अगर आपको YouTube पर अपने वीडियो या उससे जुड़े अधिकार मैनेज करने हैं, तो YouTube के कॉपीराइट मैनेजमेंट टूल के बारे में खास जानकारी वाला लेख देखें.
अगर आपको लगता है कि कोई वीडियो आपकी अनुमति के बिना अपलोड किया गया है और वह आपके कॉपीराइट या इससे जुड़े दूसरे अधिकारों का उल्लंघन करता है, तो उसे हटाने के लिए, कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से वीडियो हटाने का अनुरोध सबमिट किया जा सकता है.
अगर वीडियो हटाने का अनुरोध करने के बजाय, आपको यह जानना है कि क्या कॉपीराइट या इससे जुड़े दूसरे अधिकारों का लाइसेंस सीधे YouTube से लिया जा सकता है, तो सबसे आसान तरीका यह है कि आप अपना YouTube चैनल बनाएं और अपना वीडियो खुद अपलोड करें. ज़्यादा जानें और YouTube क्रिएटर के तौर पर मदद पाएं.