पहले से जुड़े चैनलों को हटाना

जब आप पहले से जुड़े किसी चैनल को हटाते हैं, तो उस चैनल और आपके कॉन्टेंट मैनेजर के बीच कोई लिंक नहीं रह जाता. इसके बाद आप ये नहीं कर सकते:
  • आप चैनल पर वीडियो से होने वाली कमाई को कंट्रोल नहीं कर सकते 
  • चैनल पर वीडियो के दावे नहीं कर सकते
  • यह सेट नहीं किया जा सकेगा कि चैनल का मालिक वीडियो पर दावा या उससे कमाई कर पाएगा या नहीं, क्योंकि वीडियो पर दावा करने का अधिकार डिफ़ॉल्ट रूप से कॉन्टेंट मैनेजर के पास ही होता है
  • उस चैनल की कमाई और उसकी परफ़ॉर्मेंस के डेटा का इतिहास नहीं देखा जा सकेगा

चैनल को अनलिंक करने की रणनीति बनाना

चैनल को अनलिंक करने के नतीजे अलग-अलग होंगे. यह इस बात से तय होता है कि किसी चैनल को अनलिंक करने से पहले, आपने अलग-अलग एसेट में बदलाव किया है या नहीं. अनलिंक करने के नतीजे अपने हिसाब से पाने के लिए, यहां दिए गए तरीके अपनाएं:

इस तरह अनलिंक करना कि सभी दावे वापस हो जाएं

चैनल को अनलिंक किए जाने से पहले, अगर अलग-अलग एसेट से मालिकाना हक को हटा दिया जाता है, तो उस चैनल पर अपलोड किए गए उपयोगकर्ता के बनाए गए वीडियो और चैनल की ओर से अपलोड किए गए वीडियो पर किए गए दावे खत्म हो जाएंगे. 

इस तरह अनलिंक करना कि आपके वीडियो पर किए गए दावे वापस हो जाएं

अगर अलग-अलग एसेट के मालिकाना हक में बदलाव किए बिना किसी चैनल को अनलिंक किया जाता है, तो उपयोगकर्ता के बनाए गए वीडियो पर किए गए दावे चालू रहेंगे. हालांकि, ऐसी एसेट से जुड़ी पहचान फ़ाइल को बंद कर दिया जाएगा. ऐसे चैनल पर अपलोड हुए वीडियो पर किए गए उन सभी दावों को वापस ले लिया जाएगा जिन्हें आपने अलग किया है.

इस तरह अनलिंक करना कि दावे चालू रहें

यह विकल्प सिर्फ़ तब उपलब्ध होता है, जब चैनल को नए कॉन्टेंट मैनेजर पर ले जाया जा रहा हो. अगर चैनल को अनलिंक करने से पहले, उसके एसेट का मालिकाना हक ट्रांसफ़र कर दिया जाता है, तो सभी दावे चालू रहेंगे.

अपने कॉन्टेंट मैनेजर से किसी चैनल को हटाना

ध्यान दें: अपने खाते से किसी चैनल को हटाने पर, वह YouTube से नहीं हटता. इसके अलावा, चैनल का कोई कॉन्टेंट भी नहीं मिटता. आपके पार्टनर के अपलोड किए गए दावे वापस ले लिए जाएंगे. हालांकि, इससे यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट पर किए गए दावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अगर आपको कोई दावा वापस लेना है, तो चैनल को अनलिंक करने से पहले वह दावा वापस ले लें.

अपने कॉन्टेंट मैनेजर में पहले से जुड़े चैनल को अनलिंक करने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू से, चैनल  चुनें.
  3. आप जिस चैनल को हटाना चाहते हैं उसके बगल में दिए गए बॉक्स को चुनें.
  4. अलग करें उसके बाद पुष्टि करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6048673298974513892
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false