हाइड्रोजन परॉक्साइड
    • ऑटिज़्म के इलाज के लिए कीलेशन थेरेपी
    • कोलोइडल सिल्वर
    • पेट्रोल, डीज़ल, और केरोसिन
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें कैंसर के इलाज के लिए उन तरीकों के इस्तेमाल का सुझाव दिया गया हो जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य विभाग या विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सुरक्षित या असरदार न माना हो. साथ ही, कैंसर के इलाज में इन तरीकों के नुकसानदेह या बेअसर होने की पुष्टि हो चुकी हो.
    • उदाहरण:
      • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें कैंसर के इलाज के लिए, क्लीनिकल ट्रायल के बाद मंज़ूर किए गए तरीकों के बजाय दूसरे तरीकों को प्रमोट किया गया हो. उदाहरण के लिए:
        • सीज़ियम क्लोराइड (सीज़ियम सॉल्ट)
        • हॉक्सी थेरेपी
        • कॉफ़ी एनेमा
        • गेर्सन थेरेपी
      • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें कैंसर के इलाज के लिए, क्लीनिकल ट्रायल के बाद मंज़ूर किए गए तरीकों के बजाय दूसरे तरीकों के ज़्यादा सुरक्षित या असरदार होने का दावा किया गया हो. उदाहरण के लिए:
        • ऐंटीनियोप्लास्टोन थेरेपी
        • क्वर्सेटिन (इंट्रावेनस इंजेक्शन)
        • मेथाडोन
        • ओवर-द-काउंटर कीलेशन थेरेपी
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें COVID-19 के इलाज के लिए, आइवरमेक्टीन या हाईड्रोक्सीक्लोरोक्विन के इस्तेमाल को प्रमोट किया गया हो.
इलाज की गारंटी देने वाली गलत जानकारी
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें मंज़ूरी पा चुके तरीकों के अलावा, अन्य तरीकों से कैंसर को ठीक करने का दावा किया गया हो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें COVID-19 को ठीक करने का दावा किया गया हो.
नुकसान पहुंचाने वाले अन्य तरीके और पेशेवर तरीके से इलाज न कराने को प्रमोट करना
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दावा किया गया हो कि मंज़ूरी पा चुके इलाज के तरीकों से कैंसर कभी ठीक नहीं होता.
    • उदाहरण:
      • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दावा किया गया हो कि कैंसर के इलाज के लिए मंज़ूरी पा चुके तरीके यानी कीमोथेरेपी या रेडिएशन से कभी फ़ायदा नहीं होता.
      • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें लोगों को कैंसर के लिए मंज़ूरी पा चुके इलाज से बचने की सलाह दी जाती है.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दावा किया गया हो कि वैकल्पिक इलाज के तरीके, कैंसर के लिए मंज़ूर किए गए इलाज के तरीकों से ज़्यादा सुरक्षित या असरदार हैं.
    • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दावा किया गया हो कि कैंसर के इलाज में, कीमोथेरेपी के बजाय जूस पीने से ज़्यादा बेहतर नतीजे मिलते हैं.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें कैंसर के लिए, मंज़ूरी पा चुके इलाज के तरीकों के बजाय दूसरे तरीकों का सुझाव दिया गया हो.
    • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें कैंसर के मंज़ूरी पा चुके इलाज के तरीकों के बजाय, खान-पान का ध्यान रखने और कसरत करने को बढ़ावा दिया गया हो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें COVID-19 से संक्रमित लोगों को डॉक्टर को दिखाने या मेडिकल सलाह लेने से बचने के लिए कहा गया हो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें COVID-19 के इलाज के लिए डॉक्टर से सलाह लेने या अस्पताल जाने के बदले, घरेलू नुस्खे अपनाने, प्रार्थना करने या धार्मिक कर्मकांड को बढ़ावा दिया गया हो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दवाओं और सर्जरी से गर्भपात कराने के बारे में ऐसी जानकारी दी गई हो जो इस बारे में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग या विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा-निर्देशों से मेल न खाती हो:
    • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दावा किया गया हो कि गर्भपात की वजह से स्तन कैंसर होता है.
    • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दावा किया गया हो कि गर्भपात कराने से, आम तौर पर बांझपन या भविष्य में गर्भपात होने का खतरा ज़्यादा होता है.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें स्वास्थ्य विभाग के हिसाब से सुरक्षित माने जाने वाली दवाओं या सर्जरी से गर्भपात कराने के बजाय, किसी और तरीके से गर्भपात कराने को बढ़ावा दिया गया हो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें शिशुओं के लिए, मां के दूध या कमर्शियल फ़ॉर्मूला के विकल्प के तौर पर, किसी और फ़ॉर्मूला वाले दूध का प्रमोशन किया गया हो.

किसी बीमारी की मौजूदगी के बारे में गलत जानकारी  

  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें COVID-19 की मौजूदगी या इससे हुई मौतों से इनकार किया गया हो.
    • उदाहरण:
      • ऐसा वीडियो जिसमें COVID-19 की मौजूदगी से इनकार किया गया हो
      • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें दावा किया गया हो कि लोग COVID-19 की वजह से न तो मरे हैं, न ही बीमार हुए हैं
      • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें किसी देश में COVID-19 से लोगों के संक्रमित होने या मरने की बात को गलत बताया गया हो, जबकि उन देशों के स्थानीय स्वास्थ्य विभाग या डब्ल्यूएचओ ने लोगों के इससे संक्रमित होने या मरने की पुष्टि की हो

शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला से जुड़ा कॉन्टेंट

हम इस पेज पर दी गई, 'गलत जानकारी को रोकने के लिए बनी नीतियों' का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट को पोस्ट करने की अनुमति दे सकते हैं, बशर्ते उसमें अन्य ज़रूरी जानकारी दी गई हो. उस वीडियो, ऑडियो, टाइटल या ब्यौरे में यह जानकारी शामिल होनी चाहिए कि इसका संदर्भ क्या है और इसे दिखाना क्यों ज़रूरी है. हालांकि, यह किसी गलत जानकारी को बढ़ावा देने की मंज़ूरी नहीं है. अन्य ज़रूरी जानकारी में, स्थानीय स्वास्थ्य विभाग या चिकित्सा विशेषज्ञों के अलग-अलग विचार शामिल हो सकते हैं. अपवाद के तौर पर, हम ऐसे कॉन्टेंट को भी अनुमति दे सकते हैं जिसका मकसद, गलत जानकारी को रोकने के लिए बनी हमारी नीतियों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट की निंदा करना, उसका विरोध करना या उस पर व्यंग्य करना हो. अपवाद के तौर पर, हम ऐसे कॉन्टेंट को भी अनुमति दे सकते हैं जिसमें किसी खास मेडिकल स्टडी के नतीजों के बारे में चर्चा की गई हो या एक सार्वजनिक फ़ोरम दिखाया गया हो. जैसे, कोई विरोध या सार्वजनिक सुनवाई. यह अनुमति तब मिलेगी, जब कॉन्टेंट का मकसद, गलत जानकारी रोकने वाली हमारी नीतियों के उल्लंघन को बढ़ावा देना न हो.

YouTube का यह भी मानना है कि लोगों को अपने अनुभव शेयर करने चाहिए. जैसे, टीकाकरण से जुड़े अपने निजी अनुभव. इसका मतलब है कि हम ऐसे कॉन्टेंट को अपवाद के तौर पर अनुमति दे सकते हैं जिनमें क्रिएटर्स, अपने या परिवार के किसी सदस्य के अनुभवों के बारे में बता रहे हों. हम यह जानते हैं कि निजी अनुभवों को शेयर करने और गलत जानकारी को बढ़ावा देने में अंतर होता है. ऐसे में, इस अंतर को बनाए रखने के लिए, कॉन्टेंट या चैनलों से नीति के उल्लंघन के दूसरे मामले सामने पर, हम कॉन्टेंट या चैनलों को हटा देंगे. इसके अलावा, इलाज के बारे में गलत जानकारी देने वाली चीज़ों को बढ़ावा देने पर भी उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.

जब कोई वीडियो इस नीति का उल्लंघन करता है, तो क्या होता है

अगर आपका वीडियो इस नीति का उल्लंघन करता है, तो हम उसे हटा देंगे और इसकी जानकारी देने के लिए आपको एक ईमेल भेजेंगे. अगर हमें लगता है कि आपने जो लिंक पोस्ट किया है वह सुरक्षित नहीं है, तो हम उसे हटा सकते हैं.

अगर आपने हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पहली बार उल्लंघन किया है, तो आपके चैनल के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. आपको बस एक चेतावनी दी जाएगी. अगर ऐसा नहीं है, तो हम आपके चैनल के ख़िलाफ़ आपको एक शिकायत भेज सकते हैं. अगर आपके चैनल को 90 दिनों के अंदर तीन स्ट्राइक मिलती हैं, तो आपका चैनल बंद कर दिया जाएगा. स्ट्राइक के लिए बने हमारे सिस्टम के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए यहां जाएं.

कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों या सेवा की शर्तों का बार-बार उल्लंघन करने पर, हम आपके चैनल या खाते को बंद कर सकते हैं. वहीं, अगर आपके चैनल या खाते के ख़िलाफ़ बुरे बर्ताव से जुड़ा एक भी गंभीर मामला सामने आता है या चैनल बार-बार हमारी किसी नीति का उल्लंघन करता है, तो भी हम यह कदम उठा सकते हैं. चैनल या खाता बंद किए जाने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए यहां जाएं

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1852172787412435684
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false