भारत में मौजूद चैनल के तौर पर अपने फ़ोन नंबर की पुष्टि करना

“फ़ोन नंबर की पुष्टि की गई” लेबल का क्या मतलब है?

अगर आपको चैनल पेज के “इसके बारे में जानकारी” टैब में, “फ़ोन नंबर की पुष्टि की गई” लेबल दिखता है, तो इसका मतलब है कि चैनल के मालिक ने अपनी मर्ज़ी से फ़ोन नंबर की पुष्टि की है. फ़ोन नंबर की पुष्टि करने पर, सिर्फ़ यह पुष्टि होगी कि फ़ोन नंबर का मालिकाना हक उपयोगकर्ता के पास है. यह लेबल भारत के उन सभी उपयोगकर्ताओं को दिखता है जो YouTube का इस्तेमाल, कंप्यूटर, मोबाइल डिवाइस या YouTube ऐप्लिकेशन पर करते हैं.

हमारे पास यह लेबल क्यों है?

हमने यह लेबल, सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशा-निर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 (“आईटी नियम”) का पालन करने के लिए जोड़ा है. 

अगर भारत में मौजूद चैनल के तौर पर आपको बीच के लेवल पर मिलने वाली सुविधाओं का ऐक्सेस चाहिए, तो आपको फ़ोन नंबर से अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी:

“फ़ोन नंबर की पुष्टि की गई” लेबल कैसे मिल सकता है?

भारत में मौजूद चैनल के तौर पर, अपनी मर्ज़ी से “फ़ोन नंबर की पुष्टि की गई” लेबल पाने के लिए, आपको फ़ोन नंबर की मदद से अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी:

  1. कंप्यूटर पर, YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. सेटिंग  पर क्लिक करें.
  3. चैनल पर क्लिक करें.
  4. सुविधा के लिए ज़रूरी शर्तें उसके बाद बीच के लेवल पर मिलने वाली सुविधाएं उसके बाद फ़ोन नंबर की पुष्टि करें पर क्लिक करें.

आपसे फ़ोन नंबर डालने के लिए कहा जाएगा. हम उस फ़ोन नंबर पर मैसेज (एसएमएस) या वॉइस कॉल करके, पुष्टि करने के लिए एक कोड भेजेंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4576253467222302269
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false