दावों को मैन्युअल समीक्षा के लिए भेजना

इस लेख में बताई गई सुविधाएं सिर्फ़ 'YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर' के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं. YouTube की सामान्य नीतियों के बारे में, यहां ज़्यादा जानें.

Content ID की मदद से, उपयोगकर्ता के अपलोड किए गए वीडियो पर अपने-आप दावा किया जाता है और इस कार्रवाई में कोई व्यक्ति शामिल नहीं होता. हालांकि, दावे की प्रक्रिया शुरू होने से पहले, आप उस दावे की मैन्युअल रूप से समीक्षा करने का विकल्प चुन सकते हैं.

मैन्युअल समीक्षा के लिए भेजने का विकल्प चुनना

मैन्युअल रूप से समीक्षा करने के लिए, ऐसी नीति बनाएं जिसमें वे नियम और शर्तें दी गई हों जिनके तहत आप किसी दावे को मैन्युअल समीक्षा के लिए भेजना चाहते हैं.

उदाहरण के लिए, आप उन वीडियो पर अपने दावे की पुष्टि करना चाहेंगे जिनके 50% से कम हिस्से को, Content ID ने आपकी एसेट से मिलता-जुलता बताया है. नीति बनाने के बाद, ये कार्रवाइयां होती हैं:

नियम शर्त
वीडियो से कमाई करें अगर किसी वीडियो का 50% से ज़्यादा हिस्सा, मेरी एसेट से मिलता-जुलता है
वीडियो से कमाई करें; मैन्युअल समीक्षा के लिए भेजें अगर किसी वीडियो का 50% से कम हिस्सा, मेरी एसेट से मिलता-जुलता है

 

उदाहरण के तौर पर, ऊपर दी गई नीति को सेट अप करने का तरीका:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, नीतियां  चुनें.
  3. नई नीति जोड़ें पर क्लिक करें
  4. नीति का नाम और नीति का ब्यौरा डालें.
  5. नियम जोड़ें उसके बाद कमाई करें पर क्लिक करें.
  6. शर्त जोड़ें उसके बाद उपयोगकर्ता के वीडियो में इतना हिस्सा मिलता-जुलता है पर क्लिक करें.
  7. उपयोगकर्ता के वीडियो में इतना हिस्सा मिलता-जुलता है के आगे, प्रतिशत (%) और उससे ज़्यादा चुनें. टेक्स्ट बॉक्स में, 50 लिखें.
  8. नियम जोड़ें उसके बाद मैन्युअल समीक्षा के लिए भेजें पर क्लिक करें. कार्रवाई को कमाई करें पर सेट करें.
    • ध्यान दें: आप नियम जोड़ें उसके बाद कमाई करें पर भी क्लिक कर सकते हैं. फिर मैन्युअल समीक्षा के लिए भेजें के आगे बने बॉक्स पर क्लिक करके सही का निशान लगाएं.
  9. शर्त जोड़ें उसके बाद उपयोगकर्ता के वीडियो में इतना हिस्सा मिलता-जुलता है पर क्लिक करें.
  10. उपयोगकर्ता के वीडियो में इतना हिस्सा मिलता-जुलता है के आगे, प्रतिशत (%) और उससे कम को चुनें. टेक्स्ट बॉक्स में, 50 लिखें.
  11. सेव करें पर क्लिक करें.

दावों की मैन्युअल रूप से समीक्षा करना

जब Content ID किसी मिलते-जुलते वीडियो की पहचान करता है, तो दावा किए गए वीडियो पर, मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति लागू की जाती है. अगर मिलते-जुलते वीडियो की नीति में, "मैन्युअल समीक्षा के लिए भेजें" विकल्प को चुना गया है, तो उस वीडियो पर दावा किया जा सकता है. इसका मतलब है कि दावा किया जा सकता है, लेकिन दावे की मैन्युअल रूप से समीक्षा होने तक आगे की कार्रवाई नहीं होगी.

जब आप वीडियो को संभावित दावों के मुताबिक फ़िल्टर करते हैं, तो आपके कॉन्टेंट मैनेजर में समस्याएं पेज पर संभावित दावे दिखेंगे. आप संभावित दावे > समीक्षा के लिए भेजे गए को चुनकर, मैन्युअल रूप से समीक्षा के लिए भेजे गए संभावित दावों को देख सकते हैं. संभावित दावों की समीक्षा करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4783970083224072496
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false